Online Birth Certificate बनाने के लिए डॉक्यूमेंट तथा सरल प्रक्रिया

हमारी पहचान के लिए बहुत से महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र होते है उनमें से एक जो है वो बर्थ सर्टिफिकेट, यह एक बहुत ज़रुरी दस्तावेज़ मे से एक है जिसकी हर जगह आवश्यकता होती है। जैसे, Passport, Driving Licence, etc. लेकिन अगर आपका जन्म प्रमाण पत्र खो गया है या आपको अपने बच्चे का Birth Certificate Banana Hai तो आज की पोस्ट “बर्थ सर्टिफिकेट कैसे बनाएं” में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले है।

कुछ अवसर पर कुछ कारणवश हमे जन्म प्रमाणपत्र हासिल करने में परेशानी प्राप्त होती है जैसे कि बच्चे का जन्म घर पर होना या अस्पताल ना पहोंच पाने की स्थिति में. परंतु बच्चे का पहला प्रमाणपत्र होने की स्थिति में दूसरे जरूरी प्रमाणपत्र बनाने के लिए जन्म प्रमाणपत्र ( Birth Certificate ) का होना अति आवश्यक होता है। इसलिए हमें जन्म प्रमाणपत्र ( Birth Certificate ) चाहिये ही चाहिये। तो इस पोस्ट द्वारा, इसकी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे तो आइए जाने How To Make online birth certificate in hindi. इससे पहले की हम जाने की Janam Praman Patrata Online Kaise Banaye और जन्म प्रमाणपत्र बनवाने की पूरी प्रक्रिया क्या है पहले ये जानते है कि ये Birth Certificate kya hai?.

अनुक्रम

Birth Certificate kya Hai?

Birth-cirtificate-online

जन्म प्रमाणपत्र जिसे Birthday Certificate भी कहा जाता है यह प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति की जन्म दिनांक (Date Of Birth), आयु और जन्म के स्थान की पहचान का प्रमाण होता है। इसके द्वारा आप बहुत सी सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

ये बच्चे के लिए बहुत ही अहम प्रमाणपत्र माना जाता है। वैसे यह प्रमाणपत्र जन्म के साथ किसी भी अस्पताल चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट आपको कुछ प्रक्रिया के बाद आपको नगर पालिका या नगर निगम द्वारा प्राप्त हो जाता है ऐसी व्यवस्था बनाई गई है।

इसी जन्म प्रमाणपत्र पत्र के सहारे बच्चे का स्कूल में एडमिशन होता है, राशनकार्ड में नाम शामिल होता है तथा बच्चे का आधारकार्ड बनवाया जा सकता है। इस प्रमाणपत्र में बच्चे की जन्मतिथि, नाम, माता और पिता का नाम शामिल होता है।

जरुरी दस्तावेज़ Birth Certificate बनवाने के लिये 

Online Birth Certificate बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज ( Documents ) की जरूरत रहती है। इस प्रक्रिया में आपको इन दस्तावेजो को आपके साथ मे रखना होगा। आइये जाने क्या है वह दस्तावेज।

Birth Certificate Banane Ke Liye Jaruri Documents .

  • बच्चे के माता-पिता का पहचान प्रमाण पत्र
  • बच्चे के माता-पिता के विवाह का प्रमाण पत्र
  • बच्चे का जन्म स्थान प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का पहचान प्रमाण पत्र
  • बच्चे के जन्म की तारीख और नाम

जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? How To Apply Birth certificate Online

जैसे हम कोई भी आवेदन करने के लिए अपना नाम , जाति, पता देते है वैसे ही इसमें भी आपको ऑनलाइन अपनी जानकारी देनी होती है आइये जाने Birth Certificate बनवाने की पूरी प्रक्रिया क्या है ?। इस पूरी प्रक्रिया को हम कुछ Step by Step से समझेंगे जिससे आप आसानी से समझ सके।

  • Step 1: Birth Certificate बनाने के लिए आपको भारत सरकार की official website पर विजिट करना होगा जिसकी लिंक http://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/login हैं।
  • Step 2 : यहाँ पर आपको सबसे पहले एक एकाउंट बनाना होता है इसके लिए आपको General Public Signup पर क्लिक करना होगा।

birth-registration

  • Step 3 : क्लिक करने पर नया पेज open होगा जिसमे आपको कुछ जानकारी देनी होगी जैसे कि user name, email, बच्चे की जन्मतिथि, आपका लोकेशन, नीचे की तरफ Captcha होगा जो आपको सही से डालना है और Register पर क्लिक करना है।
  • Step 4 : Register पर क्लिक करने के बाद आपको आपका यह Account Activate करना होगा, जिसके लिए आपको दिए गए ईमेल पर एक मेल आएगा जिसमे आपका Login Id होगा और उसके नीचे एक लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • Step 5 : एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपसे Login Id जो मेल द्वारा प्राप्त हुई है तथा दो बार पासवर्ड पूछा जाएगा। नीचे कैप्चा होगा इसको इसकी जगह पर भरे और Submit पर क्लिक करे।

NOTEआपका पासवर्ड ऐसा बनाये जिसमे शब्द कोई ,कैरेक्टर तथा अंक शामिल हो।

  • Step 6 : Submit पर क्लिक करते ही आपका यह एकाउंट एक्टिव हो जाएगा और अब आप अपना Login ID और Password के साथ लॉगिन कर सकते हैं।

एक बार आपका एकाउंट बन जाने पर आप Online Birth certificate आसानी से बना सकते हैं। आइये अब ये जाने की एकाउंट बनाने के बाद जन्म प्रमाणपत्र बनाने के पूरी प्रक्रिया क्या है ?

Online Birthday Certificate कैसे बनाये ?

  • Step 1: आपके Login Id और Password के साथ Login करना होगा।
  • Step 2: Login करने पर एक पेज ओपन होगा उसके ऊपर की तरफ Birth लिखा हुआ होगा उसपर जाने पर तीन विकल्प आपको दिखाई देंगे जिसमे से पहले विकल्प Add Birth Registration पर क्लिक करना है।
  • Step3: Add Birth Registration पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे एक फॉर्म होगा आपको यह अच्छे से भरना है। आइये जाने कैसे भरे।

1.  अपनी भाषा का चुनाव, आप प्राइमरी और सेकंडरी भाषा चुन सकते है।
2. फॉर्म नम्बर हो तो डाले, अन्यथा रहने दे।
3. वह दिनांक चुने जिस दिन आप फॉर्म भर रहे है।
4. बच्चे की जन्म तिथि डाले
5. बच्चे का लिंग का चुनाव करे
6. नीचे की तरफ बच्चे का नाम डाले.

NOTEअच्छा होगा कि बच्चे का नाम ही डाले क्योंकि नाम का चुनाव करने के बाद आपको वापस Birth सर्टिफिकेट में सुधार करना पड़ेगा, हालांकि आप उसे खाली भी छोड़ सकते है।

7. बच्चे के पिता का नाम डाले
8. बच्चे की जाति डाले
9. नीचे की तरफ विकल्प द्वारा पूछा जाएगा कि बच्चे का जन्म कहाँ हुआ है। House ही लिखे.
10. घर का पूरा पता डालिये
11. बच्चे के पिता की पूरी जानकारी जैसे कि पूरा नाम, आधार कार्ड नम्बर, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर डाले.
12. बच्चे की माता की पूरी जानकारी जैसे कि पूरा नाम, आधार कार्ड नम्बर, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर डाले.
<13. नीचे की तरफ बच्चे का जन्म स्थान की पूरी जानकारी दे चयन भी करे कि यह पता देश का है या वदेश का।
14. आपका पूरा पता डाले अगर ऊपर का ही पता है तो टिक मार्क करे और अगर अलग अलग है तो पूरी जानकारी दे।
<15. नीचे की तरफ फॉर्म भरनेवाले की जानकारी दें और Save पर क्लिक करे।

  • Step 4: Save पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा उसमे कुछ जानकारियां देनी होगी जैसे कि
  1. आपका राज्य
  2. आपका जिला
  3. आपका शहर, गाँव या कस्बा
  4. आपकी राष्ट्रीयता
  5. पिता की पढ़ाई की जानकारी
  6. पिता का रोजगार
  7. नीचे माता की जानकारी
  8. अब नीचे कुछ जानकारियां है जो आप नही भी दे तो भी चलेगा जैसे कि
  9. माता की शादी के समय उम्र
  10. माता की बच्चा होने की उम्र
  11. माता के कितने बच्चे है
  12. नीचे आपको चयन करना है कि किसकी देखरेख में बच्चा पैदा हुआ है।
  13. डिलेवरी का प्रकार का चयन
  14. बच्चा पैदा होते समय बच्चे का वजन
  15. बच्चा पैदा होने के महीने
  16. पिता का कोई भी ID Uplode करे
  17. Save पर क्लिक करे।
  • Step 5 : Save पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपने भरी हुई पूरी जानकारी देख सकते हो। कोई गलती होने पर नीचे की तरफ Edit का विकल्प होगा जिससे आप गलती सुधार सकते हो। सही होने पर Submit पर क्लिक करे।
  • Step 6 : Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने फॉर्म को डाऊनलोड करने का विकल्प ओपन होगा इसको आप डाऊनलोड करले।

NOTE –  डाउनलोड किये गए फॉर्म पर एक रेफरेंस नंबर होगा जोकि ऊपर की तरफ होगा जो आपको Status Check करने के लिए काम आएगा।

  • Step 7 :  डाऊनलोड किये फॉर्म को अपने रजिस्ट्रार में जमा करवाये। फॉर्म के सबसे नीचे आपको आपके रजिस्ट्रार का पता भी दिया होगा।

इतना करने पर आपको जल्द ही बच्चे का Birth Certificate मिल जाएगा। अगर आप अपने Application की स्थिति जानना चाहते है तो भी आप इसी वेबसाइट पर चेक कर सकते हो।

Birth Application Status कैसे चेक करें?

  • Step 1: इसके लिए आपको अपने Login User Id और Password से लॉगिन करे
  • Step 2:  Birth पर क्लिक करे
  • Step 3:  Application Under Submission पर क्लिक करे

बस आप अपना एप्पलीकेशन स्टेटस देख सकेगे।

कुछ ही दिनों में आपको बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र मिल जाएगा। इस जन्म प्रमाणपत्र का आवेदन अगर आप जल्द ही करते हो तो बिलकुल मुफ्त में कर सकते हो परन्तु अगर आप इस आवेदन को एक या दो महीना लेट करते हैं तो आपको कुछ लेट फीस चुकानी होती है।

अगर आप यह आवेदन 1 साल या इससे से ज्यादा समय बाद करते हो तो फीस के साथ साथ एक एफिडेविट की भी जरूरत होती है।

आप इस प्रकार Online Birth Certificate के लिए आसानी से घरबैठे ही आवेदन कर सकते हो और आसानी से पा सकते है। आशा करते है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके काम जरूर आएगी। ऐसी ही जानकारी को जानने के लिए Today My India पर विजिट करते रहे।

Birth Certificate हिन्दी मे…

मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है की मैं हमेशा अपने सभी दोस्तो की हर तरह से हेल्प करूँ,यदि आप लोगों को “Birth Certificate क्या हैं Online Birth Certificate कैसे बनाये” इसमे किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा.

आपको यह Post कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए,
कृपया इस पोस्ट को  Social Networks जैसे कि WhatsApp Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।