इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हे की आय प्रमाण पत्र क्या होता है आय प्रमाण पत्र (Income certificate) के फायदे क्या है और आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये आज हम इस पोस्ट में आय प्रमाण पत्र से जुडी सभी जानकारी हम देने वाले है
आय प्रमाण पत्र(Income certificate) एक ऐसा प्रमाण पत्र होता है जिससे सरकार द्वारा बनायीं गयी लाभकारी योजनाओ के लाभ आप उठा सकते है, यानि की सरकार द्वारा बनायीं गयी लाभकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए ये एक बेहद जरुरी पत्र है जिसमे आपकी सालाना आय Income का विवरण दिया गया होता हे. इस प्रमाण पत्र में आपकी और आपके परिवार की साल की आय ( Income ) को प्रमाणित होती है और एक साल तक वैध होता हे, ये प्रमाण पत्र अप्रैल से मार्च तक बनाया जाता है,
यह प्रमाण पत्र उस व्यक्ति को दिया जाता है जो एस.सी., एस.टी. और ओ.बी.सी. जाति से संबंधित हो। इसका इस्तेमाल सभी नागरिकों को प्रवेश, छात्रवृत्ति और नौकरी से संबंधित सेवाओं जैसे लाभ के लिए किया जाता है। उपयोगकर्ता नागरिक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं द्वारा प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर नागरिक प्रमाण पत्र सत्यापित करने चाहता है तो वे ऑनलाइन और राजस्व परिषद की वेबसाइट पर प्रमाण पत्र की पुष्टि कर सकते हैं।दोनों सत्यापन सेवाओं के लिए उपयोगी हैं|
आय प्रमाण पत्र को तहसीलदार द्वारा प्रमाणित किया जाता है.परन्तु कुछ राज्यों में डिस्ट्रीट मजिस्ट्रेट,कलेक्टर,रेवेन्यू सर्किल ऑफिसर, या सब डिवीजन मेजिस्ट्रेट इन सभी ऑफिसर को Income certificate पत्र को अनुप्रमाणित कर सकते है। आपको बतादे की किसी किसी राज्य में आय प्रमाण पत्र को EWS certificate ( conomically Weak Section Certificate) से भी पहचाना जाता है।
अगर आप इंटरनेट यूजर हैं तो आपको आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र, खतौनी की नकल के लिए लोकवाणी केंद्र या जन सुविधा केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आवेदन के बाद ये प्रमाणपत्र अब आप इंटरनेट से घर पर ही निकाल सकेंगे। इतना ही नहीं जन्म-मृत्यु का पंजीकरण और प्रमाणपत्र भी घर बैठे ही मिल जाएगा। यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। प्रमाणपत्र आप घर पर ही इंटरनेट पर डाउनलोड कर सकें
U.P के लिये इस वेबसाइट पर क्लिक करें https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/
आय प्रमाण पत्र के फायदे क्या है (Income certificate)
आय प्रमाण पत्र (Income certificate) के बहुत से फायदे है Income certificate द्वारा हम राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकते है आपको कुछ जरुरी फायदे नीचे बताये गए है।
नंबर 1 : आय प्रमाण पत्र से कॉलेज या स्कूल में EBC scheme का लाभ आसानी से ले सकते है।
नंबर 2 : कई कॉलेज या यूनिवर्सिटी में Income certificate पत्र दिखाने के बाद स्कालरशिप का लाभ भी मिल सकता है।
नंबर 3 : आय प्रमाण पत्र के होने से Domecile Certificate और Ration card, आदि प्रमाण पत्र को आसानी से बनवाया जा सकता है (Domecile Certificate और Ration card, आदि प्रमाण पत्र बनवाने के लिए Income certificate होना अनिवार्य होता है)
नंबर 4 : सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में कम आय वाले लोगो के लिए सरकार की तरफ से योजना के तहत कम कीमत में operation , इलाज या free दवा पानी जैसी योजना होती है. जिसके लिए Income certificate होना अनिवार्य होता है।
नंबर 5 : सरकार द्वारा नयी योजना जिसका नाम है “प्रधान मंत्री आवास योजना” इस योजना का लाभ उठाने के लिए भी आपके पास Income certificate होना जरुरी है।
दोस्तों अभी तक आपने जाना की आय प्रमाण पत्र क्या होता है ? और आय प्रमाण पत्र के फायदे के बारे में अब हम आपको आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने की पूरी प्रोसेस बताएँगे।
आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने की पूरी प्रोसेस क्य है
वैसे तो आपको आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसीलदार कचेरी के चक्कर काटने पड़ सकते है. पर आप आय प्रमाण पत्र आप ऑनलाइन भी बना सकते है इससे आपको लम्बी कतार में खड़े रहने की जरुरत नहीं पड़ेगी, और आपके समय के बचाव के साथ घरबैठे आय प्रमाण पत्र बना सकते है।
आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने के लिए आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज होना जरुरी है तो चलिए जानते है की वह जरुरी दस्तावेज क्या है ?
पहचान प्रमाण के लिए इनमे से एक दस्तावेज
पते के सबूत के तौर पे इनमे से कोई भी एक दस्तावेज
पानी का बिल (Water Bill)
राशन कार्ड (Ration Card)
आधार कार्ड (Aadhaar Card)
वोटर आई डी कार्ड(Voter ID Card)
टेलीफोन बिल (Telephone Bill)
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
बिजली का बिल (Electricity Bill)
संपत्ति की कर रसीद(Property Tax Receipt)
किराया रसीद (Extracts of 7/12 and 8 A/ Rent Receipt)