How To Link Aadhar Card With Driving License हिंदी में।

How To Link Aadhar Card With Driving License Hindi Me:   आपको बता दे की सरकार अब जल्द ही Driving license को Aadhar card से जोड़ने को अनिवार्य करने वाली है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है की अगर कोई दुर्घटना होती हे तो कसूरवार हमेशा मौके से भाग जाता हे और बच जाता हे।, अगर Driving license को आधार से जोड़े तो जोड़ने के बाद ऐसा नहीं होगा।

अब सभी के मन में ये बात चलती है की Aadhar card को Driving license से लिंक कैसे कराये? उसके लिये किसके पास जाये, आज हम आपको इसके विषय में बताने वाले हे। तोोचलिये जान लेते हैै

जाने: आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये ये है पूरा प्रोसेस।

Aadhar Card Se Driving Licence Link Kaise Kare ( How To Link Aadhar Card With Driving License हिंदी में।)

  1. आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट  sarathi.parivahan.gov.पर जाना होगा।
  2. अब आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना हे।
  3. अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी उसमें आपको दाहिनी ओर दिख रहे मीनू बार में Apply Online पर क्लिक करे। license
  4. फिर Services on Driving Licence (Renewal/Duplicate/Aedl/Others) के विकल्प पर क्लिक करे।
  5. फिर आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जहा आपसे फिर आपका राज्य पूछा जाएगा।license
  6. इसके बाद आपको अपने लाइसेंस वाले राज्य को सेलेक्ट करना हे।
  7. फिर इसके बाद Countinue के बटन पर क्लिक करना हे और अपने आधार कार्ड से संबंधित जानकारी देनी होगी ।license
  8. उसके बाद आपको दिए गए Proced  बटन पर क्लिक करना होगा।
  9. इतना करते ही आपके सामने आपके Driving license की पूरी जानकारी मिलेगी , नीचे की ओर मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का विक्लप आपको मिलेगा।
  10. फिर इसके बाद आधार नंबर डालें और मोबाइल पर आए ओटीपी को डालकर आप अपने Driving license को अपडेट कर सकते हैं।

आपको बता दे की सरकार ने अभी तक आधार कार्ड को Driving license से लिंक कराना अभी तक अनिवार्य नहीं किया है परन्तु अगर सरकार ऐसा करती तो आप इस हे तो आप इस तरीके से अपने Driving license को Aadhar card से लिंक कर सकते हे।

ऐसी ही जानकारी  हमारी वेबसाइट आप तक हमेशा पहुचायेगी। धन्यवाद।