Google Find My Device App क्या है? Chori Hua Mobile Kaise Track Kare? Full Details.

    क्या आप जानना चाहते है कि Google Find My Device App Kya Hai?, Khoya Hua Mobile Kaise Pata Kare?, या यूं कहे कि Chori Hua Mobile Kaise Track Kare? , Mobile Location Kaise Pata Kare?, तो इस पोस्ट में आप आसान भाषा मे समझ जाओगे की how to track mobile location in Hindi.

    आज के दौर में Mobile हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। मोबाइल के बिना एक मिनिट भी हम रह नही सकते क्योंकि यह सारे काम आपको चुटकियो में कर के दे देता है। अगर गलती से भी हमारा मोबाइल कही पर रख दिया जाये और हम भूल जाये तो हम इतने बेचैन हो जाते ही कि पूछो ही मत। हम पूरा घर ऊपर नीचे कर देते है पर इतना करने पर भी मोबाइल मिलना मुश्किल हो जाता है।

    परंतु अगर आप Google Find My Device App के बारे में जानते हो तो आपका यह काम बहुत ही आसानी से हो जाता है। सिर्फ गुम हुआ मोबाइल ही नही अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है तो भी Google Find My Device App की मदद से वापस पा सकते हो। Mobile Location Track कर सकते हो। इतना ही नही इस Google Find My Device App की मदद से कई काम कर सकते हो। पर यह Find My Device App Kya Hai? आइये समझे विस्तार से।

    अनुक्रम

    Find My Device App क्या है?

    Google Find My Device App Google का ऐसा एक प्रोडक्ट है जिसकी मदद से आप किसी भी मोबाइल की लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकते हो। उस मोबाइल को लॉक कर सकते हो। मोबाइल की स्क्रीन पर मैसेज दिखा सकते हो। खोया हुआ मोबाइल का पूरा डेटा हटा सकते हो। रिंगटोन बजा सकते हो।

    समझें:Google Kya Hai ? Google Kisne Banaya?, ये कैसे काम करता हैं?

    इतना करने के लिए आपके पास उस मोबाइल का Email Id तथा Password होना चाहिये आप इसकी मदद से किसी भी दूसरे मोबाइल से यह काम बहुत ही आसानी से कर सकते हो।

    समझें: Gmail Kya Hai ? Gmail Kaise Banate Hain? Full Details.?

    Google Find My Device App से क्या क्या किया जा सकता है?

    आइये अब थोड़ा विस्तार से यह जान लेते है कि Google Find My Device App द्वारा क्या क्या फीचर्स आपको प्राप्त होते है।

    1. Location: जब आप Google Find My Device का उपयोग करते हो तो आपको अपने मोबाइल की Live Location प्राप्त होती है।

    2. Sound: आपका मोबाइल कही पर भी हो Google Find My Device की मदद द्वारा अपने मोबाइल पर 5 मिनिट तक रिंगटोन बजा सकते हो चाहे वह Vibret या Silent पोजीशन में क्यो ना हो।

    3. Data Erase: अगर आप चाहते हो कि आपके मोबाइल में कुछ व्यक्तिगत डेटा है तो Google Find My Device App से आप फ़ोन का सारा डाटा मिटा सकते हो।

    4. Screen Massage: मोबाइल खो जाने की अवस्था मे आप स्क्रीन पर एक मैसेज या अपना फ़ोन नंबर लिखकर छोड़ सकते हो इससे जिसको भी फ़ोन मिलता है तब वह स्क्रीन पर का मैसेज पढ़ सकता है। और अगर वह चाहे तो आपका फ़ोन वापस कर सकता है।

    5. Screen Lock: अगर आपके मोबाइल पर कोई लॉक नही लगा हुआ और आप चाहते है कि किसी भी प्रकार का मतलब की Password, Pettern का लॉक लग जाये तो आप यह काम भी कर सकते हो जिससे आपका पर्सनल डेटा सुरक्षित रहे।

    Google Find My Device App Kaise Use Kare?

    इस मोबाइल एप्प का उपयोग करना बहुत ही आसान है। बस आपको अपने Gmail Account का Username तथा Password पता होना चाहिये। पर सबसे पहले आपको Google Find My Device App Install करना होगा आइये सबसे पहले जानते है कि Google Find My Device App Download कैसे करें?.

    स्टेप 1: सबसे पहले Google Play Store पर जाये और Search करें Google Find My Device लिखें। या यहाँ क्लिक करें?

    स्टेप 2: अब आपके सामने यह App होगी। आपको Install बटन पर क्लिक करना होगा।

    स्टेप 3: अब जब Google Find My Device App Install हो जाये तो Open बटन पर क्लिक करें।

    स्टेप 4: अब आपको अपने मोबाइल में दी हुई Email Id दिखाई देगी। अगर आप इसी मोबाइल का पूरा विवरण देखना चाहते हो तो नीचे Continue पर क्लिक करें।

    स्टेप 5: अब आगे आपको पासवर्ड देना होगा और Sign In पर क्लिक करें।

    स्टेप 6: Sign In करते ही आप देख सकते हो कि अगले पेज में आपको अपने Mobile Location दिखेगा। मोबाइल का नाम तथा मॉडल नंबर भी दिखाई देगा। साथ साथ आपके मोबाइल की बैटरी की जानकारी तथा आप कौनसा नेटवर्क उपयोग कर रहे हो वह दिखाई देगा।

    स्टेप 7: अगर आपको अपना चोरी हुआ या गुम हुआ फ़ोन की जानकारी चाहिए तो आपको शुरुआत में ही Sign In Guest पर क्लिक् करना होगा।

    स्टेप 8: अब आपको अपना Email Id तथा Password देना होगा और Sign In पर क्लिक करना होगा।

    Chori Hua Mobile Kaise Dhundhe?

    स्टेप 9: जब आप यह करते हो तो अगर आपका मोबाइल जो चोरी हुआ है वह On होने पर आपको उसकी Location, Battary तथा नेटवर्क दिखाई पड़ेगा।

    स्टेप 10: अब आप उसपर रिंगटोन, लॉक या मैसेज सेट कर सकते हो जिससे आपका मोबाइल अब खुलेगा ही नही। मेसेग में अगर आप अपना दूसरा फोन नंबर देते हो तो उस मोबाइल पर कॉल का निशान आ जायेगा जिसपर क्लिक कर वह आपको कॉन्टेक्ट कर सकता है जिसके हाथ मे मोबाइल लगा हो।

    समझें : Apne Name Ki Ringtone Kaise Banaye ? Full Details

    Google Find My Device App Ke Fayde:

    अगर आपका मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है तो उस अवस्था मे Google Find My Device के काफी फायदे हमे प्रदान होते है जैसे कि

    1. – अगर आपका मोबाइल आपके घर में ही कही गुम हो गया हो तो आप इस App की मदद से Sound Play कर उसे आसानी से ढूंढ सकते हो।
    2. – अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है तो आप उस मोबाइल का Live Location पता कर सकते हो।
    3. – अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है और आपको लगता है कि आपके मोबाइल में कुछ जरूरी डेटा है तो आप फ़ोन को लॉक कर सकते हो। जिससे आपका मोबाइल कोई ओपन नही कर सकता।
    4. – आपके मोबाइल पर आप एक मेसज दे सकते हो। और उस अवस्था मे भी सिर्फ मेसेज ही देखेगा मोबाइल ओपन नही होगा।

    निष्कर्ष:

    तो इस लेख की मदद से आपने समझ लिया होगा कि Find My Device App Kya Hai?, Chori Hua Mobile Kaise Track Kare? , Mobile Ki Live Location Kaise Dekhe?, हमे आशा है कि हमारी यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर आपके कोई सवाल या अन्य सुजाव हो तो हमे जरूर कॉमेंट करें। पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।