Passport क्या है? पासपोर्ट कैसे बनाये?

आप मे से काफी लोगो को पता ही होगा Passport Kya Hai? (What is Passport in Hindi). और आप ये भी जानते ही होगे कि अखिर ये क्यूँ जरुरी है?

हम में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनके पास Passport पहले से ही मौजूद है, ये तो बड़ी खुसी की बात है की उन लोगों को Passport के विषय में पहले से ही जानकारी थी. लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो की Passport का शब्द पहली बार सुन रहे होगे, या सुना भी होगा तो भी इसके विषय में पूरी जानकारी नहीं होगी.

यहाँ बहुत से लोग है जो पहले से ही Passport बनवा चुके हैं, उनको पता हैं कि इसे बनवाना कितना मुशकिल हैं। किन किन office मे उनको इसे बनवाने के लिये जाना पडा हैं,

जैसे जैसे हमारा देश आगे बढ रहा हैं। वैसे वैसे हमारी Government भी सब कुछ असान करती जा रही हैं, आज अधिकतर चिज़े Digital कर दिया हैं। और हमे Passport के लिये भी Online सुविधा दे दी गयी हैं। जिससे हमे लम्बी लम्बी लाइनो मे खडे होने से और इन्तिजार करने का झंझट ही खतम हो गया हैं।

बस अब आप अपने Laptop या Mobile से घर मे बैठ कर असानी से अपना Passport Online बना सकते हैं। तो चलिये जानते हैं अखिर Passport क्या हैं  और इसे कैसे बना सकते हैं।

अनुक्रम

पासपोर्ट क्या होता है? Passport In Hindi

online passport kaise banaye

Passport एक तरीके का पहचान पत्र होता है जिसे राष्ट्रीय सरकार द्वारा जारी दस्तावेज के रूप में माना जाता है, जिससे धारक की अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए धारक की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित होती है। धारक की पहचान स्थापित करने के लिए Passport में धारक का नाम, जन्म तिथि, लिंग और जन्म स्थान के विवरण दिये गये होते है। जिसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में किया जा सकता है।

अगर आपको भारत के बहार (अन्य देश) की यात्रा करनी है तो आपके पास Passport होना जरुरी होता है। हालांकि हमें Visa और Passport दोनों की ही जरूरत पड़ती है परंतु कई ऐसे देश है जहां पर आप सिर्फ Passport को ही दिखाकर जा सकते हैं.

एक तरीके से इसे धारक अपने पहचान के रुप में भी इस्तेमाल कर सकता हैं, दूसरे शब्दों में कहे तो पासपोर्ट व्यक्ति की पहचान के रुप में इस्तेमाल होने वाला दस्तावेज माना जाता है. जैसे भारत में व्यक्ति अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड दिखा सकते हैं वैसे ही दूसरे देश में जाकर व्यक्ति अपनी पहचान के रूप में Passport ही दिखा सकता है।

भारत मे पासपोर्ट (Passport) के कितने प्रकार हैं?

भारत मे Passports की बात करें तो  भारत मे मुख्य रूप से तीन प्रकार के हैं. भारत सरकार द्वारा Passports मुख्य रूप से तीन प्रकार के issue किये जाते हैं।

  • Type – P (ordinary Passport)
  • Type – S (Official Passport)
  • Type – D (Diplomatic Passport)
  1. Type – P (ordinary Passport) : ये Ordinary passports होते हैं जिन्हें की आम लोगों के issue किया जाता है. ये मुख्यतः general कार्य जैसे की Travelling करना अपने Holiday में या फिर Business के लिए में इस्तमाल किया जाता है।
  2. Type – S (Official Passport) : ये Official passports होते हैं और जिन्हें issue किया जाता है सिर्फ उन लोगों को जो की किसी official government/state काम के लिए abroad (विदेश) travel करते हैं।
  3. Type – D (Diplomatic Passport) : ये Official passports होते हैं और जिन्हें issue किया जाता है उनके लिए जो की किसी official government काम के लिए abroad (विदेश) travel करते रहते हैं। या वो विदेश मे Government का काम करते हैैं।

इसे भी पढ़े : पैन कार्ड क्या है? Pan Card ऑनलाइन कैसे बनाये?

Passport बनाने के लिये जरूरी Documents क्या है

  1. Proof of address – पते का प्रमाण पत्र के लिए आप नीचे में से कोई भी एक का उपयोग कर सकते हैंंं।।
  • Voter Id Card (Election Commission ID card,)
  • पासबुक (Passbook),
  • पानी / टेलीफोन / बिजली का बिल (water /telephone /electricity bill)
  • पत्र सिर पर प्रतिष्ठित कंपनियों के नियोक्ता से प्रमाण पत्र (certificate from Employer of reputed companies on letter head)
  • बैंक खाता / आयकर निर्धारण आदेश चलाने का विवरण(statement of running bank account/Income Tax Assessment Order)
  • गैस कनेक्शन बिल (Gas connection Bill)
  • पति या पत्नी की पासपोर्ट प्रति (Spouse’s passport copy)
  • नाबालिगों के मामले में माता-पिता की पासपोर्ट प्रति। (parent’s passport copy in case of minors)

Proof of Date of Birth – जन्मतिथि प्रमाण पत्र के लिए आप नीचे में से कोई भी एक का उपयोग कर सकते हो ।

  • दसवीं की मार्कशीट (10 Marksheet)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • वोटर कार्ड (Election Commission ID card)

Online passport kaise banaye?

Step 1 : सबसे पहले आपको  पासपोर्ट बनाने की Official Website www.passportindia.gov.in पर जाना होगा।

Step 2 : उसके बाद आप New User Register Now पर Click करे।

passport

Step 3 : अब आपके सामने एक Form ओपन होगा आपको इस form को अच्छे से सही – सही Fill करना होगा इसके लिए आप नीचे दिए गए विवरण अनुसार form भरे।

1548746712869587

यहां पर हमने आपको बताया है की आप कैसे इस Form को फिल कर सकते है।

  1. इस ऑप्शन में आप Select करे की आप पासपोर्ट (Passport) कहाँ से बनवाना चाहते है अगर आपकी City में Passport सेवा केंद्र मौजूद है तो आप इस Option को छोड़ दे नहीं तो आप Cpv Delhi Select करे।
  2. दूसरे ऑप्शन में  Passport Office की List होगी उसमें देखे की आपके शहर के पास कौन सा Passport केंद्र है और आपको उसे Select करना है|
  3. तीसरे ऑप्शन आपको अपना Name डालना है, Name डालने के बाद नीचे Surname के Option में अपना Surname लिखना है।
  4. चौथे ऑप्शन में अपनी Date Of Birth लिखनी होगी।
  5. पांचवे ऑप्शन में Email ID लिखनी होगी अगर आप इसी Email ID से Login करना चाहते है तो उसके लिए Yes पर Click करना होगा।
  6. छठे ऑप्शन में Login id में आप अपना Username लिखे जो आप चाहते हो और Check Availability पर Click करके ये देखे की ये Username आपको मिल सकता है या नहीं, अगर किसी कारणवश नहीं मिलता तो Username को  Change करे और उसके बाद फिर से Check करे।
  7. सातवे ऑप्शन में आपको Password Enter करना होगा जो आप लॉगिन के समय चाहते हो।ध्यान रहे Password ऐसा हो जो आपको आसानी से याद रहे, उसके बाद  Confirm Password में अपना Password Confirm करे पासवर्ड कैसे बनाना है वह आप Password Policy में देख के जान सकते है।
  8. आठवे ऑप्शन में Hint Question में कोई भी Select करे और Answer ऐसा हो जो छोटा हो जैसे – Favorite Color Red इस Hint Question आपको तब काम आएगा जब आप Password भूल जाते है।
  9. नौवे ऑप्शन मे आपको जो Character Photo में दिखाये उसको नीचे भरना है।
  10. और लास्ट में दसवे ऑप्शन अनुसार Register पर Click करना है।

इसे भी पढ़े: आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये ये है पूरा प्रोसेस।

इसके बाद Registration Confirmation करे 

इतनी प्रोसेस पूरी करने के बाद आपको अपनी Email ID के Inbox में आपको Passport Registration की Account Activate की Link मिलेगी उस पर Click करना होगा| लिंक पर क्लिक करते ही आप Passport की Website पर पहोंच जायेंगे उसमे आपको अपनी email id लिखनी होगी उतना करते ही आपका Account Activate हो जाएगा।

अब आपको homepage पर जाना होगा और आपको Existing User Login से Login करना होगा। 1548820819115512

Login होने के बाद अब Apply For Fresh Passport पर Click करना होगा।

1548820848632587 1

Apply For Fresh Passport पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जो इस प्रकार होगा।

1548820819462946

यहाँ आपको पहला Option कह रहा है कि Form को Download करे और Form भरे और उसके बाद फिर से Form को Upload करे। पर हम आपको दूसरे तरीके से बताएँगे की Online Application Form आप कैसे भर सकते है

इसके लिए Alternative 2 में Click Here To Fill The Application Form Online दिखेगा आपको उस पर Click करना होगा|click करने बाद यहाँ आपको अपना State और District चयन करना होगा फिर Next पर Click करना है।

passport

अब आपके सामने कुछ ऐसा पेज आएगा।

1548820819610287अब आपको बताये गए नम्बर से आप उसे select करे।

  1. Applying for में आपको Fresh Passport के Option पर Click करना होगा।
  2. Type of Application में अगर आपको Passport जल्दी चाहिए तो Tatkaal का Option Select करना होगा पर इसके लिए आपको ज्यादा Charge लग सकता आप है इस लिए आप Normal को Select कर सकते है।
  3. अब Type of Passport Booklet के Page Select करे वह कोई भी एक Select करे।
  4. उसके बाद अब आपको Next पर Click करना होगा।

Next पर क्लिक करते ही एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी जानकारी देनी होगी।

1548820848927326

जिसको आपको ऐसे भरना होगा।

  1. पहले में आप अपना Name लिखे और उसके बाद आपका Surname लिखे।
  2. दूसरे में आप अपना Gender का चयन करे।
  3. तीसरे में क्या आपको किसी और नाम से भी पहचाना जाता है या नहीं, ये बताना होता है तो यहाँ आपको No के Option को Select करना होगा।
  4. चौथे में आपसे पूछा जाएगा कि आपने अपना नाम कभी बदला तो नहीं ?, अगर नहीं बदला तो No और बदला हो तो Yes का चयन करे।
  5. पांचवे में आप अपनी Date Of Birth लिखे, अगर India से बाहर जन्म हुआ हो तो जन्म स्थान लिखे नहीं तो No पर Click करना होगा।
  6. छठे में आपको अपने State और District का नाम लिखना होगा।
  7. सातवे में आप Married हो या Unmarried उसका चयन करे।
  8. आठवे में Citizenship Of India By में Birth का चयन करे।
  9. नौवे में अगर Pan Card या Voter ID है तो उसका नम्बर भरना है नहीं तो खाली रहने दे।
  10. दसवे में आपकी Job के बारे माहिती दे।
  11. ग्यारवे में अगर आपके घर में कोई सरकारी नौकरी करता है ये पूछा गया है अगर ,करता है तो हां करे नहीं तो No करे।
  12. बारवे में अपनी Education लिखे की आपने कहाँ तक पढाई की हुई है।
  13. तैरावे ऑप्शन में Non-ECR Emigration Check Required यानि की जिसने 10th Class Pass की है वो Non-ECR को Yes करे नहीं तो No पर Click करना होगा।
  14. चौदावे ऑप्शन में जो 2 Option है उन्हें भरना जरुरी नहीं है उसे आप खाली छोड़ दे।

उसके बाद आपको Save My Details पर Click करना है और Next के बटन पर Click कर दे।

अब आपके सामने एक Form ओपन होगा उसमे आपको पारिवारिक detail देनी होगी।

  1. पहले ऑप्शन में Father का First And Middle Name लिखना है।
  2. दूसरे ऑप्शन में आपको आपके  Father का Surname लिखना है।
  3. तीसरे ऑप्शन में अपनी Mother Name लिखे आपको First And Middle Name लिखना है।
  4. चौथे ऑप्शन में आप अपनी Mother का Surname लिखे।
  5. पांचवे ऑप्शन Legal Guardian है उसको खाली छोड़ दे।
  6. छठे ऑप्शन में अगर आपने पहले Form में Married लिखा है तो ही आपको अपने पति या पत्नी (Spouse) स्पाउस का Name भरना है नही तो ये Option आपको खाली छोड़ना है।
  7. उसके बाद अब Save My Details पर Click करे और उसके बाद Next पर Click कर दे।

1548820849094760

Next बटन पर क्लिक करने के बाद एक और फॉर्म जिसमे आपके Address की जानकारी पूछी जाएगी जिसे नीचे दिए विवरण अनुसार भरे।

  1. पहले ऑप्शन में आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप India के बाहर रहते है ? अगर नहीं तो No Select करे अगर India में रहते है तो Yes Select करे।
  2. दूसरे ऑप्शन में पूछा जा रहा है की आप जहाँ रहते हो वहाँ कब से रह रहे हो ? आपको उसकी Date लिखनी होगी।
  3. तीसरे ऑप्शन में आपका House No., Village, City, State, District की जानकारी दे।
  4. अपना Police Station Name भरे जो आपके पास हो।
  5. पांचवे ऑप्शन में अपने Post Office का Pincode भरे।
  6. छठे ऑप्शन में आपका Mobile Number लिखे।
  7. सातवे ऑप्शन में आप अपना Email ID डाले।
  8. आठवे ऑप्शन में आपसे पूछा जायेगा की जहाँ आप रहते है वही आपका Permanent Address है ? अगर हां तो Yes को Select करे।
  9. उसके बाद Save My Details पर Click करे और उसके बाद Next पर Click करे।

1548820849362448

इतना करने के बाद Next Page पर आपको Emergency Contact के लिए किसी का Name डालना होगा इसके लिए आप अपने पिता (Father) का Name या किसी भी दोस्त (Friend) का Name डाल सकते है,

अब उनका Mobile Number, Phone Number और Email ID भी डाल सकते है, उसके बाद आपको Save My Details पर Click करना होगा और फिर Next बटन पर Click करना होगा।

Next बटन पर क्लिक करने के बाद एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको दो साक्षी या संदर्भ के लिए पूछा जायेगा।

  1. पहले ऑप्शन में आपको अपने साक्षी (References) के लिए पहले साक्षी की Contact Details देनी होगी।
  2. दूसरे  ऑप्शन में आपको अपने साक्षी (References) के लिए दूसरे  साक्षी की Contact Details देनी होगी।

उसके लिए आप ऐसे 2 लोगो की Details डालें जो आपको अच्छी तरह से जानते हो और आप भी उन्हें जानते हो। दोना साक्षी की Details भर कर आप Save My Details  पर क्लिक करने के बाद  Next पर Click करे।

NOTE  – वह दोनों आपके लिए गवाह के तौर पर होंगे जैसेकि आपने जो Details दी है वो सही है जैसे-आपका घर का पता है वो सही है वगैरा।

154882084924023

Next बटन पर क्लिक करते ही आपको पूछा जायेगा की क्या आप पहेली बार पासपोर्ट बना रहे है उसकी जानकारी दे।

  1. पहले Option में आपको No Select करना है क्योंकि आपने Fresh Passport के लिए Apply कर किया है|
  2. दूसरे ऑप्शन में अगर आपने कभी पहले Passport के लिए Apply किया और अगर आपको Passport नही मिला हो तो Yes पर Click करे नहीं तो No पर Click करना होगा।

फिर उसके बाद आपको Save My Detail पर क्लिक करके Next बटन पर Click करना है|

1548820849457339

इतना करते ही आप के सामने एक और फॉर्म खुलेगा उसमे आप से कुछ सवाल पूछे जाएँगे आपको इन्हें ध्यान से पढ़ कर उनके जवाब देने होंगे , ये सवाल ऐसे हो सकते है जैसे की आपका Police Station में कोई Criminal Record है या नहीं।

अगर नहीं है तो आप सभी को No का चयन करे, और अगर आपने कभी कोई Crime किया है और आप कभी भी Jail गए हो तो सभी सवाल को अच्छे से पढ़ कर उसका Answer दे।

उसके बाद Save My Detail पर क्लिक करने के बाद फिर आप Next बटन पर Click करे|

इसे भी पढ़े : NEFT, RTGS और IMPS में क्या अंतर है उसकी जानकारी

154882081974997 1Next बटन पर क्लिक करते ही आपको अपनी फोटो और अपने Signature upload करने के लिए बोला जायेगा।

यहाँ आपको अपनी सभी जानकारी देखनी है और अपनी Photo और Signature की Photo Upload करनी होती है उसके बाद अब आपको Next पर Click करना होगा|

passport

उसके बाद आपको एक घोषणा पत्र भरना होगा।

  1. अब Place Name भरे फिर I Agree पर Click करे,अगर आप इनकी Sms Service Activate करना चाहते है तो Yes पर Click करे जिसके लिए 35 रूपए लगेंगे नहीं तो No पर Click करे।
  2. Preview Applications Form पर Click करके आप अपने Form की Details देख सकते है और Print भी ले सकते है|इसके बाद Page को नीचे करे वंहा आपसे पूछेंगे की आपकी Details को Third Party से Share करना चाहते है, तो इसे No Select करे।
  3. फिर Save My Details पर Click करे और Submit Form पर Click करे।

1548820819932771

इतना करने के बाद आपको आपका Application Number मिलेगा,उसके बाद आपको Pay And Schedule Appointment पर Click करना होगा।

1548820820086224

उसके बाद आपको payment करने के लिए Payment Mode का चयन करना होगा इसके द्वारा आप Payment कर पाये।

इसके लिए आप Online या Offline Payment कर सकते है|अगर आप Online Payment करना चाहते है तो Online Payment का चयन करने के बाद Next बटन पर करे।

passport

उसके बाद आपको कहा जायेगा कि आपकी Appointment अभी तक नहीं हुई है,उसके बाद Next बटन पर Click करना है।

उसके बाद आपको Passport Office के नाम और वंहा किस Time Appointment मिल सकती है वो दिखाया जायेगा।

उसके बाद आपको Passport Office Select करना है और Captcha में जो लिखा है वो उसके दिखाई गई जगह में भरे और उसके बाद Next बटन पर Click करे।

अब आपके सामने सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको नीचे अनुसार काम करना होगा।

passport

  1. आप को Pay And Book Appointment पर Click करना होगा।
  2. उसके बाद आप जिस बैंक से ऑनलाइन payment करना चाहते है उसको चुने और उसका Card या Credit Card Select करे जो आपके पास है।
  3. उसके बाद Next Page पर आपको Date Of Birth और Mobile Number की जानकारी देनी होगी और Confirm पर Click करते हुए आगे बढे|
  4. उसके बाद अपने Card की Details सही सही भरते हुए Pay कर दे।

उसके बाद अगर आप अपने Account की कोई भी जानकारी के लिये Passport Website के Homepage पर जाये वहासे Login करे फिर आपको वंहा Services में सबसे पहला Option होगा View Saved/Submitted Aplications उस पर Click करे और अपने Application Form को Select करने के बाद उसकी जानकारी आप देख पाएंगे।

Passport बनाने के लिए कितना पैसा लगता है और पासपोर्ट कितने समय में बन जाता है?

अभी तक आपने जाना की पासपोर्ट के लिए कैसे आवेदन करते है अब हम आपको बताएँगे की पासपोर्ट बनाने मे कितना पैसा लगता हैं।

Passport मे 1500 से 2000 रूपये तक का होता है। (36 पेज के लिए 1500 रूपये और 60 पेज के लिए 2000) जो 10 साल तक वैध होता है। अप्लाई करने के बाद पासपोर्ट एक सप्ताह में बन जाता है।

Passport kya hai हिंन्दी में..

मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है की मैं हमेशा अपने सभी दोस्तो की हर तरह से हेल्प करूँ,यदि आप लोगों को “Passport क्या है? पासपोर्ट कैसे बनाये?” इसमे किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह Post कैसा लगा

हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए,

कृपया इस पोस्ट को  Social Networks जैसे कि WhatsApp Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।