Duplicate Voter Id Card Kaise Nikale?

Duplicate voter ld Card Kaise Nikale या यूं कहें कि Duplicate voter ld Card Apply Kaise Kare तो यहाँ इस पोस्ट में आपको इसके सम्बंधित पूरी जानकारी देंगे तो आइए जाने How To Make Duplicate voter ld Card In Hindi

कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमारा Voter Id Card कही खो जाता है ,फट जाता है या कही गुम हो जाता है उस परिस्थिति में हमे हमे हमारे इस Id Card की अनुपस्थिति काफी खलने लगती है,और हमे फिर Duplicate Voter Id card बनवाने के लिये कई सारे आफिस के चक्कर काटने पड़ते है।तो आज के इस टॉपिक में हम आपसे चर्चा करेंगे कि अगर आपके साथ ऐसा हुआ है और आपका Voter ID कार्ड खो चुका है तो आप आसानी से अपना Duplicate Voter Id कैसे बनवा सकते हो?

जैसा कि हम जानते है कि आज की तारीख में हमारा Voter Card हमारी एक जरुरी पहचान है,इसके बिना हमारी कोई भी पहचान नही है,किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट बनवाने यहां तक कि Aadhar Card बनवाने के लिये भी हमे वोटर id की जरूरत पड़ती है,ऐसे में हमारा Voter ID card का खो जाना हमारे लिये काफी चिंता का विषय बन सकता है।

इस लिये भारत निर्वाचन आयोग ने एक ऐसी सुविधा विकसित की है जिससे आप अपना Voter Id Card आसानी से पा सकते हो,तो चलिये बिना समय बर्बाद किये हुये हम आपको बताते है कि आप अपना Duplicate Voter I’d ऑनलाइन कैसे बनवा सकते है। इसके लिये हम कुछ स्टेप का उपयोग करेंगे जिससे कि आप अच्छे से समझ पाओ।

Note : Duplicate Voter Id बनवाने के लिये आपके पास Voter Id नंबर होना आवश्यक है।अगर आप के पास आपका वोटर Id नंबर नही है हो सकता है याद ना हो तो हम कैसे आप अपना id Number कैसे पा सकते है ये भी समजाउंगा।

Duplicate Voter Id card Kaise Nikale ?

स्टेप 1: आपको सबसे पहले Google Play Store पर जाना होगा और वहाँ आपको Voter Helpline एप्पलीकेशन सर्च करना होगा।

स्टेप 2: आपको Voter HelpLine App को install करना होगा।

Duplicate Voter Id card

स्टेप 3: इनस्टॉल होने के बाद आपको उसे ओपन करना होगा।

Duplicate Voter Id card

स्टेप 4: अब आपके सामने App की मैन स्क्रीन ओपन होगी, जिसमे आपको i Agree के बॉक्स पर सही कर के Next पर क्लिक करना होगा।

Duplicate Voter Id card

स्टेप 5: अब आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी।

Duplicate Voter Id card

स्टेप 6: अब आपको ऊपर दिखे Search Your Name In Electoral Roll पर क्लिक करना है।स्टेप 7: अब आपके सामने एक और स्क्रीन ओपन हो जायेगी जिसमे ऊपर की तरफ आपको दो ऑप्शन दिखेंगे।

Duplicate Voter Id card

अगर आपके पास अपना वोटर Id याने की Epic No. नही है तो आप पहले वाले ऑप्शन पर जाये अगर आपके पास अपना वोटर id का Epic नंबर है तो आप दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। माना कि आपके पास अपना Epic number मौजूद नही है तो इसके लिये आप पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

स्टेप 8: जैसे ही आप पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे एक नई स्क्रीन ओपन हो जायेगी जिसमे आपसे कुछ जानकारी पूछी जायेगी।

Duplicate Voter Id card

  1. आपका नाम।
  2. पिता का नाम।
  3. उम्र।
  4. लिंग
  5. आपका राज्य।
  6. आपका जिला।
  7. अपनी विधानसभा।

और फिर सबसे नीचे दिखाई गये SEARCH बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 9: इतना करते ही आपके सामने आपकी सारी Voter Id की इन्फॉर्मेशन आ जायेगी जिसमे आपको आपका EPIC Number मिल जायेगा, आपको इसे कही पर नोट कर लेना है,या फिर आप उस को Download कर सकते हो।

Duplicate Voter Id card

स्टेप 10: अब आपके पास आपका Epic Number मौजूद है, अब आपको मैन स्क्रीन पर आना है और आपको FORMS के ऑप्शन क्लिक करना है, जिससे आप Duplicate Voter Id के लिये अप्लाई कर सको।

Duplicate Voter Id card

स्टेप 11: अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे कुछ अलग अलग फॉर्म होंगे,आपको Issue of Replacement Elector’s Photo identity Card (EPIC) पर क्लिक करे।

Duplicate Voter Id card

स्टेप 12: इतना करते ही एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको 1.अपना राज्य, 2.अपना जिला, 3.अपनी सिटी का चयन करना है, फिर आप Next बटन पर क्लिक करे।

Duplicate Voter Id card

स्टेप 13: इतना करते ही एक और पेज ओपन होगा जिसमें आपको 1.आपका नाम, 2.आपकी जाति,3.आपकी जाति आपकी प्रादेशिक भाषा मे अपने आप आ जायेगी, 4. आपकी जन्म तिथि, 5.आपका ईमेल, 6.आपका मोबाइल नंबर, 7.आपका Epic No., 8. आपका लिंग , 9.आपको टिक लगाना है, इतना करते ही आपको Next पर क्लिक करना है।

Duplicate Voter Id card

स्टेप 14: अब एक और स्क्रीन ओपन होगी जिसमें आपको अपना पता सही से डालना होगा,और फिर नीचे दिखाये गये Next बटन पर क्लिक करे।

Duplicate Voter Id card

स्टेप 15: अगली स्क्रीन में आपसे Duplicate Voter Id बनवाने का कारण पूछा जायेगा और आपका Voter Id किस माध्यम से पाना चाहते हो ये भी पूछा जायेगा आपको फ़ोटो में बताये गये तरीके को फ़ॉलो करना है और Next बटन पर क्लिक करे।

Duplicate Voter Id card

स्टेप 16: अब आपसे आपकी अनुमति मांगी जायेगी,इसके लिये आपको एक टिक मार्क करना होगा और अपनी जगह का नाम और दिनांक लिख कर नीचे रहे Done के बटन पर क्लिक करे।

Duplicate Voter Id card

स्टेप 17: अब आपके सामने आपने जो भी इस फॉर्म में भरा है उसकी एक झलक दिखेगी आपको एक बार फिर उसे चेक कर लेना है और नीचे की तरफ आपको Confirm का बटन मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।

Duplicate Voter Id card

स्टेप 18: अब आपको एक Thenk You का मेसेज दिखाई देगा,उसमे आपको बताया जायेगा की आपकी एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो चुकी है, और उसी में ही आपको आपकी रेफरल आईडी मिल जायेगी उसे आप नोट करले,आपकी अर्जी की कार्यवाही कहाँ तक पहुंची है ये जानने के लिये आपको इस रेफरल आईडी की जरुरत पड़ेगी,इतना करने के बाद नीचे बताये गये OK बटन पर क्लिक करे।

Duplicate Voter Id card

स्टेप 19: अब आपके सामने आपकी एप्पलीकेशन आयेगी जिसको आप डाउनलोड भी कर सकते हो।

Duplicate Voter Id card

स्टेप 20: आप अपनी एप्पलीकेशन का स्टेटस भी जान सकते हो इसके लिये आपको रेफरल आईडी की जरुरत पड़ेगी इसके लिये आप होमपेज पर आये और Check Form Status पर क्लिक करे।

Duplicate Voter Id card

स्टेप 21: अब आपके सामने एक बॉक्स आयेगा आप उसमे अपना रेफरल आईडी डालकर अपना स्टेटस चेक कर सकते है या Applied Forms पर क्लिक कर आप अपना फॉर्म का स्टेटस देख सकते हो

Duplicate Voter Id card
स्टेप 22: आपको ऐसा कुछ देखने को मिलेगा, आप ऐसा कर चैक कर सकते हो कि आप की एप्पलीकेशन का क्या स्टेटस है,

Duplicate Voter Id card

जैसे ही आपकी एप्पलीकेशन Accept होगी उसके कुछ दिन बाद आपका Duplicate Voter ID आपके घर तक पहोंच जायेगा।

निष्कर्ष :

दोस्तों इस पोस्ट द्वारा हमने आपको समझाने के प्रयास किया की आप अपना Duplicate Voter Id Card ऑनलाइन कैसे बनवा सकते है, आशा करता हु की हमारा ये प्रयास आपको पसंद आया होगा, अगर इस पोस्ट के सबंधित कोई सवाल या कोई अन्य सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते हो,हम आपके सवाल का अवश्य ही उत्तर देंगे इसी के साथ आपसे विदा लेते है,फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में,पोस्ट पढ़ने के लिये धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

कुछ अन्य जानकारिया: