आधार कार्ड गुम होने पर ऐसे करे Duplicate Aadhar card के लिए आवेदन।

आज के समय में आधार कार्ड (aadhar card) हमारे लिए बेहद जरुरी identity proof बन चूका है.आजकल तो डिजिटल पेमेंट के लिए भी आधार कार्ड को जोड़ा जा चूका हे।आपको बता दे की लगभग 90% लोगो का आधार कार्ड बना हुआ हे.और आनेवाले समय में करीब 100 % लोगो के आधार कार्ड बन कर तैयार हो जायेंगे पर अगर बात करे की अगर इतना जरुरी डॉक्यूमेंट(document) अगर गलती से गुम या खो जाता हे तो क्या होगा ? आज का ये ब्लॉग इस विषय पर है।

अगर गलती से भी हमारा आधार कार्ड खो जाता हे तो अब UIDAI द्वारा हम Duplicate aadhar card कैसे बना सकते हे इस विषय पर आज हम आपको बताने वाले हे क्यों की अगर आधार कार्ड (aadhar card) खो जाता है तो इसके लिए हमें भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हे। आधार कार्ड (aadhar card) गुम हो जाने के बाद आप UIDAI की website से e adhar card डाउनलोड प्राप्त कर सकते हे.पर इसके लिए कुछ प्रोसेस आपको करनी पड़ेगी जो हम आपको बताने वाले हे।

अनुक्रम

कैसे करे e adhar card(Duplicate aadhar card) डाउनलोड ?

आप तीन माध्यम से duplicate aadhar card download कर सकते हे

  1. ऑनलाइन माध्यम से

  2. ऑफलाइन माध्यम से

  3. कॉल के माध्यम से

ये भी पढ़े : Aadhar card को Driving license से लिंक कैसे कराये ?

  • ऑनलाइन माध्यम

स्टेप 1 : इस प्रोसेस के लिए आपके पास आधार नंबर होना चाहिए अगर आपको आपका आधार नंबर याद नहीं तो आप UIDAI की वेबसाइट पर जा कर अपना आधार नंबर सर्च कर सकते हे।

स्टेप 2 : आप अपने मोबिएल या कंप्यूटर से UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाये

स्टेप 3 : मैन पेज आपको ऐसा दिखेगा यहां पर आप अपना आधार नंबर, आपका पूरा नाम, आपके जगह का पिनकोड और दिया गया कॅप्टचा(captcha) डाले। और Request OTP पर क्लिक करे।

Duplicate Aadhar card

स्टेप 4 : इतना करते ही आपके मोबिएल नंबर पर एक OTP आएगा उसको दिए गए बॉक्स में डाले फिर SUBMIT बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 5 : उसके बाद आपके डिवाइस में Duplicate Aadhar Card Download हो जायेगा।

 

  • ऑफलाइन माध्यम

स्टेप 1 : इसके लिए आप अपने नजदीकी आधार केंद्र (Aadhar Enrollment center)पर  जाए.

Duplicate Aadhar card

स्टेप 2 : आधार केंद्र से Aadhar correction form प्राप्त करने के बाद आपका आधार नंबर, date of birth, mobile number सही भरे और फॉर्म operator के पास वापस जमा कराये.

स्टेप 3 : उसके बाद operator आपके डाटा वेरीफाई करेगा और आपके duplicate Aadhar card बनाने के लिए अप्लीकेशन डाल देगा।

स्टेप 4: इसके लिए आपको operator को जरुरी फीस देनी होगी , और कुछ ही दिनों में आपका duplicate Aadhar card डाक के द्वारा आपको प्राप्त हो जायेगा।

ये भी पढ़े : आधार कार्ड में अपना एड्रेस कैसे बदले ? ये है ऑनलाइन प्रोसेस ।

  • कॉल के माध्यम

इस माध्यम से आप आधार टोल फ्री नंबर (Aadhar toll free number) पर कॉल द्वारा भी duplicate Aadhar card मंगवा सकते है।

Duplicate Aadhar card

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको अपने registered फ़ोन नम्बर से 1800-180-1947 या 1947 इनमेसे कोई भी एक नंबर पर कॉल करना होगा.

स्टेप 2 : कॉल कनेक्ट होने के बाद आपको IVRS menu से executive से बोलने के option को चुनना होगा.

स्टेप 3 : जब कॉल Executive के पास कनेक्ट हो जाये तब आपको Executive से  duplicate aadhar card बनवाने के बारे में बताना होगा.

स्टेप 4 : उसके बाद आपको Executive द्वारा अपनी ID verify करने के लिए पूछे गए सभी सवालों के जवाब सही सही देना होगा।

स्टेप 5 : Executive द्वारा आपके दिए गए संतोषपूर्ण जवाब के बाद कुछ ही दिन में आपके घर के पते पर आपका duplicate aadhar card डाक द्वारा पहुँच जाएगा.

ये भी पढ़े : क्या है Masked adhar ? जाने Masked adhar के फायदे ?

तो इस पोस्ट में हमने आपको बताया की duplicate Aadhar card बनाने के तरीके की कैसे अगर आपका आधार कार्ड गुम या कहि खो जाता हे तो आप कैसे duplicate Aadhar card फिर से बना सकते है। आशा करते है की ये पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।