Pan Card Kya Hota Hai ? Pan Card Online Kaise Banaye ?

Pan Card Kya Hota Hai ? Pan Card Online Kaise Banaye?, ऐसे कुछ सवाल आम आदमी के दिमाग में जरूर आते है अगर आप यहाँ है तो आप भी यह जानकारी प्राप्त करना चाहते है की How To Make Pan Card Online In Hindi.

आज की तारीख में हमारी सरकार टेक्नोलॉजी को लेकर बहुत ही जागरूक है। अब लगभग हर सरकारी काम ऑनलाइन किए जा सकते हैं। अब आज की तारीख मे सारी सरकारी सेवाएं डिजिटल हो गई हैं तो हमारा मानना है कि पाठकों को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए।

इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए हम आपको बताएंगे कि पैन कार्ड (PAN card) के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई किया जाए। ज्यादातर फाइनेंशियल ट्रांज़ेक्शन के लिए भारत में आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है। चाहे बैंक अकाउंट खुलवाना हो, या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना या फिर 50,000 रुपये से ऊपर का ट्रांज़ेक्शन, हर जगह पैन कार्ड जरूरत होती है। आज हम आपको इस पोस्ट द्वारा बताएँगे की पैन कार्ड (Pan Card) ऑनलाइन घर बैठे कैसे बनाया जाता है ? हमने पिछली पोस्ट में आपको बताया था की आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाते है। आशा करता हु की हमारी सभी पोस्ट आपको पसंद आ रही होगी |

जाने : आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाते है ?

ईस पोस्ट द्वारा हम पैन कार्ड का महत्व और पैन कार्ड (Pan Card) कैसे बनाते है ? इसकी तमाम जानकारी आपको देने वाले है सबसे पहले जानिए पैन कार्ड होता क्या है ?

अनुक्रम

Pan Card Kya Hota Hai? What is Pan Card In Hindi.PAN-card-Apply-and-Correcti

पैन कार्ड (pan card) का मतलब यानी कि पूरा नाम permanent account number है। ये बिलकुल एक अकाउंट number के जैसा होता है जो की हर व्यक्ति के पास होता है ।अगर हम अपने बैंक अकाउंट से जितने भी transaction,और बैंक अकाउंट में कुछ भी पैसो के सम्बंधित लेनदेन का काम करते है तो उसका पूरा रिकॉर्ड या विवरण पैन कार्ड (pancard) के द्वारा रखा जाता है ,

क्यों जरूरी है पैन कार्ड Why is pan card required

आज के इस डिजिटल इंडिया में pan card अनिवार्य (mandotory) हो चूका है ,आप भारत या विदेश में कही पे भी अपने लिए बैंक अकाउंट ओपन करते है या फिर कोई tax pay करना है यह सब काम के लिए आपके पास pan card होना जरूरी होता है .भारत जैसे विकासशील देश मे जैसे आधार कार्ड (aadhar card) एक बहुत जरुरी बन चूका है बिल्कुल वैसे ही पैन कार्ड (pan card) भी आपके पास होना बहुत जरुरी हो गया है।

पैन कार्डकी विशेषता ? Pan Card Specialty

आपने समझा की Pan Card Kya Hota Hai ? और Pan Card Online Kaise Banaye ? आइये अब यह भी जाने की पैन कार्ड की क्या क्या विशेषता है। अगर आप ध्यान से देखे तो पैन कार्ड(Pan Card) पर 10 डिजिट(अंको) का एक खास नंबर आपको दिखाई देगा, वो नंबर आपकी ही पहचान होती है एक तरीके से वो नम्बर आपकी सारी इन्फॉर्मेशन बयान करता है आज हम आपको बताएंगे कि आपके पेन कार्ड में ये नंबर किस तरह की जानकारी देते है और पैन कार्ड के ये नम्बर इस तरह के ही क्यों लिखे होते है।

आपको बता दे कि पैन कार्ड(Pan Card) नंबर में पहला अक्षर आपका सरनेम का होता है। पैन कार्ड में पहले तीन अंक (डिजिट) अंग्रेजी अक्षर के होते है यानि की a से लेकर z तक होंगे , जिसका क्रम आयकर विभाग ही तय करता है, उसके बाद के 3 अंक बेहद खास माने जाते है, आपने देखा होगा कि पैन कार्ड का चौथा नंबर भी अंग्रेजी अक्षर का ही होता है । इस चौथे अक्षर से ही पता चलता है कि पैन कार्ड किसी व्यक्ति का है या फिर किसी कंपनी का उसके बाद पैन कार्ड में पांचवा अक्षर अपने सरनेम यानी कि लास्ट नेम का पहला अक्षर होता है।

यानी कि आपका सरनेम Bhavsar है तो पांचवा अक्षर B होता है। उसके बाद 6 से लेकर 9 अक्षर पैनकार्ड बनवाते समय के सीरीज की होती है वो कुछ भी हो सकती है । पेन कार्ड नंबर का 10 वा ओर आखिरी अक्षर आयकर विभाग के फॉर्म्यूले के हिसाब से दिया गया होता है।

तो आशा करता हु की अब आप पैन कार्ड क्या है ओर पैन कार्ड के नम्बर के विषय मे जान गए होंगे इसके साथ अगर आपके पास पैन कार्ड है तो अपने पैन कार्ड में छिपे अपने नाम का राज भी जान गए होंगे.अब समझते हे पैन कार्ड कैसे बनाते हे ?

इसे भी पढ़े :Aadhar card को Driving license से लिंक कैसे कराये ?

पैन कार्ड आवेदन के लिए इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी ज़रूरत

एप्लिकेशन Submit करने के लिए आपको PAN Services Unit की वेबसाइट पर कई डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी। आपको पहचान पत्र, Adress Proof  (पते का सबूत), जन्मतिथि प्रमाण पत्र और फोटोग्राफ अपलोड करना होगा। नीचे दि गई लिस्ट में से आपको एक डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी निकालने की जरूरत पड़ेगी।

  1. पहचान पत्र
  2. पते का सबूत
  3.  जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  4. फोटो

Pan Card Online Kaise Banaye ? How to make Pan Card online.

आपने अभी तक समझा की Pan Card Kya Hota Hai ? इसके लिए जरुरी डॉक्यूमेंट क्या क्या चाहिए यह भी जाना। आइये अब  Pan Card Online Kaise Banaye ? इस विषय में भी चर्चा करते है।

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको nsdl याने की पैन कार्ड की ओफिसिअल वेबसाइट पर जाना होगा।

यहाँ आपको कुछ ऐसा पेज दिखेगा उसके बाद।

154849505468171

स्टेप 2 : अपना पूरा विवरण दे ,नीचे अनुसार ,

  1. Category में INDIVIDUAL का चयन करे,
  2. Last Name / Surname,First Name,Middle Name को सही से डाले ,
  3. Date of Birth,Mobile Number सही से डाले ,
  4. बॉक्स में लिखा Captcha Code सही से डाले ,
  5. उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे ,

Submit बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको एक Token No मिलेगा इसे ध्यानपूर्वक कही लिख ले या कही Save करले। 1548495084207736

अगर आपको ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कोई बाधा आती हे तो इस Token No से आप फिर से अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हे। इतना करने के बाद Continue with PAN Application Form के बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 3 : इतना करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपसे मांगी गयी जानकारिया सही से डालनी होगी जैसे की

1548495054934409

  1. आपकी आधार संख्या , आधार कार्ड होने  documents ज्यादा नहीं चाहिए होंगे अगर आधार कार्ड नहीं हे तो उसे खाली छोड़ दे।
  2. अपना पूरा नाम ,यानि की आपकी जाति ,अपना नाम और आपके पिता /पति का नाम सही डाले ,
  3. पैन कार्ड में आप कोनसा नाम रखना चाहते हे वोह डाले।
  4. अपनी जन्म तिथि और अपना लिंग डाले

स्टेप 4 : उसके बाद आपको अपने पैन कार्ड बनाने के लिए आपके पिता या माता की जानकारी देनी होती हे.

154849505508771

  1. Have You ever been Know by any other name ? में आपको No का चयन करना होगा।
  2. आप जिसकी जानकारी देना चाहते हे उसका चयन करना होगा पिता या माता में से एक।
  3. अपने पिता या माता की जानकारी यानि की जाति ,उनका नाम और उनके पिता  सही से डाले

इतना करने के बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5 : Next बटन क्लिक करने के बाद एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपकी पूरी जानकारी पूछी जाएगी ,

1548495055218606

  1. Source of income में आपको अपनी income के source का चयन करना होगा।
  2. Address for communication में Residence का चयन करे।
  3. अपना Residence Address बिलकुल सही से डाले।

स्टेप 6 : इतना करने के बाद अब थोड़ा नीचे आये आपको अब ऐसा दिखेगा

1548495084398675

  1. office Address में आपको अपना घर पता डालना होगा जिसका आपने चयन किया था ,
  2. अपना टेलीफोन नम्बर आपके एरिया और STD CODE के साथ दे तथा अपना ईमेल सही डाले।
  3. तीसरे खाने में आपको NO का चयन करना होगा।
  4. इतना करने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 7 : इतना करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो इस प्रकार दिखेगा।

pan card

यहां आपको आपकी लोकेशन के हिसाब से आपको एरिया कॉड डालने के लिए बोला जायेगा।

  1. आप अपना Area Code ,AO type ,Range Code AO NO डालना होगा।
  2. अगर अपनी informetion पता नहीं तो आप for help on AO code ,select from the following में indian citizen का चयन करे।
  3. अपना state और City का चयन करे।
  4. अपने एरिया का ward no चुने।
  5. उसके बाद Next बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 8 : इतना करने के बाद  नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने documents सबमिट करने होंगे।

pan card

  1. proof of identity,proof of address,or proof of date of birth के लिए आप आधार कार्ड का चयन करे।
  2. दूसरे बॉक्स में आपको कुछ नहीं करना हे जैसा हे वैसा रहने दे।
  3. अपनी जगह और दिनांक सही डाले।
  4. उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 9 : इतना करने के बाद आपको आपके सभी स्टेप दिखाई देंगे उसे एक बार फिर चेक करले आप उसमे कुछ गलती होने पर Edit बटन पर क्लिक कर उसे सुधार सकते हे,सभी informetion सही चेक करने के बाद Process बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 10 : Process बटन पर क्लिक करते नया पेज ओपन होगा जिसमे ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको बताया जायेगा इसमें आपको पैन कार्ड बनाने के लिए आपको 112  रूपये देने होंगे आप इंटरनेट बैंकिंग ,डेबिट कार्ड या डिमांड ड्राफ्ट में से किसी एक का चयन कर आप पेमेंट कर सकते है।

जाने : Demand Draft Kya hai ? Demand Draft कैसे बनाते है Full Details

स्टेप 11 : पेमेंट होते ही आप पेमेंट की रिसिप्ट डाउनलोड कर सेव कर सकते है , इतना प्रोसेस होते ही आपका पैन कार्ड आपको कुछ ही दिन में डाक द्वारा भेज दिया जाता है।

आप अपने पैन कार्ड ट्रैक भी कर सकते है की आपके पैन कार्ड की अपडेट क्या है,और पैन कार्ड बना है या नहीं अगर पैन कार्ड बन कर निकल चूका हे तो अभी कहा तक पहोचा है वगैरा अगर आप जानना चाहते है की पैन कार्ड को ऑनलाइन ट्रैक कैसे करे तो कमेंट करे में जल्द ही उसके ऊपर पोस्ट लिखूंगा।

ये भी पढ़े : Masked Aadhar Download कैसे करे? जाने पूरी प्रोसेस।

निष्कर्ष :

इस लेख में आपने जाना की Pan Card Kya Hota Hai ? Pan Card Online Kaise Banaye?, इसके अलावा आपने यह भी जाना की पैन कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट क्या क्या है। हमे आशा है की Make Pan Card Online की इस जानकारी को पूरा समझ लिया होगा, अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो हमे जरूर लिखे या आपके सुझाव भी हमें भेजे। पोस्ट पढ़ने के लिए टुडे माय इंडिया की तरफ से आपका धन्यवाद।