Aadhaar Card Update Online: नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ऑनलाइन बदलने का तरीका

Aadhaar Card Update Online In Hindi : एक समय आधार कार्ड वैकल्पिक था। लेकिन धीरे-धीरे यह अनिवार्य हो गया है। अब तो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए पैन कार्ड को आधार कार्ड नंबर से लिंक करना ज़रूरी हो गया है। और कुछ समय मे Driving license को आधार कार्ड नंबर से लिंक होना भी अनिवर्य कर दिया जयेगा, लेकिन कई बार देखने को मिला है कि इंसानी गलती के कारण आधार कार्ड में त्रुटि हो जाती है।

कई बार नाम गलत होता है तो कई बार कार्ड पर आपके जन्म की तारीख कुछ और लिखी होती है। ऐसे में आप आधार कार्ड में सुधार करना चाहेंगे। कई बार आपका मोबाइल नंबर, घर का पता और ईमेल एड्रेस भी बदल जाता है। इस स्थिति में भी आप पर आधार कार्ड अपडेट करने का दबाव होगा। अच्छी बात यह है कि यूआईडीएआई की वेबसाइट पर ही Aadhaar Card Update Online करने की सुविधा है।

अगर आपके आधार कार्ड बनवाते समय कुछ गलतियां आधार कार्ड बनाने वाले से हो गई हैं या आपका गलत नाम आधार कार्ड में प्रिन्ट हो गया है बाद में आपके अन्य कामों में दिक्कत आ रही है जैसे बैंक अकाउंट और अन्य कागजातों से आपका नाम मेल नहीं खा रहा है या कभी-कभी आधार कार्ड में कुछ गड़बड़ी के कारण आपका नाम गलत लिख जाता है।

आइए हम बताते हैं आप को की आधार कार्ड में गलत हुए नाम को कैसे सही करना है आधार कार्ड को ऑनलाइन आधार कार्ड फॉर्म से सुधारना या भरना होगा आधार कार्ड में संशोधन के लिए एक भारत सरकार द्वारा विशेष प्रक्रिया होती है जो ऑनलाइन होती है आइए हम आपको बताते हैं कि आधार कार्ड में अपना नाम और सरना कैसे बदलना है

Aadhaar Card Update Online Documents .

  1. अब आपने जिस बदलाव के लिए आवेदन दिया है। उससे संबंधित कागज़ात भी देने होंगे। बता दें कि ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और जेंडर (लिंग) में बदलाव करने के लिए किसी कागज़ात की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन नाम, जन्म तिथि और पते में बदलाव के लिए आपको इससे संबंधित डॉक्यूमेंट देने होंगे।
  2. नाम में बदलाव के लिए आपको प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी (पहचान पत्र) देनी होगी। पहचान पत्र के लिए ये डॉक्यूमेंट मान्य हैं- पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन/ पीडीएस फोटो कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस। बता दें कि इसकी सूची और लंबी है। सारे मान्य कागज़ात के बारे में यहां क्लिक करके जानें।
  3. जन्मतिथि बदलने के लिए आपको जन्म प्रमाणपत्र, सेकेंडरी बोर्ड पासिंग सर्टिफिकेट या पासपोर्ट की एक फोटो कॉपी देनी होगी।
  4. पते में बदलाव के लिए प्रूफ ऑफ एड्रेस देना पड़ेगा। ये डॉक्यूमेंट मान्य हैं- पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, बैंक पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट पासबुक, राशन कार्ड और वोटर कार्ड। इसकी सूची भी बेहद ही लंबी है। इसके बारे में यहां क्लिक करके जानें।
  5. डॉक्यूमेंट अपलोड करते वक्त दो-तीन बातों का ध्यान रखें। आपको प्रूफ में दिए जाने वाले डॉक्यूमेंट की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी। और एक ही डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल दो बदलाव के लिए नहीं करें। इसके लिए अलग-अलग डॉक्यूमेंट देना ज़्यादा सही होगा।

आधार कार्ड में नाम एवं सर नेम कैसे चेंज करें Aadhaar Card Update Online

आधार कार्ड में नाम और सरनेम चेंज करने की विधि आसान ऑनलाइन प्रक्रिया है उसके लिए आपको सबसे पहले भारत सरकार द्वारा अधिकारिक वेबसाइट UIDAI official website पर विजिट करना होगा

  1. इसके बाद आपको Aadhaar Card Update Online पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको नीचे देख रहे click here बटन पर आपको क्लिक करना होगा
  2. इसके बाद आपको एक पेज दिखाई देगा इसमें एक ऑप्शन होगा enter your Aadhaar number इस खाने में अपना आधार नंबर डालना होगा इसके बाद आपको वेरीफिकेशन कोड डालकर send OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा
  3. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आया होगा या OTP यानी one time password जो आपके मोबाइल पर आया हो वह उस बॉक्स में डाल दे फिर आप लॉग-इन पर क्लिक कीजिए
  4. इसके बाद आप को नए पेज पर name वाला option दिखाई देगा आपको जिसे मार्क करके sambit करना है अब आपको आपका जो name सही हो वह पहले लेफ्ट साइड में English में भरना होगा फिर दूसरी तरफ हिंदी में लिखना होगा और submit update request बटन पर क्लिक करना होगा
  5. इसके बाद अगले पेज पर आपको अपने नाम की जानकारी दिखाई जाएगी जो आपने एंटर की है अगर आपको सही दिखाई दे रही है और आप पूरी तरह से संतुष्ट हैं तो प्रोसेस दबाए नहीं तो आप दोबारा motify पर क्लिक कर सकते हैं
  6. इसके बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा इसमें आपको एक डोकोमेंट का चुनना होगा जिसमें आपका नाम ठीक से लिखा होना चाहिए ध्यान रहे यह document self attest होना बेहद ही आवश्यक है अपलोड करने के लिए फाइल वाले choose file बटन पर क्लिक करना होगा और इसे अपलोड होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
  7. अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको बीपीओ सर्विस provider के मौजूद विकल्प में से किसी एक को चुनना होगा और submit बटन पर क्लिक करना होगा
  8. इस प्रक्रिया के बाद स्क्रीन पर अपडेट नंबर दिखाई देगा
  9. दिखाई दे रहे नंबर को आप ध्यान से लिख लीजिए अगर department बदलाव ना होने पर इसी नंबर से आपको सहायता एवं जानकारी प्राप्त होगी

Note:- आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपके पास वो मोबाइल नंबर होना ज़रूरी है जिसे अपने आधार नंबर के साथ रजिस्टर किया था। क्योंकि अपडेट की प्रक्रिया के दौरान मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। अगर आपके पास वो मोबाइल नंबर नहीं है तो आधार इनरोलमेंट सेंटर जाकर उसे अपडेट करवा लें। इसके बाद ही आप ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकेंगे। साफ कर दें कि भारतीय नागिरक अपने नाम, पता, जेंडर (लिंग), जन्म तारीख, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस को ही ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। किसी अन्य बदलाव के लिए आपको आधार इनरोलमेंट/ अपडेट सेंटर जाना होगा।