WhatsApp हैक होने से कैसे बचाये?

दोस्तो आजकल Whatsapp हैक एक बहोत बड़ी समस्या बनी हुई है,चाहे वो बड़ी बड़ी वेबसाइट की हो या फिर कोई सामान्य हैक जैसे कि WhatsApp, Facebook आजकल hackers हमारी निजी जानकारिया जानने में लगे हुये है, और फिर उसी जानकारिया का उपयोग हमारे खिलाफ करते है, इससे हमें जान और मान की हानि भी हो सकती है। आइये जाने Kaise Pata Kare Whatsapp Hack Hai ya Nahi?

पिछली पोस्ट में हमने जाना कि Visa card, Master Card और Rupay Card में अंतर क्या है? इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि क्या आपका WhatsApp Hack तो नही हुआ है? और व्हाट्सएप्प हैक होने से कैसे बचें?

WhatsApp आज के समय का सबसे बड़ा Social App है जिस पर हम और हमारे रिश्तेदार या दोस्तो से अपने मन की बात और कुछ खास photos शेयर करते है। कभी कभी आप ऐसी जानकारिया भी शेयर करते हो जो अगर आप दोनों के अलावा तीसरा जान जाये तो उसका गलत उपयोग भी हो सकता है।

इस लिये हो सकता है कि आपकी गुप्त जानकारिया चुराने और उसका गलत उपयोग करने के लिये आपके WhatsApp को हैक कर लिया जाये।

अनुक्रम

क्या होगा जब हो जाएगा आपका WhatsApp हैक ?

अब हम आपको ये बताएंगे कि मान लीजिये अगर आपका व्हाट्सएप्प हैक हो जाता है तो क्या होगा।

आपका Whatsapp हैक होने पर आपके सारे चैट और मैसेज वो अब पढ़ सकता है जिसने आपका व्हाट्सएप्प हैक किया है, और आपको आये हुए मेसेज का जवाब भी दे सकता है। आपके WhatsApp अकाउंट का किसी भी तरह का गलत उपयोग कर सकता है, जिससे हो सकता है आपको जैल की सैर भी हो जाये, इसलिये आपको ये ध्यान रखना चाहिये की आपका WhatsApp Hack तो नही हुआ।

परंतु हमको कैसे पता चलेगा कि हमारा व्हाट्सएप्प हैक हुआ है या नही? तो आइये इस वुशय पर विस्तार से चर्चा करते है।

इसे भी पढ़े: किसी का भी WhatsApp Status Download कैसे करे? how to download whatsapp status?

WhatsApp हैक hai ya nahi kaise pata kare?

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपना WhatsApp ओपन करे।

Whatsapp Hack

स्टेप 2: अब आपको ऊपर की तरफ तीन डॉट दिख रहे होंगे, आपको इस पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: अब कुछ options ओपन होंगे,आपको उसमे से WhatsApp Web पर क्लिक करना होगा।

Whatsapp Hack

स्टेप 4: आपको अगर कुछ ऐसा दिखे तो आपका व्हाट्सएप्प हैक नही है, ऐसा समजे।

Whatsapp Hack

परंतु अगर अगर कुछ इस प्रकार दिख रहा है तो समझ जाइये की आपका WhatsApp हैक हो चुका है।

Whatsapp Hack

ऐसा कर के आप चेक कर पाओगे की आपका WhatsApp Hack हुआ है या नहीं? अगर नहीं हुआ तो गभराने की कोई बात नहीं परंतु अगर आपका WhatsApp हैक हुआ है, तो आपके लिये परेशानी वाली बात है, पर बिना समय गवाए आप इससे मुक्ति पा सकते है।

इसके लिये आपको उसी पेज पर Log out from all devices दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना होगा, इतना करने के बाद आपको जिस device पर हैक कर नजर बनाये रखा हुआ है उस device से आप log out हो जाओगे, याने अब आपके चैट कोई नहीं पढ़ पाएंगे।

अब हम आपको बताएँगे की आपका व्हाट्सप्प अकाउंट हैक होने से कैसे बचा जा सकता है, आपको कुछ टिप्स बताउंगा जिससे आप अपने व्हाट्सएप्प को बचा सकते है।

  • अपने मोबाइल में स्क्रीन लॉक या पैटर्न लॉक का उपयोग करे।
  • किसी अनजान को अपना मोबाइल ना दे।
  • अपने व्हाट्सएप्प ऐप्प को किसी लॉक या पासवर्ड से बचाये।
  • जरूरत ना होने पर या किसी जगह रखने से पहले अपना व्हाट्सएप्प remove करे या Hide करले।
  • समय समय पर ये चेक करते रहे की सबकुछ सही है।

इसे भी पढ़े: QR Code क्या होता है इसे फ्री में कैसे बनाये | What is QR Code? How to make free QR Code?

तो ये थे कुछ टिप्स जिससे आप अपना WhatsApp हैक होने से बचा सकते है।

अगर आपका Whatsapp हैक हो चूका है तो कैसे कैसे बचा जा सकता है?

सबसे पहले आपको WhatsApp Web पर जाना है और देख ले कि आपका व्हाट्सएप्प कही हैक तो नही अगर हैक होगा तो कुछ ऐसा दिखेगा।

screenshot 2019 04 09 19 01 39 610 com1099463786017200572

यहां पर आपको बताया जा रहा है कि आपका व्हाट्सएप्प दूसरे किसी एक डिवाइस में चल रहा है।

आपको वहाँ से लॉगआउट होने के लिए नीचे दिये गये

Log Out from all devices पर क्लिक करना होगा। इतना करते ही जो भी आपके whatsapp chat पढ़ रहा होगा उसके सिस्टम से remove हो जाएगा और आप अब सुरक्षित हो जाओगे।

निष्कर्ष:

दोस्तों,आज इस पोस्ट द्वारा हमने आपको बताया की आपका WhatsApp Hack है या नही कैसे पता करे?औरव्हाट्सएप्प हैक होने से कैसे बचाये? आशा करते है हमारी ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी,अगर इस विषय के बारे में कोई सवाल है या आप किसी अन्य विषय पर कुछ जानना चाहते है तो इसके लिये आप हमे कमेंट कर सकते हो,हम आपके हर सवाल का बहोत ही जल्द जवाब देंगे, इसी के साथ आज्ञा लेना चाहूंगा फिर मिलेंगे किसी अन्य टॉपिक पर तब तक के लिए जय हिंद ,वंदे मातरम।

कुछ अन्य बहेतरीन जानकारिया।

इन तरिको से इंटरनेट से पैसे कमाये-