WhatsApp Status Download kaise kare? how to download whatsapp status?

जैसा कि हम जानते है की आजकल लोग WhatsApp Status के पीछे पागल है, WhatsApp Status पर वीडियो रखना और अपने दोस्तों और रिश्तेदारो को दिखाना,आजकल एक फैशन बन चुका है। पर क्या आप जानते है WhatsApp Status Download कैसे करते है? अगर नहीं तो यह पोस्ट आपके जरूर काम आएगी।

आज कल लोग WhatsApp Status Download के लिये भी ऐसे Application रखते है जिस में से आप अच्छे अच्छे वीडियो या फ़ोटो डाऊनलोड कर के अपने WhatsApp पर अपना स्टेटस बना सकते हो, जिसे आपके दोस्त और रिश्तेदार देख सकते है और उस पर अच्छे लाइक करवा सकते हो।

परंतु आपके रखे हुये स्टेटस वीडियो या फोटोस को दूसरा कोई देख तो सकता है पर अगर वो चाहे की में भी ऐसा स्टेटस रखु तो उसे डाउनलोड करना नामुमकिन है,इसलिये आज हम आपको ऐसी ट्रिक बतानेवाले है जिससे आप किसीके भी WhatsApp status को अपना status आसानी से बना सकते हो।

हम आपको 2 tricks बताएंगे जिसमे से एक ट्रिक में आपको कोई भी App की जरूरत नही पड़ेगी। तो चलिये जल्दी से बिना समय बर्बाद किये जानते है।

अनुक्रम

WhatsApp Status Download kaise kare?

Trick 1:

इस ट्रिक में आपको WhatsApp Status Download करने के लिये किसी भी App की जरूरत नही पड़ेगी, आप अपने Mobile से ही ये काम बहोत आसानी से कर सकते हो, इसके लिये हम आपको कुछ स्टेप बताएंगे उससे आप जान पाओगें।

स्टेप 1: सबसे पहले आप जो भी WhatsApp वीडियो या फ़ोटो Download करना चाहते हो उसको आपको पूरा देखना है।

स्टेप 2: अब आपको अपने Mobile के File Manager में जाना है।

स्टेप 3: अब आपको WhatsApp फोल्डर में जाना होगा।

WhatsApp Image 2019 04 04 at 9.19.37 PM

स्टेप 4: अब आपको वहाँ पर कुछ फोल्डर दिखेंगे आपको Media के फोल्डर पर क्लिक करना है।

WhatsApp Image 2019 04 04 at 9.19.37 PM 1

स्टेप 5: अब आपको यहाँ पर ध्यान से देखना है आपको कुछ और फोल्डर दिखेंगे।

स्टेप 6: अब आपको ऊपर के कोने में 3 लाइन दिखेगी आपको यहाँ पर क्लिक करना होगा।

WhatsApp Image 2019 04 04 at 9.32.16 PM

स्टेप 7: अब आपके सामने कुछ ऑप्शन ओपन होंगे।

स्टेप 8: अब आपको नीचे की तरफ Setting का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।

WhatsApp Image 2019 04 04 at 9.19.37 PM 2

स्टेप 9: अब आपके सामने कुछ Setting ओपन होगी, आपको उसमे Show Hidden File का ऑप्शन दिखेगा जो अभी Off होगा आपको उसे On करना है और फिर back आना है।

WhatsApp Image 2019 04 04 at 9.19.37 PM 3

स्टेप 10: अब आपके सामने फोल्डर दिखेंगे पर अब आपको Satuses करके एक फोल्डर दिखेगा, जो पहले आपको नही दिख रहा था, आपको इस पर क्लिक करना होगा।

WhatsApp Image 2019 04 04 at 9.19.37 PM 4

स्टेप 11: फोल्डर को ओपन करते ही आपको वहाँ पर आपने व्हाट्सएप्प पर देखे हुये अपने दोस्तों के status नजर आएंगे।

स्टेप 12: अब आपको जो भी status को अपना व्हाट्सएप्प स्टेटस बनाना है उसे आपको Select कर उसे Copy कर के एक नया फोल्डर बना देना है।

स्टेप 13: अब आप वापस Show Hidden File को off कर सकते है, आपका status अब दूसरे फोल्डर में सेव हो गया होगा।

स्टेप 14: अब आप WhatsApp पर जाकर Status वीडियो या फ़ोटो को uplod कर आपका व्हाट्सएप्प स्टेटस आसानी से बना सकते हो।

ये तो थी पहेली ट्रिक जिसमे आप बिना किसी Android Application के बिना किसी का भी WhatsApp status को अपना व्हाट्सएप्प स्टेटस बना सकते हो, परन्तु अगर आपको ऐसे झमेले में नही पड़ना और बिना समय बर्बाद किये जट से किसीका व्हाट्सएप्प स्टेटस चाहिये तो आपको दूसरी ट्रिक जरूर ट्राय करनी चाहिये।

Trick 2:

इस ट्रिक द्वारा आप Trick 1 की जंजट बिना आसानी से WhatsApp Status को Download कर सकते हो, परंतु इस trick में आपको एक एंड्राइड एप्लीकेशन की जरूर पड़ेगी, तो चलिये जानते हे इस ट्रिक के बारे में विस्तार से।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको Google Play Store में जाना होगा।

स्टेप 2: अब आपको Search बार में टाइप करना है Status Downloader for WhatsApp .

स्टेप 3: आपके सामने नीचे अनुसार एक App दिखाई देगी आपको उसे Install करना है।

WhatsApp Image 2019 04 04 at 9.19.37 PM 5

स्टेप 4: App इनस्टॉल होने के बाद आपको उसे ओपन करना है।

स्टेप 5: ओपन होने के बाद आपको नीचे की तरफ Start बटन दिखेगा, आपको उसपर क्लिक करना है।

WhatsApp Image 2019 04 04 at 9.19.37 PM 6

स्टेप 6: जैसे ही आप Start बटन पर क्लिक करते हो आपके सामने वोह सारे स्टेटस दिखेंगे जो आपने अपने WhatsApp पर देखे है।

WhatsApp Image 2019 04 04 at 9.19.37 PM 7 1

स्टेप 7: अब आप जो भी स्टेटस चाहिए उसपर क्लिक करे और नीचे दिखाये गए Download बटन पर क्लिक करे।

WhatsApp Image 2019 04 04 at 9.19.37 PM 8

स्टेप 8: अब आपको Downloads वाले बटन पर क्लिक करे।

screenshot 2019 04 05 10 02 02 379 com8964293441135318363

स्टेप 9: अब आप उसे शेयर कर अपना status लगा सकते हो।

गूगल प्ले स्टोर पर आपको ऐसी कई सारी App मिल जाएगी जिसको आप इनस्टॉल कर किसीका भी WhatsApp Status Download कर अपना स्टेटस बना सकते हो। परन्तु ये अप्प की साइज भी कम है और इसे चलना भी बेहद आसान है, और ये App काफी लोगप्रिय भी है इस लिये हमने आपको इस App के बारे में बताना उचित समझा, आप किसी भी App का उपयोग कर सकते है।

निष्कर्ष:

दोस्तो इस पोस्ट द्वारा हमने आपको बताया कि किसी का भी WhatsApp Status Download kaise kare?और उसे अपना WhatsApp स्टेटस कैसे बनाये? हमने आपको 2 ट्रिक्स बताई इससे आप आसानी से अपना व्हाट्सएप्प स्टेटस रख सकते हो,अगर इस विषय के बारे में कोई सवाल है या आप किसी अन्य विषय पर कुछ जानना चाहते है तो इसके लिये आप हमे कमेंट कर सकते हो,हम आपके हर सवाल का बहोत ही जल्द जवाब देंगे, इसी के साथ आज्ञा लेना चाहूंगा फिर मिलेंगे किसी अन्य टॉपिक पर तब तक के लिए जय हिंद ,वंदे मातरम।

कुछ अन्य बहेतरीन जानकारिया।

इन तरिको से इंटरनेट से पैसे कमाये-

 

2 COMMENTS

Comments are closed.