दोस्तो कभी कभी ऐसा होता है कि हमे पता नही होता कि हमारे Aadhar Card से कौनसा Mobile Number लिंक है, जब हमे हमारे आधार कार्ड में कुछ Online Correction करवाने होते है तभी हमे आधार से लिंक मोबाइल नम्बर की जरूरत पड़ती है,परंतु तब हमें ये नही पता होता कि हमारे आधार कार्ड से कौनसा नम्बर लिंक है? और तब हमें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
Aadhar Card आजके समय मे हमारी पहली जरूरियात हो गयी है,अपने यहाँ बैंक और कई ऐसे सरकारी काम होते है जिसमे हमे आधार की जरूरत रहती है, अगर आपका आधार कार्ड नही बना हुआ तो इसकी आपको बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।आजकल तो छोटे बच्चों का भी आधार कार्ड होना अनिवार्य हो गया है।
दोस्तो जैसा कि आपको पता है कि अब आपके आधार कार्ड से आपका परमैनेंट मोबाइल नो. भी लिंक होना जरूरी हो गया है, क्योकि आपके आधार से जुड़ी तमाम जानकारिया आप अपने मोबाइल नम्बर पर आसानी से पा सकते हो.परन्तु इसके लिये आपको जब Aadhar Card बनाते हो तभी आपसे आपका Mobile no. पूछा जाता है, और वही मोबाइल नो. आपके Aadhar से लिंक हो जाता है।समय के साथ हम नई सिम ले लेते है और फिर हमारी पुरानी सिम जिससे आधार कार्ड लिंक होता है वह बंध कर देते है।
इसे भी पढ़े: Aadhar card को Driving license से लिंक कैसे कराये ?
कभी कभी तो हमे समय बीत जाने से पता ही नही रहता कि हमने Aadhar Card बनवाते वक्त कोनसा मोबाइल नम्बर दिया था, और जब जरूरत होती है तब हमारे पास आधार केंद्र के सिवाय कोई और रास्ता बचता ही नही, परन्तु अगर आप घर बैठे ये चेक करना चाहते है कि मेरे Aadhar Card से कौनसा Mobile No लिंक है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से चेक कर पाओगे।इस पूरी प्रकिया को हम आपको कुछ स्टेप द्वारा समजाएँगे, इसे पूरा समझने के बाद आप अपना या किसीका भी आधार कार्ड के साथ कौनसा मोबाइल नो. लिंक है वो चेक कर पाओगे,तो बिना समय बर्बाद किये चलिये जानते है कि आपके Aadhar Card से कौनसा Mobile No. Link है?
अनुक्रम
जानिये आपके Aadhar Card से कौनसा Mobile No. Link है?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें आइये जाने कुछ स्टेप्स से। How To Check Mobile Number With Aadhar Card Hindi Me
स्टेप 1: सबसे पहले आपको Aadhar की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा इसके लिये आप यहाँ क्लिक करे।
स्टेप 2: अब आपको यहाँ पर Aadhar Services का सेक्शन दिखेगा जिसमे एक ऑप्शन होगा Verify an Aadhar Number आपको यहाँ पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: क्लिक करते ही एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको दो बॉक्स दिखेंगे जिसको आपको सही से भरना होगा ।
1वाले बॉक्स में आपको आपका Aadhar संख्या सही से डालनी होगी।
2वाले बॉक्स में आपको वह नंबर डालना होगा जो उसके पास में दिया है।
स्टेप 3: इतना करने के बाद आपको नीचे बताये गये Verify वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: इतना करते ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपकी कुछ जानकारी होगी।
यहाँ पर सबसे नीचे आपके मोबाइल नम्बर के पीछे के 3 अंक बिलकुल साफ दिखेंगे।जिसके आधार पर आपको पता लग जायेगा कि आपका कौनसा मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक है।
अगर आपका कोई मोबाइल नम्बर लिंक नही होने की स्थिति में लिखा हुआ होगा Mobile number not register yet,
इसे भी पढ़े: Masked Aadhar Download कैसे करे? जाने पूरी प्रोसेस।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो आप इस प्रकार आप घरबैठे जान सकते हो कि आपके Aadhar Card से कोई Mobile no link है या नही ? और अगर लिंक है तो कौनसा मोबाइल नम्बर लिंक है? अगर इस विषय के बारे में कोई सवाल है या आप किसी अन्य विषय पर कुछ जानना चाहते है तो इसके लिये आप हमे कमेंट कर सकते हो,हम आपके हर सवाल का बहोत ही जल्द जवाब देंगे, इसी के साथ आज्ञा लेना चाहूंगा फिर मिलेंगे किसी अन्य टॉपिक पर तब तक के लिए जय हिंद ,वंदे मातरम।
कुछ अन्य जानकारिया:
बिना इंटरनेट NUUP के जरिये अपने Bank Account का Balance कैसे चैक करे?
आधार कार्ड में अपना एड्रेस कैसे बदले ? ये है ऑनलाइन प्रोसेस ।
किसी का भी WhatsApp Status Download कैसे करे? how to download whatsapp status?
आपका WhatsApp Hack है या नही कैसे पता करे?व्हाट्सएप्प हैक होने से कैसे बचाये?
इन तरिको से इंटरनेट से पैसे कमाये-
5 सबसे बढ़िया Shorten Link वेबसाइट जिससे घर बैठे पैसे कमा सकते है।
Adfly क्या है ? Adfly की मदद से Facebook या Whatsapp से पैसे कैसे कमाये ?
व्हाट्सएप से प्रतिदिन ₹10000 (Earn with WhatsApp) कमाने का सबसे कामयाब तरीक