VPN क्या है? इससे Block Website और Apps को यूज़ करे

VPN Kya Hai ?, VPN Kaise Kam Karta Hai ?, VPN Kya jaruri Hai ?,  और VPN Ka Kaise Istemal Kare ?,  VPN के विषय में एक ऐसी संपूर्ण जानकारी ( VPN Full Details In Hindi ) इस पोस्ट द्वारा आपको दे जिससे आप आसान शब्दों में जान पाये की आखिर What Is VPN In Hindi.

अगर आप Internet के बारे में अच्छे से जानते हैं तो आप VPN के बारे में भी जानते ही होंगे परंतु आपमें से ऐसे बहुत से ऐसे लोग है जो  के विषय से पूरी तरह से अनजान है और VPN Kya Hai? इस विषय को लेकर Internet पर काफी Search करते है या Youtube पर वीडियो देखते है की वीपीएन क्या है? (What Is VPN in Hindi)

अनुक्रम

VPN Kya Hai ? (What Is VPN In Hindi)vpn-kya-hai

वीपीएन क्या है. – VPN एक ऐसी तकनीक है जिससे हम अपना Private Data को आसानी से सुरक्षित रख सकते है और Hacker से बच सकते है साथ साथ हम वीपीएन द्वारा दुनिया के किसी भी नेटवर्क को आसानी से एक्सेस कर सकते है।

जैसे हम हमारे घर पर हमारे Device के बीच एक Wifi का नेटवर्क बनाये और उनके बीच किसी इनफार्मेशन का आदान प्रदान करे तो वह एक हमारा Private Network होता है जिससे हम क्या इनफार्मेशन शेयर करते है।

उसका सिर्फ हमे ही पता होता है बस ऐसे ही वीपीएन भी एक प्रकार का Private Network होता है जिससे हम कौनसी Website ओपन कर रहे है इंटरनेट पर क्या काम कर रहे है इसकी जानकारी ISP (internet Service Provider) को पता नही चल पाती।

जैसा कि आप जानते है कि अलग अलग देश मे वहां की सरकार द्वारा कई ऐसी Website Block कर दी गयी है कई सारी Apps को भी Block कर दिया हैं जिससे देश और समाज पर गलत असर पड़ता है। जैसे कि भारत ने कई सारी Porn Website पर हाल ही में प्रतिबंध लगाया है और ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो ब्लॉक है जिसको आप भारत मे रहते हुये विजिट नही कर सकते,

हा अगर आप इसके लिए वीपीएन का सहारा लेते है तो मुमकिन हो जाता है और आप उन साइट को विजिट कर सकते हो जो ब्लॉक है।

वीपीएन का फुल फॉर्म क्या है? (What is The Full Form Of VPN)

वीपीएन का पूरा नाम (Full Form) होता है Virtual Private Network.

VPN Kaise Kam Karta Hai ?

जैसा कि हमने पहेले बताया कि वीपीएन हमारा Location और IP Address छुपाकर किसी दुसरे लोकेशन (स्थान) का कनेक्ट करता है और Google पर block किये गये websites को ओपन करने में मदद करता है।

हमारे Device को Internet सेवा प्रदान करता है ISP याने की हमारे पास जिस कंपनी की सिम है वह, Vodafone, Jio, Airtel, Idea ये सब ISP (Internet Service Provider) है।

तो अगर हम किसी वेबसाइट को सर्च करते है तो हमारी Request पहेले जायेगी उस ISP के पास और फिर वह ISP उस नेटवर्क को खोजेगा जो हम सर्च कर रहे है, और फिर खोजने के बाद उसका IP Address हमारे सामने लाता है और फिर हम उस वेबसाइट को देख सकते है जिसको हमने Search किया है।

अब उस ISP को अपने देश की government अगर ये कहे कि किसी website को Block करना है यानी कि ISP से सरकार ये कहे कि अगर आपके पास इस प्रकार की वेबसाइट की Request आने पर यूजर को मत दिखाना तो ISP उस यूजर को वह वेबसाइट नही दिखाती और कुछ Error का मैसेज दिखाई देता है।

VPN (Virtual Private Network) का काम होता है हमारी IP एड्रेस, हम किस डिवाइस का उपयोग कर रहे है और हम किस जगह से है इन सारी इनफार्मेशन को छुपा देता है फिर हम अगर किसी ब्लॉक वेबसाइट को सर्च करते है तो ISP को पता ही नही चल पाता कि यूजर कौन है और कहासे है।

और वीपीएन उस देश के ip address से उस वेबसाइट को ओपन करवाता है जिस देश मे वह वेबसाइट ब्लॉक नही है। और हम वह Website आसानी से Access कर सकते है। और हमारी जानकारी जो पहेले ISP के पास जाती थी उसको Hide भी कर सकते है।

वीपीएन के प्रकार ( Types Of VPN In Hindi ):

उपयोग और उदेश्य को देखते हुये वीपीएन को अलग अलग तीन प्रकार में बाटा गया है। आइये जानते है Tyeps Of VPN के बारे में।

  1. PPTP VPN :

इस प्रकार का वीपीएन  एक बहुत ही सामान्य है, इसका पूरा नाम Point-to-Point Tunneling Protocol है। PPTP VPN में कोई भी यूजर Internet द्वारा VPN Password का उपयोग करके वीपीएन नेटवर्क को Connect कर सकता है। इस प्रक्रिया को करने के लिए यूजर को किसी भी प्रकार के अतिरिक्त Hardware की जरूरत नहीं होती।

इस प्रकार के वीपीएन के Features सस्ते Add-On-Software के रूप में उपलब्ध होते है। इस प्रकार के वीपीएन का केवल एक ही नुकशान है की वह यूजर को सुरक्षा प्रदान करने में असफल रहता है। यह किसी अन्य सुरक्षा उपायों पर निर्भर रहता है।

2. Site-to-Site VPN :

इस प्रकार का VPN भी PPTP जैसा ही होता है, Site-to-Site VPN में समर्पित लाइन (Dedicated Line) का उपयोग नहीं होता, इसमें किसी एक ही संगठन के अलग अलग साइट्स से वीपीएन बनाया जाता है जिसमे हर एक साइट का अपना एक नेटवर्क होता है।

इस प्रकार के वीपीएन को रूटिंग, एन्क्रिप्शन और डिक्रिप्शन दोनों एंड पर रूटर में बनाया जाता है जो PPTP के प्रकार के बिलकुल विपरीत होता ह और वह Hardware और Software पर आधारित होता है।

3. IPsec :

इस प्रकार का VPN Remote Site से Cantral Site पर टनल सेटअप करता है। इसे एक भरोसेमंद प्रोटोकॉल माना जा सकता है। इसके नाम से ही पता चलता है की इस प्रकार के वीपीएन को IP Traffic के लिए बनाया गया है। इस वीपीएन का सबसे बड़ा गैरफायदा ये है की इसके लिए काफी महेंगे और समय लेनेवाले Client Installation की जरूरत होती है।

VPN Kaise Use Karte Hai

दोस्तों अभी तक आपने जाना की वीपीएन क्या है ? ( What Is VPN In Hindi ) और वीपीएन कैसे काम करता है ? ( how to work vpn in hindi ) और साथ साथ वीपीएन के प्रकार के बारे में भी जाना और अब हम आपको समझायेंगे की वीपीएन को यूज़ कैसे करते है ? ( how to use vpn ) तो आइये बिना समय बर्बाद किये जानते है।

वीपीएन को हम दो प्रकार के OS में में इस्तेमाल कर सकते है एक तो Android Mobile में और दूसरा है अपने Laptop या PC में जो Window OS पर काम करता है। इन दोनों के बारे में आइये विस्तार से समझे।

मोबाइल में VPN कैसे इस्तेमाल करे? ( How To Use VPN In Mobile )

आज के समय में बहुत सी ऐसी Application है जिसको इनस्टॉल कर आप आसानी से फ्री में वीपीएन अपने Android Device में यूज़ कर सकते है पर हम आपको एक ऐसी App के बारे में बताएँगे जिसका उपयोग करना बेहद आसान है तो आइये जाने Mobile Me VPN Kaise Use Kare? इसके लिए हम कुछ स्टेप्स का उपयोग करेंगे जिससे आपको समझ में आसानी हो।

Step 1: सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना होगा और Search Bar में टाइप करना होगा Touch Vpn अब आपके सामने ऐसी बहुत सी App आएगी आपको उसमे से Best VPN की Application इनस्टॉल करना है।

Step 2: Install होने के बाद App को ओपन करे और अपनी मनचाही लोकेशन का चयन करें और नीचे की तरफ आपको Connect का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करे।

इतना करते ही आपका Device उस देश के हिसाब से कनेक्ट हो जाएगा जिसका आपने चयन किया था।

तो आप इन Step के माध्यम से समझ गये होंगे कि आप कैसे अपने मोबाइल में वीपीएन सेट कर सकते हो।

लैपटॉप या कंप्यूटर में VPN कैसे इस्तेमाल करे? ( How To Use VPN In PC Or Laptop )

Step 1: अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Opera Browser चलाते है तो उसमें Setting में VPN को On करने का ऑप्शन ऑन करे और आप वीपीएन का मजा आराम से ले सकते हो।

Step 2: परन्तु अगर आपके Opera Browser में वीपीएन का option नही है तो आपको अपने System में Opera Developer Software को Install करना होगा।
Opera Developer Software को डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लिक करे।

Step 3: Opera Developer Software के पेज पर जाकर आपको अपने System के अनुसार सॉफ्टवेर को Download कर इनस्टॉल करना है।

Step 4: install होने के बाद आप उसे ओपन करे और Side Menu में जाकर Setting में जाये।

Step 5: Setting में जाकर आपको Privacy & security में जाना होगा और वहाँ पर आपको VPN के ऑप्शन को Enable करना होगा।

इस तरह आप अपने Laptop या Computer में वीपीएन का आसानी से उपयोग कर पाओगे।

वीपीएन हमारे लिए कितना सुरक्षित है?

वीपीएन को यूज़ करने के लिए कई सारी Android Application और chrome extensions है जिसको आप Install कर आसानी से अपने Device को चुटकियो में  वीपीएन सकते हो। पर क्या आपको पता है की वीपीएन को यूज़ करना कितना सुरक्षित है? वीपीएन का उपयोग हमारे लिए कितना फायदेमंद है आइये अब आगे जानते है।

हम वीपीएन का दो तरीको से उपयोग कर सकते है एक तो Free में और दूसरा Paid यानि की इसका प्लान लेकर Username और Password से Enter होकर। दोनों में अंतर् ये है की इन दोनों प्रकार के Features अलग अलग होते है। आइये जानते है इन दोनों तरीको के बारे में।

Free VPN:

बहुत से ऐसे Sofware है जो फ्री में वीपीएन की सुविधा प्रदान करते है, जिमसें आपको बिना पैसे दिए किसी भी देश मे बैठकर उस देश की Block Website Access कर सकते है, इस प्रकार के वीपीएन में आपका पूरा Data की आप कौनसी वेबसाइट पर विजिट कर रहे हो।

अगर उस वेबसाइट पर यदि कोई Username और Password से आप Login करते हो तो वह क्या है ये सब Data आप अपने ISP से तो आसानी से छुपा लोगे परंतु वही डेटा वीपीएन Service देने वाले के पास रहेगा और उस Data का वह गलत इस्तेमाल भी कर सकता है,

आपकी Banking की सारी जानकारी अब सुरक्षित नही रहेगी और हो सकता है आपको इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकता है उस सारे Data को वीपीएन सेवा प्रदान करने वाला किसी अन्य व्यक्ति को बेच दें और फिर उसका गलत उपयोग हो। इसलिए हमे फ्री वीपीएन का उपयोग बिलकुल भी नही करना चाहिए।

Free VPN की तुलना में ये काफी हद तक सही है इसमें अगर आप पैसे देकर वीपीएन Service को Purchase करते हो तो आपको आपके Data को लेकर कोई भी तकलीफ नही होगी और आप आराम से अपना काम कर पाओगे और ISP और सरकार की नजर से बचे रहोगे, पर Paid VPN के भी कुछ नियम और शर्ते है,

आप उनकी शर्तो को ध्यान से पढ़े तो वह कहते है कि हम आपको कहते है कि अगर उनकी सरकार किसी कारणवश उनसे Data की मांग करती है तो वह Data वे सरकार को दे सकती है। कुल मिलाकर आप वीपीएन के साथ अगर सही काम कर रहे है तो इसके लिए आपको कोई परेशानी नही होगी परंतु अगर आप सोच रहे हो कि VPN के सहारे आप गलत काम करोगें और बच जाओगे तो ये मुश्किल होगा।

VPN के फायदे और नुकशान:

अभी तक आपने जाना कि वीपीएन क्या होता है ?, वीपीएन का यूज़ कैसे करे ?, और क्या वीपीएन सुरक्षित है या नही?, अब हम वीपीएन को यूज़ करने के कुछ फायदे और नुकशान के बारे में समझेंगे तो आइए जानते है विस्तार से।

VPN के फायदे:

  • Paid VPN का उपयोग करके आप अपने data को सुरक्षित कर सकते है और Hack होने से बच सकते है।
  • वीपीएन द्वारा आप कोई भी Block Website Access कर सकते है।
  • वीपीएन के द्वारा आप अपनी IP और Location की जानकारी आसानी से छुपा सकते हो।
  • वीपीएन को यूज़ करना आसान है।

वीपीएन के नुकशान:

  • अगर आप Free VPN का उपयोग करते हो तो आपका डाटा की सुरक्षा पर सवाल उठ सकते है।
  • Free वीपीएन में बहुत से Ads आपको परेशान कर सकते है।
  • अच्छे कनेक्शन होते हुये भी ब्राउज़िंग स्पीड कम हो सकती है

आज VPN के बारे मे सिखा

मुझे उम्मीद है कि मैं आपको वीपीएन क्या हैं और इसे किस लिये यूज़ करते हैं, आप समझ गये होगे, अगर आपके मन मे वीपीएन को लेकर किसी तरह का सवाल हैं तो आप हमे Comment कर पता कर सकते है हम आपको जल्द से जल्द उसका जवाब देगे।

आपको यह Post कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए,

कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि WhatsApp Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

The Power OF Digital INDIA