क्या आप जानते है Canara Me Online Bank Account Kaise Khole ? और इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है ? अगर नही तो यह पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Online Bank Account के सम्बंधित पूरी जानकारी आप समझ जायेंगे। आइये बिना समय बर्बाद किये जाने How To Open Online Bank Account In Canara.
दोस्तों आजका दौर एक डिजिटल दौर है जिसमे हम सब डिजिटल हो गये है सबके पास आज स्मार्टफोन है,छोटे से छोटा बच्चा आज इंटरनेट जानता है और उसका भली-भाती उपयोग भी समझता है, आप बिना bank जाये किसी को भी Online पैसा भेज सकते है। आप NEFT, IMPS, RTGS जैसी Service का यूज़ कर सकते हैं।
आज के दौर में बिना मार्केट जाये सामान खरीदना आसान हो गया है, ऐसे ही एक डिजिटल सेवा जो की कैनरा बैंक की तरफ से है हम उसके बारे में आपको सूचित करने वाले है की Canara Bank में आप अपना खाता Online कैसे खोल सकते है वह भी किसी भी पेपर वर्क के बिना।
>NEFT, RTGS और IMPS में क्या अंतर है
दोस्तों पहले के समय में किसी भी बैंक में अगर आपको खाता खोलना होता तो आपको इसके लिये बहुत सारी तकलीफो का सामना करना पड़ता था,जैसे की बैंक में जाओ, बड़ी बड़ी लाइन में अपना समय बर्बाद करो, फिर जब आपका नंबर आये तब पता चला की आपके पास ये पेपर नहीं वह पेपर नहीं और फिर दूसरे दिन वापस बैंक की लाइन में लगो, परंतु आज हम अपना समय बचाते हुये और बिना लाइन में खड़े रहकर कभी भी अपना बैंक खाता खोल सकते है
जैसा की मैंने आपको कहाँ की किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट के बिना,वैसे तो कई बैंक ऐसी सेवाएं देती है हम आज आपको Canara Bank के बारे में आज आपको बतायेंगे की कैसे आप अपना खाता ऑनलाइन खोल सकते हो।
अनुक्रम
Canara Bank me online bank account open Kaise kare ?
हम आपको Canara Bank का Online Bank Account कैसे खोलते है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप आपको बतायेंगे इसके लिये हम कुछ स्टेप्स का उपयोग करेंगे जिससे आप पूरी प्रोसेस आसानी से समज सके और आप अपना Canara Bank मे Online Bank Account असानी से घर बैठे खोल सके।
Canara Bank में अपना Online Bank Account खुलवाने के लिये जरूरी Documents .
- Aadhar Card: आपके पास अपना आधार कार्ड होना चाहिये और आपका आधार कार्ड अपने मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिये।
- Pan Card: आपको अपने Pan Card की भी जरुरत पड़ेगी।
Note:- ये दोनों डॉक्यूमेंट इस ऑनलाइन प्रोसेस करते समय अपने पास रखे।
इन Steps को Follow करके आप अपना Online Bank Account
Step 1: सबसे पहले आप Google Play Store में जाये और Search Bar में टाइप करे Canara Diya।
Step 2: Canara Diya एप्पलीकेशन को install करे और Open करे।
Step 4: Canara Diya Application Open होते ही आपको पूछा जायेगा कि क्या आप पहली बार इस बैंक से जुड़ना चाहते हो? या आप पहेले से इस बैंक में कस्टमर हो? आपको अपना नया बैंक अकाउंट ओपन करना है इस लिये आप I think I’m seeing you for the 1st time वाले तीर पर क्लिक करे।
Step 5: Next स्क्रीन पर आपको अपना आधार कार्ड डालने के लिये बोला जायेगा। परंतु इससे पहले आपको कुछ terms and conditions को accept करना होगा।
Note:- आपका Mobile No Aadhar Card से Link होना जरूरी है अगर आपका Mobile No Aadhar से Link नही है तो यह Click kare और Aadhar Card को Mobile से Link करे
जाने: IPPB से Post Office Me Online Account Open कैसे करें? IPPB App Full Details In Hindi.
जाने: Online PNB Account Open कैसे करें समझे Step By Step Full Details
Step 6: आधार कार्ड डालने के बाद Verify पर क्लिक करे। और आपको I Agree पर क्लिक करना होगा।
Step 7: अब आपके आधार रेजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा आपको मांगे गये जगह पर डालना है और आगे बढे।
Step 8: अब आपके सामने आपके आधार कार्ड की पूरी जानकारी आ जायेगी अगर आप अपना आधार कार्ड वाला पता बैंक में देना चाहते हो तो आपको नीचे बताये गये बॉक्स पर टिकमार्क करते हुये आगे बढ़ना है,आगे बढ़ने के लिये तीर के बटन पर क्लिक करे।
और अगर आपको अलग से पता देना हो तो आप टिकमार्क को हटाये और अलग से अपना पता दे।
Step 9: अब आपसे आपके Pan Card के लिये पूछा जायेगा की क्या आपके पास Pan Card है या नहीं? चयन करने के बाद तीर वाले बटन पर क्लिक करे।
Step 10: अगर आपके पास Pan Card है तो अगले स्क्रीन में आपसे आपका Pan Card number पूछा जायेगा,आप डालने के बाद Verify पर क्लिक करे।
Step 11: Verify पर क्लिक करने के बाद आपको एक हरे कलर में सही का मेसेज दिखाई देगा अब आपको तीर वाले बटन पर क्लिक करते हुये आगे बढ़ना हे।
Step 12: अब आपको कुछ जानकारियां देनी होगी मांगी गई जानकारी के सामने लाल कलर का चिह्न होगा उस जानकारी को आपको देना ही देना,बाकी की जानकारी देने की जरूरत नही है।उसके बाद नीचे दिये गये तीर पर क्लिक करे।
Step 13: अगली स्क्रीन पर आपको कुछ डिटेल्स दी जायेगी जिसमे बैंक द्वारा आपको क्या क्या सहूलियत मिलेगी इसके बारे में विवरण होगा,आपको नीचे दिखाये गये Proceed बटन पर क्लिक करे।
Step 14: अगली स्क्रीन में आपसे आपकी खुद की जानकारी देनी होगी जैसे कि आपके पिता का नाम ,आप शादीशुदा हो या कुँवारे और कोई नॉमिनी रखना चाहते हो या नही फिर आप नीचे बताये गये तीर पर क्लिक करना होगा।
Step 15: अगली स्क्रीन में आपको बैंक तरफ से दी जानेवाली सुविधा के बारे में बताया जायेगा,आपको नीचे choos your branch पर क्लिक करना है।
Step 17: अगली स्क्रीन में आपको अपना राज्य और फिर आप कोनसी ब्रांच चाहते है उसका चयन करें।उसके बाद Continue पर क्लिक करे।
Step 18: अब आपके सामने अपना मोबाइल नो. और आपका ईमेल आईडी पूछी जायेगी जिस पर बैंक द्वारा किट भेजी जायेगी आपको सही से डालना है और तीर पर क्लिक करते हुये आगे बढे।
Step 19: अब आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा OTP डालने के बाद आपको Open Account पर क्लिक करना है।
Step 20: अब कुछ थोड़ी प्रोसेसिंग के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा और आपको congratulation का मेसेज दिखाई देगा आप को SMS और ईमेल द्वारा भी सूचित किया जायेगा।
अब आपके सामने आपका अकॉउंट नंबर,ब्रांच का नाम दिखाई देगा साथ में आपको किट डाउनलोड करने के लिये भी बोला जायेगा,ये किट आपको ईमेल में भी देखने को मिलेगी,ये किट एक पीडीऍफ़ फाइल होगी जिसमे आपके बैंक अकाउंट की जानकारी होगी,इस पीडीऍफ़ फाइल को पासवर्ड द्वारा सुरक्षित किया होगा जो आपके नाम के पहले 4 कैपिटल लेटर और आपकी जन्म तिथि और जन्म का महीना ये ही आपका पासवर्ड होगा।
अब आपका कैनरा बैंक में बना हुआ ये अकाउंट अब इस्तेमाल के लिये पूर्ण रूप से तैयार है,आपको अपनी पासबुक और एटीएम कार्ड के लिये एकबार ब्रांच में जाना होगा और कुछ प्रक्रिया बाद आपको आपकी पासबुक और एटीएम कार्ड दे दिया जायेगा।
क्या आपने Online खाता खोला?
आज हमने Canara Bank में Canara Diya एप्पलीकेशन के माध्यम से online bank account open कैसे करते है ये हमने जाना,आशा करता हु हमारी ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी और Online Bank Account Open करने की पूरी प्रक्रिया आपके समझ मे आयी होगी,अगर इस विषय में या किसी अन्य विषय में आपका कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करे हम उसका अवश्य जवाब देंगे,पोस्ट को पढ़ने के लिये धन्यवाद ,आपका दिन शुभ रहे।
कुछ और जानकारिया:
My new account
जी बिल्कुल आप यह भी कर सकते हो जब आप ऑनलाइन फॉर्म भरते है तब इसकी भी सुविधा दी जाती है
Account open
Account open
Manish kumar
Sar chldren ke pas pan card Nhi han to ushka Acaunt open kaise hoga
Canara Bank
1
Varsha kumari
BHARAT KUMAR
ये एक Zero Balance Account होता है इसमें आपको लिमिट के विषय मे चिंता करने की आवश्यकता नही है तथा आपको बता दे कि Atm Card 1 या 2 हफ्ते में आपके घर पर पोस्ट द्वारा पहुँच जाता है और हा इसमे ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते है।
sir
is account kitni limit tak paise rakh skate h
or agr passbook and Atm lene bank ki branch me nhi jaye shirf online money transaction chalu rakhe to account band to nhi hoga?
आकाश जी अगर आपने ऑनलाइन बैंक एकाउंट बना लिया है तो प्रोसेसिंग के अंत मे या फिर आपके ईमेल पर एक मेल आया होगा जिसमें आपके द्वारा बनाये गए एकाउंट की जानकारी होगी यानी कि आपका बैंक एकाउंट नंबर आप इस नंबर द्वारा अपने खाते में पैसे जमा कर सकते हो इसके लिए आप ऑनलाइन या फिर बैंक में जाकर पैसे जमा करवा सकते हो।,धन्यवाद
is bank me paise kaise dalege
Comments are closed.