Dream11 Kya Hai ? Dream11 Se Paise Kaise Kamaye? Full Details ?

क्या आप जानते है Dream11 Kya Hai ?, Dream 11 Kaise Khele?  और Dream11 Se Paise Kaise Kamaye? अगर नही तो इस पोस्ट द्वारा आपको Dream11 Ki Puri Janakari प्राप्त हो जाएगी तो आइए जाने Dream11 Kya Hai In Hindi.

Dream11 के बारे में तो आप सभी लोगों ने जरूर ही सुना होगा और उस्से लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोग Dream11 को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं तो आज मैं आप लोगों का कंफ्यूजन दूर करूंगा आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि dream11 क्या है यह इंडिया में लीगल है या इल्लीगल है इसमें मैं आप लोगों को बताऊंगा कि इसमें करना क्या होता है और पैसे कैसे कमाए जाते हैं सबसे पहले दिमाग मे जो Question आता है कि अखिर Dream11 Kya Hai ? तो चलिए शुरू करते हैं।

क्या आप ने इसे पढा: WhatsApp से प्रतिदिन ₹10000 कमाने का सबसे कामयाब तरीका

अनुक्रम

Dream11 Kya Hai ?  ( what is dream11 In Hindi )

Dream11 Kya Hai ?: Dream11 एक वेबसाइट है जहां पर जो भी Sports मैच होने वाला होता है उसमें जो प्लेयर होते हैं उन प्लेयर्स को चूस करके आप अपनी खुद की टीम बना सकते हैं रियल मैच में यदि प्लेयर्स अच्छी परफॉर्मेंस करते हैं तो आपके वर्चुअल प्लेयर्स की रैंकिंग बढ़ती है

और अगर रियल मैच में आपने जो प्लेयर्स यूज़ किए हैं यदि वह खराब परफॉर्मेंस करते हैं तो आपकी वर्चुअल प्लेयर्स रैंकिंग घटती है अगर आपके प्लेयर्स अच्छी परफॉर्मेंस करते हैं तो आप की रैंकिंग बढ़ती है और आपको Prize दिया जाता है और यह Prize ही इसकी इनकम होती है

आप ये भी बोल सकते है Dream11 एक ऐसी App और Website है जो लोगो की खेल के प्रति ज्ञान (Knowledge) को पैसे में बदल देती है। Dream11 App या Website में आपको Signup करके ऑनलाइन गेम खेलना होता है और जितने पर आपको पैसे आपके बैंक अकाउंट में मिलते है।

Dream11 इंडिया में लीगल है या इल्लीगल

अब आपके दिमाग मे एक सवाल ये भी खलबली मचा रहा होगा की क्या ड्रीम11 लीगल है या नही, दोस्तो 2 तरीके के गेम्स होते हैं एक वो जो पूरी तरह से लक पर डिपेंड करते हैं ऐसे गेम्स सट्टे जुएं बाजी में आते हैं जो कि इंडिया में इलीगल है जबकि दूसरे तरीके के गेम्स होते हैं उनमें लक के साथ स्किल्स होती है ड्रीम11 में भी लव के साथ साथ आपकी स्केल भी काम करती है और इस्मे आपको Predict करना पडता है आप अपने माइंड से चुनते हैं प्लेयर्स को और एक टीम बनाते हैं यहां पर आप अपनी टिम चुनते हैं इसलिए dream11 इंडिया में लीगल है

इंडिया में 3 स्टेट्स आसाम उड़ीसा और तेलंगाना जहां पर ड्रीम11 पूरी तरह से इलीगल है गैरकानूनी है तो अगर आप आसाम उड़ीसा और तेलंगाना से हैं तो यह पूरी तरह से इलीगल है और अगर अदर स्टेट से हैं तो यह लीगल है कानूनी है।

आपने जाना कि Dream11 Kya Hai? आइये अब समझते है कि Dream11 Se Paise Kaise Kamaye?

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye?

सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होता है और Dream 11 की Official App डाउनलोड करना होता है अगर आप एंड्रॉयड फोन चलाते हैं तो आपको इसकी वेबसाइट Dream11.com से डाउनलोड करना पड़ता है चलिए अब मैं आप लोगों को बता दूं कि डाउनलोड करने के बाद आप लोगों को इसमें क्या करना होता है

आपको Dream11 खेलने के लिये 100 Rs का Bonus मिलता है। Dream11 पर क्रिकेट खेलना चाहते है और उदाहरण के तौर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच चल रहा हो तो आपको दोनों टीमों में से अपने बेस्ट 11 प्लेयर सिलेक्ट करना है और उनमें से किसी 1 प्लेयर को कप्तान और एक को उपकप्तान बनाना है और लीग Join करनी है, जिसमे आपको 20 रुपये या 30 रुपये जो Bonus मिला है उस्से देना होगा देने|

आपने जाना कि Dream11 Kya Hai? तथा Dream11 Se Paise Kaise Kamaye? अब आइये समझते है की Dream11 me Register Kaise Kare?.

Dream11 Me Register Kaise Kare?

  1. Dream11 मे Register करने के लिए आपके पास स्मार्ट-फ़ोन होना चाहिए, लेकिन आप चाहे तो कंप्यूटर से भी Dream11 Me Register कर सकते है|
  2. Register करने के लिए सबसे पहले Dream11 की App को Download करना पड़ेगा, आपकी जानकारी के लिए बता दे की Dream11 की App Play Store पर Available नहीं है|
  3. लेकिन Dream11 App Android और iOS दोनों के लिए Available है, आप इस लिंक पर क्लिक करके Dream11 App Download कर सकते है|
  4. Dream11 App Download करने के बाद आपको उसमे Register करना होगा, आप Dream11 Open कीजिए और उसमे Have A Promo Code पर Ok कीजिए|
  5. Ok करने के बाद अब अपना Mobile नंबर और Email डालना होगा और Promo Code में आपको ANSAR5763KL डालना होगा जिससे आपको लीग Join करने के लिए 100 Rs Bonus मिल जाएगा|
  6. Note- आपको पैसे जितने के लिए लीग Join करनी पड़ेगी, कोई सी भी लीग Join करने के लिए आपको अलग-अलग टीम बनानी होगी|
  7. Dream11 की सबसे अच्छी और खास बात ये है की आप इसमें किसी भी एक लीग में अपनी 6 टीम बना सकते है, हमने आपको नीचे कुछ स्टेप्स दिए है जिसके द्वारा आप अपनी टीम बनाकर कोई सी भी लीग Join कर सकते है, आप एक से अधिक लीग भी Join कर सकते है |

Dream11 Kaise Khele ?

  • Dream 11 खेलने के लिए  Dream11 Account में Login करें, अब आपको आज और कल होने वाले Match आपकी Home Screen में दिख जाएँगे, इन सभी में से उस Match को Select कीजिए जिनके Players की आपको अच्छी समझ हो।
  • Match Select करने के बाद  Create Your Team पर Click करें और अपनी Team Create करे।
  • अब आपको Players की List दिखाई देगी उसमे से आपको अपने Best 11 Players को Select करना है। आप दोनों में से किसी भी Team के Player ले सकते हैं। आप एक टीम के अधिकतम 7 खिलाड़ी Select कर सकते है|
  • आप अपने बेस्ट Dream11 Players Select करने के बाद आपको किसी भी दो खिलाड़ी को Captain और Vice Captain Select करना है। Captain और Vice Captain बहुत ही समझदारी से Select करे, आपकी Dream11 Team तैयार है इसे Save कर लीजिए|
  • अब आपको आपकी Dream11 से पैसे कमाने के लिए कोई भी लीग Join करनी होगी जिसमे आपको Other Members की Team के साथ League Join करना होगा और जितने वाली Team को तय राशि दी जाएगी। आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी लीग Join कर सकते है जो Minimum Rs 10 से शुरू है।

Dream11 Kaise Jite

आपने Account तो बना लिया और लीग भी Join कर ली, अब आप ये सोच रहे है की Dream 11 से पैसे कैसे कमाये, तो दोस्तों हम आपको ये बता देना चाहते है Dream 11 एक गेम है जो पूरी तरह आपके भाग्य किसमत पर निर्धारित है|

अगर आपने जिस खिलाड़ी को Captain बनाया है और उसने शतक बना दिया तो आप जीत जाएँगे, और अगर आपने जो खिलाड़ी Select किये है और वो नहीं खेल पाते या Out हो जाते है तो इसमें आपकी हार है|

आपने समझा कि Dream11 Kya Hai? तथा Dream11 Se Paise Kaise Kamaye? आइये आगे यह जाने की ड्रीम11 से कमाए पैसे अपने बैंक खाते में कैसे पाये?

Dream11 से पैसे Bank Account Me कैसे ले ?।

दोस्तों अगर आप अपने दिमाग से जीत लिया है तो जीत से मिली राशि आपके Dream11 Account में आ जाती है, जिसे आप अपने बैंक Account में Transfer कर सकते है, लेकिन उसके लिए आपके पास बैंक Account और Pan Card होना जरूरी है|

Dream11 से पैसे Bank Account Me लेने के लिए पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल Id और Pan Card Varify कराना होता है, आपका नंबर और ईमेल एड्रेस आपके Dream 11 Account बनाते समय ही Verify हो जाते है| लेकिन Pan Card आपको बाद मे करना होता है।

मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को ( “What Is Dream11 In Hindi और Dream 11 kya hai Kaise Jeete”) के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को इस्सेे  काफी जानकारी मिली होगी दोस्तो अगर आप “Dream 11 Kya Hai ? Dream 11 से पैसे कैसे कमाये?” कि और भी  जानकारी चहते हैै तो आप मुझे Comment कर के पूछ सकते है।

Conclusion:-

मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है की मैं हमेशा अपने सभी दोस्तो की Help कर सकू और हर तरह से हेल्प करूँ,यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह Post कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को  Social Networks जैसे कि WhatsApp Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये |

मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है

आइये आप भी इस मुहीम में हमारा साथ दें और देश को बदलने में अपना योगदान दें