EK Mobile Me Do Whatsapp कैसे चलाये?

क्या आप जानते है Ek Mobile Me Do Whatsapp Kaise Chalate Hai ?. अगर भी तो इस पूरी पोस्ट को पढ़कर आप आसानी से ये काम कर सकते है आइये जाने How To Use Two Whatsapp In One Mobile In Hindi.

कभी कभी आपने खुद देखा होगा कि आपका कोई दोस्त दो नंबर से Whatsapp Use करता है,याने की वह अपने दोनों Whatsapp पर हमेशा एक्टिव रहता है, परंतु आपको ये भी पता है कि आपके दोस्त के पास दो स्मार्टफोन भी नही है फिर वो Ek Mobile Me Do whatsapp कैसे चलता है?,तो आज के इस टॉपिक में हम आपको एक ही मोबाइल में आप अपने दो मोबाइल नंबर से दो व्हाट्सएप्प कैसे चला सकते है? तो दोस्तो आइये बिना समय बर्बाद करते हुये हम आपको ek mobile me Do Whatsapp चलाना सिखाते है।

EK Mobile Me Do Whatsapp कैसे चलाये?

दोस्तो हम आपको शिखाने के लिये कुछ स्टेप्स का उपयोग करेंगे जिससे आप आसानी से सिख पाओगें की एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप्प कैसे चला सकते है।

स्टेप 1: सबसे पहले Google Play Store पर जाये और सर्च करे Parallel Space

स्टेप 2: आपके सामने एक Android Application आयेगी आपको इसे Install करनी है।

EK Mobile Me Do Whatsapp

स्टेप 3: Install होने के बाद Parallel Space को Open करे।

EK Mobile Me Do Whatsapp

स्टेप 5: अब आपके सामने एक स्क्रीन होगी आपको नीचे की तरफ Continue दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

EK Mobile Me Do Whatsapp

स्टेप 6: अब ALLOW पर क्लिक करे।

EK Mobile Me Do Whatsapp

स्टेप 7: अब whatsapp पर क्लिक करते हुये नीचे बताये गये Add To Parellel Space पर क्लिक करे।

EK Mobile Me Do Whatsapp

स्टेप 8: अब अगली स्क्रीन पर आपको Whatsapp और काफी सारे Apps दिखेंगे जिनको आपने डबल app चलाने के लिये परमिशन दिया है, आपको Whatsapp पर क्लिक करना होगा।

EK Mobile Me Do Whatsapp

स्टेप 9: अब अगली स्क्रीन पर आपको whatsapp Account बनाने के लिये बोला जायेगा जो आपको बनाना होगा ।

EK Mobile Me Do Whatsapp

स्टेप 10: अब आप अपने नये मोबाइल नंबर से whatsapp Account बनाले। और फिर आप दो whatsapp अपने एक मोबाइल में आसानी से चला सकते हो।

Note: आपको ध्यान रखना होगा कि आपको जो नया whatsapp आपने बनाया उसे आपको Parallel Space में ही खोलना पड़ेगा आपको बाहर नही दिखेगा।
Parallel Space से आप केवल Whatsapp ही नही दूसरी Application भी आप डबल कर के चला सकते हो, हमने तो सिर्फ केवल whatsapp को ही दो कर के दिखाया आप किसी App को अपने काम के लिये एक से दो कर सकते हो।

निष्कर्ष:

इस टॉपिक में हमने आपको Ek Mobile Me Do Number का Whatsapp कैसे चलाते है ये हमने बताया अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो या कोई सवाल हो तो हमे कॉमेंट करे हम आपके सवाल का अवश्य ही उत्तर देंगे,पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिये धन्यवाद,आपका दिन शुभ हो।

कुछ अन्य जानकारिया: