How to get aadhar card without mobile number

get aadhar card without registered mobile number – दोस्तो Aadhar Card आज हमारी पहली जरूरत बन चुका है, आज के समय में लगभग हर भारतीय नागरिक के पास अपना आधार कार्ड है और अपने Aadhar Card से अपना मोबाइल नम्बर भी लिंक है, Mobile Number आधार कार्ड में Link होने से हम सरकार द्वारा जारी कई सारी सुविधा का लाभ ले सकते है,परन्तु आप में से कई ऐसे भी लोग है जिनका Mobile नम्बर अपने Aadhar Card से Link नही होता इस वजह से वे लोग उनका Aadhar Card गुम या खो जाने की अवस्था मे अपने आधार कार्ड को फिर से प्राप्त नही कर सकते जिससे उन्हें कई सारी तकलीफो का सामना करना पड़ता है।

इसलिये दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी प्रक्रिया के बारे में बात करेंगे जिसमे अगर आपका मोबाइल नम्बर अगर आधार कार्ड से लिंक नही है तो भी आप अपना Aadhar Card अपने घर तक बहुत ही आसानी से मंगवा सकते हो(get aadhar card without mobile number)। आपको पहले ही बता दे कि ये प्रोसेस फ्री नही है और इसके लिये आपको 50₹ देने होते है। ये प्रक्रिया हाल ही में UIDAI द्वारा लागू हुई है जिससे अगर आपका मोबाइल नम्बर aadhar card से लिंक नही है तो कुछ स्टेप को फॉलो कर आप अपना Aadhar Card फिर से पा सकते हो।

अगर पहले की बात करे तो अगर आपका Mobile No. आपके Aadhar से लिंक ना होने की वजह से आपको फिर से अपना Aadhar Card पाने के लिये बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, इसके लिये आपको Aadhar केंद्र भी जाना पड़ सकता है। UIDAI की ये नयी प्रोसेस से अब आप अपने मोबाइल से ही कुछ प्रॉसेस कर अपना Aadhar Card घर तक मंगवा सकते हो। तो चलिये बिना समय गवाये हम आपको बताते है कि ये आप कैसे कर सकते हो।

How to download Aadhar card without registered mobile number?

पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

Note: इस प्रक्रिया को करने के लिये बस आपके पास सिर्फ अपने Aadhar Card का नंबर होना चाहिये।

इसे भी पढ़े: आधार कार्ड गुम होने पर ऐसे करे Duplicate Aadhar card के लिए आवेदन।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको लिंक पर क्लिक करके UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2: वहाँ होम पेज पर आपको Get Aadhar का सेक्शन दिखेगा। उस सेक्शन में सबसे नीचे की तरफ order Aadhaar Reprint का ऑप्शन होगा। आपको उस पर क्लिक करना होगा।

How to get aadhar card without mobile number

स्टेप 3: क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको कुछ जानकारी देनी होगी। जैसे कि

1. Aadhar Number

2. पास में दिया हुआ कैप्चा फिल करना है

3.अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नही है तो tik करना है।

How to get aadhar card without mobile number

स्टेप 4: तीसरे वाले बॉक्स में टिक करते ही एक और बॉक्स ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपना हाल ही में उपस्थित मोबाइल नंबर डालना होगा, और फिर नीचे दिए गये  Send OTP के बटन पर क्लिक करे।

How to get aadhar card without mobile number

स्टेप 5: Send OTP पर क्लिक करते ही अपने जो भी मोबाइल नंबर दिया है उस पर एक OTP आयेगा।

स्टेप 6: अगली स्क्रीन में आपको वही OTP डालना होगा और टर्म और कंडीशन वाले बॉक्स को टिक करना है और फिर नीचे दिये गये Submit बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 7: अब एक नयी स्क्रीन ओपन होगी जिसमें आपको payment करने के लिये बोला जायेगा। इसके लिये आपको Make Payment पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 8: अब एक नयी स्क्रीन ओपन होगी जोकि payu की वेबसाइट होगी जिसमें आपको 50₹ pay करने होंगे।

स्टेप 9: यहाँ पर के सामने पेमेंट करने के लिये कई ऑप्शन होंगे।

स्टेप 10: कोई भी एक ऑप्शन का चयन करें और 50₹ अदा करे।

स्टेप 11: अब आपके सामने जो भी स्क्रीन ओपन होगी उसमे आपके निवेदन की सारी Detail होगी। आप ।।।।।।।। पर क्लिक कर के स्लिप डाउनलोड कर सकते हो।

स्टेप 12: साथ मे आपको एक SMS भी Send किया जायेगा जिसमे आपको SRN नम्बर भी भेजा जायेगा।

अब आपका Aadhar Card आपके आधार में रजिस्टर एड्रेस पर अगले 1 या 2 हफ़्तों में UIDAI द्वारा भेज दिया जायेगा।

निष्कर्ष:

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बहुत ही आसान भाषा में समझाया की अगर आपका Aadhar card अपने Mobile Number से Link नहीं है तो उस स्थिति में आप कैसे अपना आधार कार्ड UIDAI की वेबसाइट से अपने घर पर आसानी से मंगवा सकते हो या यु कहे की Aadhar card कैसे पाये? आशा करता हूँ हमारी ये पोस्ट “How to get aadhar card without mobile number” , आपके लिये फायदेमंद साबित होगी, अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमे जरूर लिखे हम आपके सवालो का जवाब देंगे, धन्यवाद।

आधार सम्बंधित अन्य जानकारिया: