दोस्तो, कभी कभी हम ये चाहते है कि हमारे PC या laptop में android Application भी install होता तो कितना अच्छा होता, क्योकि ऐसा होता है कि आप laptop पर काम कर रहे हो और अपना Mobile आपने चार्ज पर लगाया हुआ है, ओर तभी आपके Whatsapp पर कोई मैसेज आता है और आपको उसे देखने के लिये उठना पड़ता है, और आप ऐसा करते हो तो आपका काफी समय बर्बाद हो जाता है, ये तो सिर्फ एक ही उदाहरण है|
ऐसे समय मे आप को ऐसा लगता होगा कि काश ऐसा होता कि Laptop या PC से ही हम सारे काम कर पाते तो कितना अच्छा होता, पर Android एप्लीकेशन हम Windows में Install कैसे करे? तो इसके लिये हमें Bluestacks की जरुरत पड़ती है। लेकिन ये Bluestacks kya hai? तो आइये जानते है।
अनुक्रम
Bluestacks kya hai?(What Is Bluestacks?)
Bluestacks Kya Hai : Bluestacks एक Windows का Software है जिसकी मदद से हम Android Application को चला सकते है, यानि की Bluestacks को Windows में Install कर हम Bluestacks में Android Application को आसानी से install कर सकते है।
Bluestacks एक बेहद लोकप्रिय Android Emulator है जो हमें Windows में Android Application चलाने का अवसर प्रदान करता है।
परन्तू ब्लूस्टैक्स को Install करने के लिये आपके System को नीचे दिये गये लिस्ट के अनुसार होना चाहिये ।
- ब्लूस्टैक्स Windows 7/8/8.1 या 10 पर Run करता है इसलिये जरुरी हो की आपका सिस्टम Windows 7/8/8.1 या 10 हो।
- आपके System की RAM कम से कम 2 GB होनी चाहिये।
- आपके सिस्टम में 4 GB Hard Disk होनी चाहिये।
तो ये थी ब्लूस्टैक्स इनस्टॉल करने से पहले की कुछ खास Requirements जो आपके System में होना बेहद जरुरी है वरना ब्लूस्टैक्स के इनस्टॉल करने पर आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अब जानते है आखिर कैसे हम install करे अपने LapTop मे
How To Install Bluestacks In PC?
स्टेप 1: सबसे पहले आप Bluestacks की ऑफिसियल वेबसाइट जाये या यहां क्लिक करे।
स्टेप 2: वेबसाइट पर जा कर वहां Download Bluestacks का एक Option दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है।
स्टेप 3: इसके बाद आपके सिस्टम में Bluestacks Download होने लगेगा, इसको डाउनलोड होने में कुछ समय लगेगा, ये फाइल करीब 450 MB की होगी।
स्टेप 4: Bluestacks की फाइल Download होने के बाद आपको इसे आपके सिस्टम में इंस्टॉल करना होगा।
स्टेप 5: इनस्टॉल होने के बाद आप ब्लूस्टैक्स को ओपन करे।
स्टेप 6: ओपन करते ही Install का एक ऑप्शन आपको दिखेगा तो उस पर क्लिक करे।
स्टेप 7: इनस्टॉल होने के बाद आपका आपके Gmail से Login होना है।
अब आपको बहोत सी Android Application दिखेगी आप उसमें से जो आप चाहो Install कर सकते हो, या ब्लूस्टैक्स में Search का option होगा उसमे आप अपनी App को Search कर Install कर सकते हो।
इस तरीके से आप अपने PC या Laptop में Android App का मज़ा ले सकते हो।
निष्कर्ष:
दोस्तो आज के विषय में हमने आपको बताया कि कैसे आप ब्लूस्टैक्स की मदद से अपने PC या Leptop में कैसे बहोत आसानी से Android Application install कर सकते हो,अगर आप इसी विषय के बारे में कुछ ज्यादा जानना चाहते है तो हमे कमेंट कर बताये, अगर आप किसी अन्य विषय पर भी कुछ जानकारी चाहते है तो हमें कमेंट दवारा भी पूछ सकते है, हम आपके सवालों का जवाब देंगे, इसी के साथ आपसे आज्ञा लेना चाहूंगा, जय हिन्द ,वंदे मातरम।
कुछ अन्य जानकारियाँ-
- Aadhar card को Driving license से लिंक कैसे कराये ?
- Driving license को लेकर लागू हुए नए नियम गणतंत्र दिवस का लोगों को मिला तोहफा।
- पैन कार्ड (Pan Card) क्या है ? Pan Card ऑनलाइन कैसे बनाये ?
- जानिए आधार UIDAI में कैसे बदलें घर बैठे जन्म तारीख और पता ?