WhatsApp को अपने Pc या Computer में कैसे चलाये?(Run Whatsapp in pc)

हेलो दोस्तो,पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया कि Bluestacks क्या है? और इसकी मदद से Android एप्पलीकेशन अपने Pc या Computer में कैसे Install करे। परंतु अगर आपको बहोत सी Android App इनस्टॉल नही करनी और आप केवल यही चाहते है कि सिर्फ WhatsApp को ही अपने Pc या computer में चलाए वोह भी बिना कोई Softwer की मदद से तो ये पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकेगी।

दोस्तो, कभी कभी हम ये चाहते है कि हमारे PC या laptop में android Application भी install होता तो कितना अच्छा होता, क्योकि ऐसा होता है कि आप laptop पर काम कर रहे हो और अपना Mobile आपने चार्ज पर लगाया हुआ है, ओर तभी आपके Whatsapp पर कोई मैसेज आता है और आपको उसे देखने के लिये उठना पड़ता है, और आप ऐसा करते हो तो आपका काफी समय बर्बाद हो जाता है, ये तो सिर्फ एक ही उदाहरण है|

ऐसे समय मे आप को ऐसा लगता होगा कि काश ऐसा होता कि Laptop या PC से ही हम सारे काम कर पाते तो कितना अच्छा होता, तो चलिए जानते है कि WhatsApp को अपने Pc या Computer में कैसे चलाये?(How to run Whatsapp in pc)

अनुक्रम

laptop me whatsapp kaise download kare? (How to run WhatsApp in  PC or computer?)

ट्रिक 1:

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने Pc या Computer पर कोई भी Browser द्वारा https://web.whatsapp.com/ पर जाना है ,या यहाँ क्लिक करे।

WhatsApp

स्टेप 2: अब आप अपने Mobile में Whatsapp ओपन करे।

स्टेप 3: अब आपको ऊपर तरफ तीन डॉट दिख रहे होंगे आप उस पर क्लिक करे।

Whatsapp

स्टेप 4: अब आपको वहाँ पर कुछ ऑप्शन दिखेंगे आपको उसमे से WhatsApp Web पर क्लिक करना है।

WhatsApp

स्टेप 5: अब आपके सामने कुछ ऐसा दिखाई देगा आपको नीचे दिए गए OK,GOT IT पर क्लिक करना होगा।

WhatsApp

स्टेप 6: अब आपका Camera ऑन हो जायेगा उसको आपके Pc या Computer पर दिखाये गए QR CODE के सामने रखते हुए Scan करे।

स्टेप 7: इतना करते ही आपका WhatsApp अब आपकेPc या Computer में स्टार्ट हो जायेगा,अब आप अपनी सारी चैट यहां पर देख सकते हो और किसको मेसेज भेज भी सकते हो।

इसे भी पढ़े: अपनी Girlfriend का WhatsApp Hack कैसे करे?

ट्रिक 2:

स्टेप 1: सबसे पहले आप WhatsApp की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये या यहां क्लिक करे।

स्टेप 2: वेबसाइट पर जाते ही आपको कुछ Option दिखाई देंगे की आपको कोनसे OS में WhatsApp Install करना है? आपको Mac or Windows PC पर क्लिक करना है।

WhatsApp

स्टेप 3 : अब आप अपने System के हिसाब से WhatsApp version डाउनलोड करे।

wt2

स्टेप 4: अब डाउनलोड हुई को अपने PC में install करे और फिर WhatsApp का मजा ले।

निष्कर्ष:

आज की पोस्ट में हमने आपको दो माध्यमों से WhatsApp को Pc क्या Laptop में चलना सिखाया,आशा करता हु आपको ये टिप्स काफी पसंद आयी होगी,अगर आप इसी विषय के बारे में कुछ ज्यादा जानना चाहते है तो हमे कमेंट कर बताये, अगर आप किसी अन्य विषय पर भी कुछ जानकारी चाहते है तो हमें कमेंट दवारा भी पूछ सकते है, हम आपके सवालों का जवाब देंगे, इसी के साथ आपसे आज्ञा लेना चाहूंगा, जय हिन्द ,वंदे मातरम।

कुछ अन्य जानकारियाँ-

इन तरिको से इंटरनेट से पैसे कमाये-