Google Se Paise Kaise Kamaye ?, गूगल इंटरनेट की दुनिया के इस बेताज बादशाह ने अपने सर्च इंजन सहित सैकड़ों Online Products के माध्यम से पूरी दुनिया के काम करने के तरीके को ही बदल कर रख दिया है. Computer के 14 इंच के स्क्रीन पर बादशाहत कायम करने के बाद इसने अपने एंड्राइड ओएस की मदद से मोबाइल की दुनिया पर भी राज करना शुरू कर दिया है.
Office के Desktop से लेकर आपके शर्ट के जेब में रखे Mobile तक सब जगह गूगल ही गूगल है. गूगल ने पैसे कमाने और बिजनेस करने के तरीके में भी बदलाव किया है. पूरी दुनिया को अपने वर्कफोर्स में शामिल करने को तैयार इस बिजनेस जाइंट ने सभी को बिना किसी Money Investment के अपने लिए पैसा कमाने के ढेरों अवसर दिए है, और अच्छी बात यह है कि यह पैसा आप अपने घर में बैठ कर कमा सकते हैं.
जी हां आपने सही सुना यह पैसा बिल्कुल आप अपने घर में बैठ कर कमा सकते हैं और यकीन कीजिए यह कोई फ्रॉड या झूठा वादा नहीं है. दुनिया भर में लाखों लोग Google की Help से घर बैठे पैसा कमा रहे हैं, जिनमें Students, House wife से लेकर अपने क्षेत्र के जाने माने प्रोफेशनल्स तक शामिल हैं.
ये भी पढे : NEFT, RTGS और IMPS में क्या अंतर है उसकी जानकारी
आज हम अपनी जिंदगी में internet का बहुत ही बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे है तो जब internet हमारी इतनी बड़ी जरूरत बन गया है तो क्यों ना हम इसका पूरा फायदा उठाएं तो आज मैं आपको एक ऐसा ही तरीका बताऊंगा जिससे आप घर बैठे बिना किसी मेहनत के पैसा कमा सकते है
अगर आप Google क्या है और किसने बनाया है, ये कैसे काम करता हैं? अगर आप नही जानते हैं तो मुझे लगता हैंं आप कुछ नही जानते हैैं, कोई बात नही आज हम सब जानेगेे।
अनुक्रम
Google Se Paise Kaise Kamaye? ( How To Earn Money Thought Google )
अगर आप internet को जानते है तो GOOGLE को कैसे नज़रअंदाज़ कर सकते है आज गूगल के बिना भी internet कुछ भी नही है । अगर हम कुछ भी search करना है तो हम गूगल के पास ही जाते है। अब तक हम सिर्फ google को एक search engine ही समझते है लेकिन मैं आपको बता दु की google इससे बढ़कर बहुत कुछ है।
google आपको बहुत से पैसे कमाने के रास्ते भी देता है और साथ ही साथ अपने business को बढ़ाने के रास्ते भी । जी हाँ आज मैं आपको गूगल से पैसे कमाने के कुछ ऐसे ही तरीके बताऊंगा जिससे आप घर बैठ अपना talent पूरा दुनिया को भी दिखा सकते है साथ ही बहुत अच्छी earning भी कर सकते है
Google Se Paise Kamane Ke Tarike. ( How Many Ways To Earn Money )
आप गूगल से अलग अलग तरिको से पैसा कमा सकते है जिसके लिये आप को ज्यादा मेहनत भी नही करनी होगी. आप affleate marketing , Google adsense , youtube, Blogger और भी बहुत सारे तरीके है जिनसे आप आसानी से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है|
इसके लिए क्या करना होगा
Google के विज्ञापन से पैसा कमाने का एकमात्र जरिया है Google adsense. गूगल एडसेंस एक तरह से गूगल में अपना खाता खोलने जैसा है जहां से Google आपको अपने विज्ञापन के लिंक का कोड देगा, जिसे आप अपने Online माध्यम पर लगाकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं. पैसा कमाने के लिए आप लेख, ऑडियो और वीडियो जैसे माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हें कैसे उपयोग में ले सकते हैं, ये आगे समझाने की कोशिश की गई है. इसके पहले जानते हैं कि गूगल एडसेंस पर अपना अकाउंट कैसे क्रियेट किया जा सकता है और Google adsense क्या है
क्या है ये google adsense
Google adsense भी गूगल के द्वारा एक ऐसा प्रोग्राम है जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं अगर आपकी कोई website या blog है तो आपको गूगल पैसे देगा लेकिन इसके बदले वो आपके website या blog पर अपने कस्टमर्स का ads शो करेगा और जितने ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट या blog पर आएंगे उतने ही आपको पैसे मिलेंगे।
कैसे शुरू करें अपना आनलाइन बिजनेस (How to start online business at home)
Google adsense अकाउंट बनाने से पहले यह जरूरी है कि आपके पास आपका मौलिक कंटेट यूजर तक पहुंचाने के लिए अपना Blog, Website या फिर Youtube Channel हो. नये लोगों को हमारी सलाह है कि वे Blogger से अपनी शुरूआत करें. यहाँ कुछ गूगल के माध्यम से कमाई के जरिये दिए गये हैं,
अभी अपना:- Blog या website कैसे बनायें?, ये हैं पूररी जानकारी
कैसे Blog की मदद से कमाई करे ? (How to earn money through blogs ?)
Blogger एक ऐसा Platform है जो लिखने का शौक रखने वाले लोगों के लिए बनाया गया है जिनकी तकनीकी जानकारी बहुत सीमित है, लेकिन वे Internet के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी रचनाएं पहुंचाने कि हिम्मत रखते हैं. Blogger पर काम करना बहुत Simple है क्योंकि इसका User Console काफी हद तक Microsoft Office के वर्ड से मिलता जुलता होता है
कैसे बनाए Blogger पर अकाउंट (How to Create Account on Blogger)
Blogger पर अकाउंट बनाना बहुत ही Simple है अगर आपके पास Gmail पर पहले से अकाउंट है तो आपको SignUp करने का झंझट भी नहीं करना है. जिनके पास जीमेल अकाउंट है, उन्हें बस blogger.com पर जाकर अपने Gmail के लाॅगिन और पासवर्ड का इस्तेमाल कर अपना Blogger अकाउंट बना सकते है|
जिनके पास Gmail पर अकाउंट नहीं है वे भी Blogger के Homepage पर जाकर Signup पर जा कर अपने लिए Blogger पर अकाउंट बना सकते हैं. एक बार ब्लाॅगिग का तरीका सीख लेने के बाद जब आप अपने Blog को बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करना सीख जाएंगे, तो अपने Domain Name को खरीद कर आप Blog Address को अपने डोमेन नेम से चेंज कर सकते हैं. यह करते ही आपका Blog गूगल एडसेंस के विज्ञापनों को प्रदर्शित करने के लिए तैयार है और अगर यूजर आपके कंटेट को पढ़ते हुए इन विज्ञापनों पर क्लिक करता है तो गूगल आपको हर एक क्लिक पर अपनी आय में से हिस्सेदारी देता है
कैसे Website की मदद से कमाई करे ? (How to earn money through Website ?)
अग़र आप के पास अपनी वेबसाइट है तो आप उस्से भी कमा सकते है बस आप को अपनी Website पर Google adsense केे Ads को लगाना होगा, अगर आप के पास वेबसाइट नही है तो आप बहुत ही असानी से बना सकते है हमारी सलाह है कि वर्डप्रेस अपनी वेबसाइट बनाने का सबसे सरल माध्यम है.
इसकी पहली खूबी यह है कि इसका User Interface बहुत simple है, और यह कंटेट के Online Marketing के लिए भी ढेर सारे Plugins उपलब्ध करवाता है जिसमें से ज्यादातर मुफ्त है. साथ ही इससे आपको अपने कंटेट होस्टिंग के लिए भी ढेरों सस्ते विकल्प उपलब्ध होंगे. अगर आपको नही पता की WordPress क्या है और इसमे Website कैसे बनाते है तो आप हमारे पोस्ट How To Make Website On WordPress को पढ सकते है जिसमे हमने बहुत असानी से आप को बताया है कि कैसे आप एक खुबसूरत Website बना सकते है.
कैसे YOUTUBE Channel के माध्यम से कमाई करे ? (How to earn money through Youtube)
Youtube भी Google से पैसा कमाने का एक असान माध्यम है. आप अपने मनोरंजक या ज्ञानवद्धर्क वीडियोज इस पर Upload करके Users को आकर्षित करने में सफल होते हैं, तो Google आपको इसके लिए पैसा दे सकता है. इसके लिए आपको Monatization आप्शन को इनेबल करना होता है और Google Adsense अकाउंट से यह रिलेट हो जाता है. इसके लिए जरूरी है कि आप अपने उसी अकाउंट से यूट्यूब चैनल बनाए, जिससे आपने अपना ऐडसेंस अकाउंट बनाया हैआप चाहें तो अपना एक कुकिंग , डांसिंग , ड्राइंग या किसी भी चीज़ का चैनल बना सकते है है और पैसा कमा सकते है।
कैसे affiliate marketing के माध्यम से कमाई करे (How to earn money through affiliate marketing)
आप को पता ही होगा कि Amazon, Flipkart, Snapdeal बहुत सारी E commerce Websites है जो आप को घर बैठे समान दे जाती है आज कल हर कोई चहता है कि उसे उसके घर पर ही सब उस्की जरूरतो का समान मिल जाये, जिसके लिये सभी E commerce Website आपको ये सुविधा भी देती है पर हर कम्पनी ये चाह्ती है की उस्का समान ज्यादा से ज्यादा बिके जिस्के लिये वो affiliate marketing करती है और
अगर आप उनके Products को बेचने मे मदद करते है तो उस्के लिये वो आप को कुछ पैसा भी देते है अगर आप को इस्की पूरी जानकारी चहाते है तो आप हमारे How to earn money through affiliate marketing को पढ सकते है
ये भी देखे: Binomo क्या है? बिनोमो से पैसे कैसे कमाये?
Conclusion:
यहां हमने आपको बताया कि हम Google से घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते है उम्मीद करता हूँ आपको ये जानकारी पसन्द आयेगी अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ share जरूर करें जिससे उनका भी फायदा हो।
वैसे तो मैंने काफी कुछ बता दिया बै लेकिन अगर आपके मन मे फिर भी कोई सवाल हो तो आप नीचे comments करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने का प्रयत्न करेगे।