Paper Phone का उपयोग करे और पाये स्मार्टफोन की लत से आजादी।

क्या आप जानते है  Paper phone Kya Hai? और Paper Phone Kaise Banate Hai? तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप ये समझ जाएंगे कि What Is Paper Phone In Hindi.

जैसा कि आप सभी जानते है कि स्मार्टफोन हमारे लिए एक जरुरी चीज बन चुका है। चीज क्या आजके दौर में हमारा बिना स्मार्टफोन के रहना मुश्किल ही नही नामुमकिन जैसा हो चुका है। जिसके कुछ खराब परिणाम भी हमे भुकतना पडता है।

जैसे कि आँखों की कमजोरी, रडीएशन का प्रभाव, शारीरिक असर, और इससे भी खराब चीज है हमारे परिवार के और बच्चों को समय ना दे पाना । यू कहे तो हम पूरी तरह से स्मार्टफोन के अधीन हो चुके है।अगर हमारा स्मार्टफोन हमसे दूर हो जाये हो जाये तो हम पूरी तरह से बेचैन हो जाते है। हमारा मन और दिमाग पूरी तरह से स्मार्टफोन के पीछे भागता है।

इसलिए Google द्वारा हमारी इस स्मार्टफोन की लत को कम और हमे स्मार्टफोन से दूर करने के लिए Paper Phone को लॉन्च किया है। पर कई लोग पेपर फ़ोन के उपयोग ये इस्तेमाल से अनजान है कि पेपर फोन का इस्तेमाल कैसे करते है? तो आइए बिना समय बर्बाद किये जानते है Paper Phone के बारे में।

Paper Phone

Paper Phone क्या है? Paper Phone Full Detail In Hindi.

What Is Paper Phone In Hindi : पेपर फ़ोन  एक Application है जिससे आप अपनी स्मार्टफोन की जरूरी जानकारी जैसे कि Contacts, Map, बारकोड, क्यूआर कोड, मीटिंग्स, टास्क, फोटोज को एक पेपर पर प्रिंट कर सकते हो जिससे कुछ काम के लिये आपको स्मार्टफोन का उपयोग नही करना पड़ता।

जैसे कि अगर आपको किसी का कॉन्टेक्ट नम्बर देखना हो तो आपको पेपर पर लिखे कॉन्टेक्ट को देख सकते हो या कोई नोट या फोटोज के लिए हमे स्मार्टफोन का इस्तेमाल नही करना पड़ता। इससे हम कुछ हद तक अपने स्मार्टफोन से दूर रह सकते है। और मोबाइल की आदत से हम छुटकारा पा सके।

कुल मिलाकर Paper Phone द्वारा हम अपनी नियमित जरूरियात को एक Paper में नोट कर सकते है। जिससे जरूरी समय हम Mobile के बजाय Paper में देख कर अपना काम कर सकते है।आप पेपर फ़ोन से ना तो किसी को कॉल कर सकते है ना ही इस पर इंटरनेट का मज़ा ले सकते है।

Paper Phone Kaise Banaye ? हिंदी में 

अभी तक आप जान गये होंगे कि Paper Phone क्या है? अब हम ये जानेंगे कि आप पेपर फ़ोन कैसे बना सकते है ( Paper Phone Kaise Banaye) इसको हम कुछ स्टेप्स के माध्यम से आपको समझाने का प्रयत्न करेंगे तो आइए बिना समय बर्बाद करे जानते है कि How To Make Paper Phone In Hindi.

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने Mobile में Paper Phone install करना होगा इसके लिए आपको Google Play Store की मदद लेनी होगी या यहाँ पर क्लिक करे।

स्टेप 2 : Paper Phone को इनस्टॉल होने के बाद Open करे और Next पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब आपसे आपका नाम पूछा जायेगा तो अपना नाम डाले और Ok पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब Next पर क्लिक करे आपसे आपका Email पूछा जाएगा चयन कर OK पर क्लिक करे।

स्टेप 5: अब आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे जिसमेसे आपको जो जो सामग्री Paper Phone में चाहिए उसका चयन करें और नीचे Print पर क्लिक करे।

स्टेप 6: अब आपके सामने दो विकल्प आएंगे एक तो फ़ोन में पीडीएफ के रूप में सेव करने का तथा दुसरा पीडीएफ के रूप में डाऊनलोड करने का आप दोनों मेसे कोई भी एक विकल्प का चयन कर यह अपने Phone में Save कर सकते हो।

स्टेप 7: पीडीएफ के रूप में सेव की गई इस फ़ाइल को आप प्रिंटर द्वारा प्रिंट आउट निकाल सकते हो और उसे फोल्ड कर उपयोग में ले सकते हो।

तो इस प्रकार आप फिर पेपर को फोल्ड कर अपनी जेब में रख सकते है और जिस जिस इन्फॉर्मेशन की जरूरत के लिए हम अपने स्मार्टफोन का उपयोग करते है उस जगह हम उस पेपर का उपयोग कर सकते है और स्मार्टफोन के उपयोग को कम कर सकते है और स्मार्टफोन से दूर रहे सकते है।

आशा करते है Paper Phone की यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर आपके मन मे इस पोस्ट के सम्बंधित कोई सवाल है तो हमे जरूर कॉमेंट करे हम आपके सवाल का जरूर उत्तर देने का प्रयास करेंगे। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।