Kormo Jobs द्वारा Noukri Kaise Paye ? Full Details

Kormo Jobs से नॉकरी कैसे पाये ? आज के युग मे हर कोई यह जानना चाहता है कि Noukri Kaise Paye ? Noukri Kaise Dhundhe ?, या यूं कहे कि Noukari Kaise Search Kare ?, क्योंकि अभी के समय मे बेरोजगारी बहुत बढ़ गयी हौ। चाहें सरकारी नॉकरी हो या प्राइवेट जॉब किसी न किसी तरीके से हर कोई Job के लिए बहुत ही गंभीर है। तो इस पोस्ट में हम आपको इसके समाधान का एक तरीका आपके समक्ष लेकर आये है। तो आये समझें Job Kaise Dhunde In Hindi.

अनुक्रम

Noukri Kaise Paye ?

दोस्तों, हम आपको पहले ही बता दे कि इस प्रक्रिया द्वारा आप केवल अपने आसपास के एरिया के नॉकरी की सूची पा सकते है। नॉकरी का लगना आपके महेनत पर आधारित होता है।

कभी कभी ऐसा होता है कि हम पूरे विश्व मे Noukri Dhundh रहे होते है पर हमको यह ज्ञात नही होता कि हमारे आसपास भी नॉकरी के इस्तेहार होते है। क्योंकि हमारी सारी महेनत तो दौड़भाग में ही लग जाती है हमको आसपास का पता ही नही रहता। इसके लिए आपको सिर्फ अपने स्मार्टफोन में Kormo Jobs App Install करनी होती है, तो आये जाने What Is Kormo Jobs In Hindi ?

Kormo Jobs Kya Hai ?

Krormo Jobs एक मोबाइल एप्पलीकेशन है जो आपको आपके लोकेशन के आसपास की Jobs Requirements को ढूंढने में आपकी सहायता करता है ।यहाँ पर आप उन सभी Requirements में से आपके लायक नोकरी को खोज भी कर सकते हो। सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहाँ आपके CV भी सेव कर रख सकते है इसका फायदा यह कि आपके लायक जब कोई जॉब हो तो कम्पनी आपकी जानकारी स्टडी कर आपसे सम्पर्क कर सकती है।

Kormo jobs

कुल मिलाकर Kormo Jobs एक jobs and careers app है जो आपको Job Search में काफी मदद करता है। यह अभी भारत, इंडोनेशिया और बांग्लादेश में अपनी सेवा दे रहा है और धीरे धीरे सभी जगह अपनी पहुँच बनाने के प्रयास में जुटी हुई है।

Kormo Jobs Kaise Kam Karta Hai ?

Kormo Jobs का यूज़ करना बहुत ही आसान है। इस मोबाइल ऍप का उपयोग बिल्कुल मुफ्त है, तथा हर व्यक्ति अपने लिए इसका उपयोग कर सकता है। आये समझे Kormo Jobs Ka Use Kaise Kare ?

स्टेप 1: आपको Google Play Store से Kormo Jobs Install करना होगा इसके लिए आप यहाँ क्लिक करें।

स्टेप 2: Install बटन पर क्लिक करें और Wait करें।

स्टेप 3: Kormo Jobs App Install होने के बाद Open बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: ओपन करने पर आपसे आपको Gmail से Continue करना होगा।

स्टेप 5: अब आपसे वह Location पूछी जायेगी जहा आप जॉब चाहते हो।

( नोट: आप आपकी लोकेशन भी दे सकते हो तथा None Of The Above पर क्लिक कर आपकी मनचाही लोकेशन दे सकते है।)

स्टेप 6: अब आप देख सकते हो कि इस लोकेशन पर कितनी Jobs Open है, जॉब की सारी जानकारी आप अलग अलग जॉब्स पर क्लिक कर देख सकोगें ।

आपसे अनुरोध है कि Kormo Jobs में आप अपनी प्रोफाइल को सेट करले जैसे कि आपका नाम, ईमेल, फोन नंबर, आपका CV, आपका Education, Job Experience, आपकी भाषा आदि,

स्टेप 7: आप बहुत सी Job Requirements में से कोई एक पर क्लिक करना है जो आपको लगता हो कि आपके काम की है। यहाँ आपको उस पोस्ट का नाम, सैलरी, कामकाज क्या करना है वह तथा इस नोकरी को पाने के लिए आपकी Qualification को भी बताया जायेगा ।

स्टेप 8: अगर आपको लगता है कि आप इस जॉब के पात्र है तो नीचे की तरफ Apply पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 9: अब आपसे आपका पूरा नाम, आपका Gender, आपकी Home Location तथा आपके Contact No. पूछा जायेगा।

स्टेप 10: इतना करने के बाद आपको Confirm And Apply पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 11: सबसे अंत मे आपको अपना Resume ( CV ) उपलोड करना होगा।

स्टेप 12: आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर चुके है अब आप Job Requirements में बताए समय अनुसार इंटरव्यू दे सकते है।

स्टेप 13: इंटरव्यू में सफल होने के बाद आप जॉब पा सकते हो।

Kormo Jobs की ख़ास बात:

  1. – Kormo Jobs बिलकुल मुफ्त है।
  2. – Kormo Jobs को यूज़ करना बहुत ही आसान है।
  3. – अलग अलग लोकेशन की Job Requirements को देख सकते है।
  4. – अपना CV इस पर उपलोड कर कर रख सकते है।
  5. – नये नये Job Requirements की नोटिफिकेशन अपने मोबाइल पर पा सकते है।
  6. – यहाँ आपको Job Requirements की Qualification के साथ साथ दूसरी महत्ववपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त होती रहती है।

तो आप Kormo Jobs App से अपने लिए आसानी से किसी भी location की Job Requirements देख सकते हो और समझकर अप्लाई कर सकते हो। तथा इसके उपरांत आसानी से Job पा सकते हो, अपना कैरियर आप कुछ आसान प्रॉसेस से बना सकते हो।

निष्कर्ष :

तो इस पोस्ट के माध्यम से आपने समझा कि Noukri Kaise Paye ?, Kormo Jobs क्या है और Kormo Jobs का उपयोग कैसे करे ?, हमे आशा है कि यह महत्वपूर्ण जानकारी आपके काम जरूर आएगी, हमे बताये यह पोस्ट आपको कैसी लगी,  अगर फिर भी इस विषय संबंधित कोई सवाल हो तो हमे जरूर कॉमेंट करे। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।