Lockdown Me E Pass kaise banaye ?

Lockdown E Pass Kaise Banaye Hindi Me : Lockdown मैं एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिये E-Pass की जरूरत होती है। परंतु क्या आप जानते है E Pass Kya Hai ? और E Pass Online Kaise Banaye ? या यूं कहें कि E Pass Ke Liye Online Apply Kaise Kare ? तो इस पोस्ट द्वारा हम आपको E Pass Banvane Ki Full Details की पूरी जानकारी समजाएँगे तो आइए समझे How To Make E Pass Online In Hindi.

जब से Lockdown को भारत मे लागू किया किया है कई ऐसे लोग है जो घर से बाहर किसी अन्य जगह पर फ़स चुके है । साथ साथ Covid-19 का खतरा भी बना होने की वजह से लोग जल्द से जल्द अपने घर पर पहुँचना चाहते है। इस बीच केंद्र सरकार ने एक ऐसा प्लेटफार्म ( Website ) बनाया है जिसे आप Online E-Pass बनवाने के लिए Apply कर सकते है परंतु सबसे पहले जानते है ये E-Pass Hota Kya Hai ?

अनुक्रम

E Pass क्या है ? What Is E-Pass In Hindi ?

 E Pass Kya Hai In Hindi : E Pass एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसके माध्यम से आपातकालीन समय मे जैसे की धारा 144 और इस समय लॉकडाउन के समय E Pass दिखाने पर पुलिस या कोई अन्य आनेजाने पर मंजूरी देता है। देश मे जरूरी सामान लाने ले जाने तथा स्वास्थ्य चिकित्सा वालो को E Pass की जरूरत रहती है।
E PASS में हमारी कुछ पर्सनल जानकारी होती है जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता होता है। उपरांत आपका निजी काम का कारण भी होता और E PASS की वैधता होती है । वैधता पूरी होने पर इसकी किंमत नही रहती।

कौन कौन से राज्य से होगा E PASS Registration ?

Corona संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने केवल 19 राज्यो को अभी E PASS देने की मंजूरी दी है इसमें आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मूकश्मीर, कर्नाटक, केरल, लदाख, लक्ष्यद्वीप, महाराष्ट्र, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, पांडुचेरी, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तरप्रदेश शामिल है।

E Pass Kaise Banaye ?

 केंद्र सरकार की इस वेबसाइट से आप एक ही जिले, एक जिला से दूसरा जिला तथा एक राज्य से दूसरे राज्य में आसानी से आ-जा सकते है। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है जिसमे आपको कुछ जानकारी देनी होती है। आइये यह पूरी विधि क्या है जानते है कुछ Steps के माध्यम से।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको https://serviceonline.gov.in/epass/ की वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: मुख्य पेज पर आपको Select To Apply e-pass पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : क्लिक करते ही आपके सामने सभी राज्यो की एक लिस्ट आ जायेगी।
ध्यान में रहे हमने आपको 19 राज्य की जानकारी दी है आप बस उनमे से कोई एक ही चुन सकते हो।
नोट : आपको बतादे की हर राज्य के Form Fill करने की विधि अलग अलग है पर मांगी गई जानकारी एक ही है। इसके लिए हम केवल एक ही राज्य के फॉर्म को
Fill कर आपको समजाएँगे ।
स्टेप 4 : हम आपके सामने बिहार का चयन कर रहे है आप अपने अनुसार कोई अन्य का चयन कर सकते है।
स्टेप 5 : बिहार पर क्लिक करने पर Issuance of e-Pass for COVID-19 Disaster पर क्लिक करे।

स्टेप 6 : अब एक पूरा फॉर्म आपको भरना है जो जानकारी निम्नलिखित है।

  1. आपका नाम
  2. पिता का नाम
  3. आपका लिंग
  4. उम्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल ( अगर है तो )
  7. ID PROOF का चयन करे।
  8. ID PROOF का नम्बर दे।
  9. किस दिनांक से आपको e-pass चाहिए ?
  10. किस दिनांक तक आपको e-pass चाहिए ?
  11. अपने लिए वाहन का चयन करें।
  12. वाहन का नम्बर दे।
  13. वाहन में कितने व्यक्ति होंगे ( ड्राइवर के साथ )
  14. चयन करें आपको कहाँ जाना है , तहसील में , जिले में ,  जिले से बाहर या किसी अन्य राज्य में।
  15. कोई कारण क्या उद्देश्य है।
  16. उस कारण के हिसाब से कोई जानकारी ( विज़िटिंग कार्ड वगैरह )
  17. वह जिला चुने जहाँ से आप अप्लाई कर रहे है।
  18. जिस जिले में जाना है उसका चयन करें।
  19. वर्तमान पता
  20. सफर का रूट
  21. E-pass एक तरफा बना रहे हो या दो तरफा चयन करें।
  22. जिस जिले के लिए अप्लाई कर रहे हो उसका चयन करें।
  23. उस जिले में आपका स्थान चुने।
  24. आपका फ़ोटो उपलोड करे ( min 20 KB and Max 350 KB )
  25. कुछ सवालों के जवाब दे।
  26. टिक मार्क करे शपथपत्र के लिए।
  27. कैप्चा लिखे
  28. Procced पर क्लिक करे।
स्टेप 7 : जैसे ही आप Procced पर क्लिक करते हो दूसरे पेज पर आपका भरा हुआ फॉर्म आ जायेगा अब नीचे Attached annexation पर क्लिक करे।
स्टेप 8 : अब दूसरे पेज पर पहले आपको आपका Aadhar Card का चयन कर उपलोड करना है।
स्टेप 9 : जिस उद्देश्य से आप सफर करना चाहते है उसका कोई प्रमाण देना है और उपलोड करना होगा।
स्टेप 10 : उपलोड करने के बाद नीचे Submit पर क्लिक करे। आपकी यह E-Pass Application सबमिट हो जाएगी।
आखिर में आपके सामने आपका आवेदन पत्र दिखाई देगा आप इसको प्रिंट या डाऊनलोड कर सकते है। इस पत्र में आपको आवेदन संख्या मिलती है जिससे आप कभी भी अपना E-PASS Application Status चेक कर सकते है ।
  • E-PASS Application Status के लिए आप वेबसाइट पर जाये
  • Track Your Application क्लिक करे।
  • अपना राज्य चुने।
  • आवेदन संख्या या फिर मोबाइल नंबर के माध्यम का चुनाव करे। मोबाइल के माध्यम से आपको OTP देना होगा।
  • Submit पर क्लिक करे।
  • आपकी E-PASS Application Status आपके सामने होगा।
E PASS Application की परमिशन मिलने पर आप यहाँ से ही आपका E PASS Download कर सकते है और इस्तेमाल कर सकते है।
इस पोस्ट में हमने आपको जानकारी दि की E PASS क्या होता है ? तथा E PASS के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? आशा है हमारी यह जानकारी आपके जरूर काम आएगी। अगर आपका कोई सवाल है तो हमे जरूर कॉमेंट करे हम आपके सवाल का जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। कोरोना के साथ लड़ाई में सरकार का साथ दे और सुरक्षित रहे।