Online SBI Bank Account Open कैसे करें ? Full Details Step By Step.

क्या आप यह जानते है कि बिना SBI Branch में जाये बिना Online SBI Bank Account Open Kaise Kare ? या यूं कहें कि Online SBI Bank Khata Kaise Khole ? अगर नही तो इस पूरी पोस्ट में हम आपको इंटरनेट के माध्यम से स्टेट बैंक ( Online SBI Bank ) में खाता कैसे खुलता है इसमें सम्बंधित पूरी जानकारी आपको देने जा रहे है, बिना समय बर्बाद किये जाने How To Open Online SBI Bank Account In Hindi.

अनुक्रम

Online SBI Bank Account Kaise Open Kare ?

दोस्तो आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसीके पास इतना समय नही है कि किसी बैंक में जाये, वहां लाइन में लगे, फॉर्म ले, फॉर्म भरे, और डॉक्यूमेंट समेत जमा कराये। कभी कभी तो यह भी होता है कि आप जो डॉक्यूमेंट लेकर बैंक गये है उसके अलावा बैंक आपसे किसी अन्य दस्तावेज की मांग करे और आपका सारा समय व्यर्थ हो जाये।
उसके सामने बैंक कर्मचारी भी अपने सामने आए व्यक्तियों के समूह को देख भाड़ जाते है और काम करने में काफी देरी का सामना करना पड़ता है और कभी कभी उस व्यक्ति का काम कई दिनों तक अटक जाता है।
इसलिए आजके Internet के युग मे बैंक द्वारा कुछ ऐसे काम आप घरबैठे कर सको ऐसी सुविधाये प्रदान की गई है। जैसे कि आपके खाते की राशि चेक करना, ऑनलाइन ट्रांसिक्शन करना आदि, वही पर एक ऐसा काम भी है जिससे आप अपने घरबैठे ही Online SBI Bank Account Open कर सकते हो। इसकी प्रक्रिया कोई ज्यादा जटिल तो नही है पर कई लोग इस प्रक्रिया से पूरी तरह से अनजान है। उनके लिए एक जानकरी देने के माध्यम से इस पोस्ट को आपके समक्ष लाये है।

Online SBI Bank Account Required Documents

बात करे की स्टेट बैंक में अपना खाता ओपन करने के लिए जरूरी दस्तावेज की तो, वैसे अगर आप ऑफलाइन याने की बैंक जाकर State Bank Account Open करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत होगी।
  1. आपका मोबाइल नंबर
  2. आधार कार्ड, वोटर आईडी या राशनकार्ड ( Address Verification के लिए )
  3. आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस ( ID Proof,  खुद की वेरिफिकेशन के लिए )
  4. पैन कार्ड
  5. 3 पासपोर्ट फोटो
परन्तु अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते हो तो सिर्फ आधार कार्ड और पैनकार्ड की ही आवश्यकता होती है।

Online SBI Bank Account Kaise Khole :

आप SBI में ऑनलाइन बैंक अकॉउंट को दो तरीको से खोल सकते हो। यह दोनों प्रक्रिया ऑनलाइन है और इन दोनों प्रक्रिया के माध्यम से घरबैठे स्टेट बैंक में एकाउंट ओपन कर सकते हो। तो आइये जाने दोनों प्रक्रिया क्या है।
1. SBI की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से।
2. YONO App के माध्यम से।
 
दोनों तरीके बिलकुल आसान है। आप इनमें से कोई भी एक तरीका आजमा कर अपने लिए घरबैठे SBI Bank Account Open कर सकते हो। परंतु इस पोस्ट में हम पहले तरीक़े के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे, जाने इसकी पूरी प्रॉसेस।

1. SBI की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से।

इस प्रक्रिया से आप भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट पर जाकर आसानी से कुछ जानकारी देकर बैंक में खाता खुलवा सकते हो तो क्या है वह प्रक्रिया आइये जाने। इसे हम कुछ स्टेप के माध्यम से जानेंगे इससे आपको समझने में आसानी रहे।
स्टेप 1: Online SBI Bank Account Open करवाने के लिए आपको SBI की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.onlinesbi.com/
पर जाना होगा।
स्टेप 2: वेबसाइट के मुख्य पेज पर ऊपर की तरफ आपको Apply For SB/Current Account पर क्लिक करना होगा।
Online SBI Bank
स्टेप 2: जैसे ही आप क्लिक करते हो नीचे की तरफ For Resident Individual और दूसरा एक विकल्प दिखेगा आपको For Resident Individual पर क्लिक करना है।
 

 

Online SBI Bank

 

स्टेप 3: For Resident Individual पर वलिक करने पर तीन और विकल्प दिखाई देंगे आप Salary Account, Savings Bank Account और Small SB Account तीनो में से कोई एक का चुनाव कर सकते हो।
 
अभी हम Savings Bank Account पर क्लिक करते है। क्योकि ज्यादातर लोग यही विकल्प चुनते है।
 
स्टेप 4: ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा।
Online SBI Bank
स्टेप 5 : Apply Now पर क्लिक करने पर आपसे आपकी कुछ जानकरी पूछी जाएगी। जिसमे आपका Mobile No. और Email देना होता है। Referral Code जरूरी नही है ना दे तो भी चलेगा। और फिर Submit बटन पर क्लिक करे।
Online SBI Bank Account Kaise khole

 

स्टेप 6: आगे चल के आपसे पासवर्ड चयन करने को बोला जाएगा जो आपको दो बार देने होंगे, नीचे कुछ सवाल होंगे उसमे से किसी एक सवाल पर याद रह जाये ऐसा कोई जवाब देना होगा, यह तब काम आएगा जब आप पासवर्ड भूल चुके होंगे और नया बनाना चाहते होंगे। उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे।

Online SBI Bank Account Kaise khole
स्टेप 7:  अब आगे आपसे आपका Aadhar Card Number देने की मंजूरी मांगी जाएगी जिसके लिए टिकबोक्स पर टिक करना है और Next पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 8 : जैसे ही आप Next बटन पर क्लिक करते है आपसे आपका आधार कार्ड नंबर पूछा जाएगा और Submit बटन पर क्लिक करें। इतना करते ही आपके Aadhar Registered Mobile Number पर एक OTP आता है जो आपको नीचे डालकर Next बटन पर क्लिक करना होगा।
नोट : अगर आपके मोबाइल पर OTP नही आता है तो आप Resend OTP पर क्लिक करे।
Online SBI Bank Account Open

स्टेप 9 : Next करने पर अगले पेज में आपसे आपकी जानकरी पूछी जायेगी जिसको आप अच्छे से भरने होगी यह कुछ इस प्रकार होगी।

  1. आपका नाम
  2. आपका लिंग
  3. आपके शहर का नाम
  4. आपकी Citizenship
  5. आपका जन्म स्थल
  6. आपकी Nationality
  7. आपका गांव या शहर का नाम

सभी जानकारी देने के बाद नीचे Next बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 10: अगले पेज में आपका पैनकार्ड नंबर दे और Submit पर क्लिक करे।
स्टेप 11: अब आपसे कुछ अधिक जानकारी पूछी जायेगी जैसे की……
  1. पिता का नाम
  2. माता का नाम
  3. आप शादीशुदा है या कुंवारे
  4. आपका व्यवसाय और आदि,
यह जानकारी देने के बाद Next बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 12: Next पर क्लिक करते ही आगे आपसे आपकी वार्षिक आय, आपकी शिक्षा और आपकी राष्ट्रीयता के बारे में पूछा जाएगा, फिर Next पे जाये।
Online SBI Bank
स्टेप 13: आगे बढ़ने पर आपको Nominee सम्बंधित जानकारी देनी होगी। जैसे कि…
  1. नॉमिनी का नाम क्या है ?
  2. नॉमिनी से क्या रिश्ता है ?
  3. नॉमिनी की उम्र क्या है या जन्म तिथि क्या है ?
  4. नॉमिनी का पूरा पता क्या है?
( अगर नॉमिनी और आपका पता एक ही है तो दिए गए बॉक्स पर क्लिक करदे )
Online SBI Bank
इतना करने के बाद Next पर क्लिक करे।
स्टेप 14: आगे आपको SBI ब्रांच का चयन करना होगा, जिसमे आपको दो विकल्प दिए जाएंगे।
एक तो GPS के आधार पर अपनी ब्रांच का चयन करने का।
दूसरा आप को खुद चयन करने का।
 
( अगर आप कही दूसरी जगह से यह काम कर रहे हो तो आपको दूसरा विकल्प चुनना है और अपनी ब्रांच का चुनाव करना है। इसके लिए सामने तीर के निशान पर क्लिक करे। )
 
स्टेप 15: आगे आपको Term & Condition का पालन करने के लिए बॉक्स पर टिक करे और आगे बढ़ने के लिए Next पर क्लिक करें।
 
स्टेप 16: नियमों और
शर्तो का पालन करने पर आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, दिए गए जगह पर सही से डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करदे।
स्टेप 17:  जैसे ही आप Submit पर क्लिक करते हो Next पेज पर आपसे आपकी Debit Card की जानकारी पूछी जाएगी कि आपके कार्ड पर क्या नाम होना चाहिए?

Online SBI Bank

आपको नाम और जााति देने के बाद Open Account पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही आप यह काम कर लेते है आपका Online SBI Bank Account Open हो जाता है और आपके द्वारा दिये गए पते पर 15 दिन में स्टेट बैंक की तरफ से Account Details तथा Debit Card पोस्ट द्वारा पहुँच जाता है।और आपका State Bank Account Open हो जाता है । अब आप इस एकाउंट का उपयोग कर सकते हो, डेबिट कार्ड आने के बाद उसका पिन जनरेट करले।
क्या आप जानते है SBI बैंक का ATM Card का पिन जनरेटर कैसे करते है अगर नही तो यहाँ क्लिक कर पूरी जानकारी जाने।
निष्कर्ष : 
तो इस पूरी पोस्ट में आपने जाना कि Online SBI Bank Account कैसे ओपन कर सकते है। साथ मे यह भी जाना कि Online SBI Bank एकाउंट खोलने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए होते है, यह पूरी प्रक्रिया हमने आसान भाषा मे समझाने का प्रयास किया, आशा है कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी, अगर आपके मन मे इस विषय के सम्बंधित कोई सवाल है तो हमे जरूर कॉमेंट बॉक्स में लिखे, हम उसका जरूर जवाब देंगे, पोस्ट को पूरा पढ़ने हेतु दिल से धन्यवाद।