Mitron App Kya Hai ? Mitron App की पूरी जानकारी।

जबसे भारत में Tiktok को Banned हुआ है स्वदेशी Application का रास्ता साफ हो गया है जो बिलकुल टिकटोक जैसी ही है। जैसे की Mitron App. परंतु क्या आप जानते है Mitron App Kya Hai ? Mitron App Ke Features Kya Hai ?, तथा Mitron App Use Kaise Kare ? अगर नहीं तो इस पोस्ट द्वारा हम आपको Mitron Ki Jankari प्रदान करने जा रहे है। तो आइये बिना समय बर्बाद करे जाने What Is Mitron App In Hindi.

जब से भारत ने चीन की सभी Application का बहिष्कार किया है तब से भारत के सभी नागरिकों का ध्यान भारत मे बनी ऍप ( Indian App ) पर है Elements App हो या Chingari App, Moj App हो या Roposo, पर इस बीच एक और Mobile Application है जो लोगों में काफी चर्चा में है। जो है मित्रों ऍप . तो आइए इस मित्रों ऍप के बारे में भी थोड़ा समझ लेते है।

अनुक्रम

Mitron App Kya Hai

Mitron App एक Short Video Making App है, जैसे Tiktok पर हम अपना शार्ट वीडियो एडिट कर उपलोड कर सकते है। इसके कुछ कुछ फीचर्स टिकटोक से मिलते जुलते है। यह एक भारतीय ऍप है जिसपर 15 सेकंड तक के वीडियो आप आसानी से बना सकते हो। इसमें आप कॉमेडी, गीत, जोड़ मनोरंजन युक्त वीडियो बना सकते हो। टिकटोक के बाद मित्रों ऍप ( Mitron App ) के डाऊनलोड और रेटिंग में काफी हद तक सुधार देखने को मिला है।
अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के लिए यह मात्र 8 MB की फ़ाइल है। अगर आप Mitron App Download कर उपयोग करना चाहते हो तो आप बिना अपना एकाउंट बनाकर वीडियो देख सकते हो। परंतु अगर आप अपना कोई वीडियो बनाकर अपलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको अकाउंट बनाना होता है।

Kya Mitron App Bharatiy Hai ?

इस सवाल का जवाब में कहें तो Mitron App एक भारतीय ऍप ( भारत मे बनी ) है , इसका जवाब देते हुये हम आपसे कहे तो जिहां यह Mitron एक स्वदेशी ऍप है। इस ऍप के डेवलपर अनीश खंडेलवाल और शिवांक अग्रवाल है। इन्होंने काफी समय पहले इस एप्प का निर्माण किया था। टिकटोक के बहिष्कार के बाद मित्रों ऍप की तरफ यूजर का ध्यान गया है।

Mitron App कैसे डाउनलोड करे ?

 
अभी तक आपने जाना कि मित्रों ऍप Kya Hai ? आइये अब थोड़ा इसे कैसे डाउनलोड करे यह भी जान लेते है।
स्टेप 1: सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Mitron सर्च करे या फिर यहाँ क्लिक करे।
स्टेप 2: फिर Install बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 3: Install होने के बाद Open पर क्लिक करे और मित्रों ऍप के मजे ले।

MITRON App Use Kaise Kare? 

मित्रो ऍप को उसे करना बेहद आसान है, इसके फ़ीचर इतने सिंपल है कि कोई भी इसपर काम करना सिख जाएगा। अकॉउंट बनाने के बाद नीचे की तरफ एक music का सिम्बोल होता है आपको उसपर क्लिक करना है । अब आप सीधा कैमरे से वीडियो ले सकते हो तथा अपने मोबाइल में से वीडियो अपलोड कर सकते हो। वीडियो बनाने या उपलोड करने के बाद आप वीडियो के हिसाब से संगीत या गाने का चयन कर सकते हो, आप अपनी आवाज़ भी पहले से बनाकर रख सकते हो जो फ़ाइल में उपलोड कर सकते हो और बस वीडियो उपलोड करदो हो गया काम, आपका वीडियो किसी अन्य को दिखाने के लिए तैयार है।
जैसे टिक टोक में वीडियो बनाने के सारे फीचर्स मौजूद है, और वह आसानी से यूज़ करना हम जानते है उसी तरह यहाँ पर भी ऐसे फीचर्स मौजूद है जिसे इस्तेमाल करना आसान होता है
निष्कर्ष : 
आज हमने Mitron App के विषय मे कुछ जानकारी समझी, आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, हर इस विषय मे आपके कोई सवाल है तो हमे जरूर कॉमेंट करे हम आपके सवालों का जरूर उत्तर देंगे। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।