क्या आप जानते है Make Money Online कैसे करें ? Online Paise Kaise Kamaye ? तो आप इस लेख में मिली जानकारी से ऐसा आसानी से कर सकते हो तो आइये जाने How To Make Money Online In Hindi.
जैसाकि आप को पहले भी Google से पैसे कैसे कमाये ? के बारे मे जानकारी दि थी जिसको आप लोगो ने काफी पसंद भी किया था दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो या आपने इससे पहले ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने की कोशिश की है और आप नहीं कमा पाये तो आप को उदास होने की जरूरत नही है।
कियोंकि आज हम आपको ऐसे 15 इंटरनेट पर काम बताएंगे जिनके द्वारा आप बिना कोई Investment Online घर बैठे हैं हजारों डॉलर या हजारों रुपए कमा सकते है इन सब की लिस्ट हम आपको नीचे पैराग्राफ में देंगे जिनकी मदद से आप सोशल मीडिया से बेशुमार पैसा कमा सकते हो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Youtube, Facebook, Twitter जैसे Network से आप अनलिमिटेड इनकम कर सकते है आपको बताते हैं ऑनलाइन पैसा कमाने के कुछ असान से तरिके
अनुक्रम
Make Money Online :
YouTube
जैसा कि आप सभी जनते है कि गूगल के बाद अगर कोई बडी Website है तो वो YouTube है जो कि दुनिया भर मे सबसे ज्यादा Use किया जाता है छोटे बच्चो से लेकर आज बडे बूढे भी Youtube का इसतिमाल करते है Youtube एक ऐसा Plateform है जहा आप दुनिया भर कि Videos फ़्री मे देख सकते है
कैसे कमाये Youtube से पैसा (How to Earn Mony Through Youtube)
Youtube पैसा कमाने का (Make Money Online) एक असान माध्यम है. अगर आपको अच्छी videography or photography का शौक है आप अपने मनोरंजक या ज्ञानवद्धर्क वीडियोज इस पर Upload करके Users को आकर्षित करने में सफल होते हैं, तो Google आपको इसके लिए पैसा दे सकता है. इसके लिए आपको Monatization आप्शन को इनेबल करना होता है और Google Adsense अकाउंट से यह रिलेट हो जाता है.
इसके लिए जरूरी है कि आप अपने उसी अकाउंट से यूट्यूब चैनल बनाए, जिससे आपने अपना ऐडसेंस अकाउंट बनाया है आप चाहें तो अपना एक कुकिंग , डांसिंग , ड्राइंग या किसी भी चीज़ का चैनल बना सकते है है और उसपर अपनी बनाई Videos डाल कर पैसा कमा सकते है।
Google AdSense केवल आपको पेमेंट करता है जबकि मुख्य कमाने का जरिया यूट्यूब ही होता है यूट्यूब पर आपको अपनी ओरिजिनल वीडियो अपलोड करनी होती है और अगर आप की वीडियो वायरल हो जाती है तो आपकी इनकम बेशुमार होगी इसके अलावा अगर आप का वीडियो अमेरिका या यूनाइटेड स्टेट्स या यूनाइटेड किंग्डम में देखा जाता है तो आपकी इनकम बहुत ज्यादा होगी
Affiliate marketing
आप को पता ही होगा कि Amazon, Flipkart, Snapdeal बहुत सारी E commerce Websites है जो आप को घर बैठे समान दे जाती है आज कल हर कोई चहता है कि उसे उसके घर पर ही सब उस्की जरूरतो का समान मिल जाये, जिसके लिये सभी E commerce Website आपको ये सुविधा भी देती है पर हर कम्पनी ये चाह्ती है की उस्का समान ज्यादा से ज्यादा बिके जिस्के लिये वो affiliate marketing करती है
अगर आप उनके Products को बेचने मे मदद करते है तो उस्के लिये वो आप को कुछ पैसा भी देते है अगर आप को इस्की पूरी जानकारी चहाते है तो आप हमारे How to earn money through affiliate marketing को पढ सकते है
जाने : Affiliate Marketing Kya Hai ? Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye ? Full Details
अक्सर लोग यह सोचते हैं कि Whatsapp से क्या पैसा कमाया जा सकता है (Make Money Online). अगर आपको लगता है कि यह झूट है तो आप गलत है दोस्तो हम Affiliate marketing की मदद से Whatsapp से लखो कमा सकते है लेकिन हम आपको बता दें कि हां व्हाट्सएप से भी पैसा कमाया जा सकता है इसके लिए आपको affiliate marketing करनी होती है अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो Affiliate marketing बहुत बढ़िया जरिया होता है जैसे जैसे हम और आप ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट से कनेक्ट हो रहे हैं उतना ही Affiliate marketing से रुपए कमाने का मौका भी बढ़ रहा है और आप इससे पैसे कमा सकते हैं।
ऑनलाइन Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको ऑनलाइन बहुत सी वेबसाइट है मिल जाएंगे जैसे Flipkart, Amazon, और बहुत ऑनलाइन आपको पैसा कमाने के लिए या एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसी वेबसाइटों को साइन अप करना होता है इसके बाद आपको उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं
Google AdSense
अक्सर लोग सोचते हैं कि गूगल से भी क्या पैसा कमाया जा सकता है और गूगल से पैसा कैसे कमा सकते हैं और क्या यह सही तरीका होता है तो हम आपको बता दें कि गूगल ऐडसेंस सबसे बेस्ट तरीका होता है हमने इसे पांचवें नंबर पर इसलिए बताया है क्योंकि गूगल एडसेंस से पैसे कमाना ईजी नहीं होता एडसन गूगल का एक प्रोडक्ट है और इससे पैसे कमाने के लिए बहुत ज्यादा शर्तें और कंडीशन होती हैं जिन्हें शायद ही कुछ लोग फॉलो कर सकते हैं अगर आप इन्हें फॉलो कर लेते हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं
ये भी पढे: Google से पैसा कैसे कमाएं | how to earn money through google Hindi
Google AdSense से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक वेबसाइट जरूर होनी चाहिए अगर आप यह जानना चाहते हैं कि वेबसाइट से पैसे कमाए जाते हैं तो हम आपको बता दें अगर आप की वेबसाइट पर अच्छा टॉपिक आता है तभी आप गूगल ऐडसेंस से पैसा कमा सकते हैं इसके अलावा आप अलग स्रोतों से भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन कंडीशन यह होनी चाहिए कि आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्राफिक आना चाहिए
जाने : Google Adsense क्या है ? और Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye ? ?
Freelancener
Freelancener यह आपके वर्क पर निर्धारित करता है कि आप कितना वर्क करते हैं freelance मे आप SEO data entry graphics design web design content writer जैसे आप कई काम कर सकते हैं अब आपको हम बताते हैं इनमें क्या-क्या करना होता है आपको
web designing
अब हम आपको बताते हैं कि यहां वेब डिजाइनिंग से कैसे पैसे कमा सकते हैं आजकल इंटरनेट का 23 दिन पर दिन बढ़ता ही चला जा रहा है अगर आपके पास अच्छा दिमाग है तो आप भी अच्छी देव डिजाइन बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो यह काम आप किसी वेबसाइट से संपर्क करके और उसकी डिजाइन बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं
Seo
किसी भी वेबसाइट को पॉपुलर बनाने के लिए सबसे बड़ा फैक्टर होता है यशी को जिसकी मदद से वेबसाइट बहुत अच्छा ट्रैफिक प्राप्त करती है यस यस ए आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं बहुत कंपनियां एस ई ओ के लिए अच्छे पैसे चुक आती हैं लेकिन आपको seo को करने के लिए अच्छी नॉलेज की जरूरत होगी यदि आपको इसके बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है तो आप इसे इंटरनेट पर ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए बहुत सी वेबसाइट हैं जो ऑनलाइन training कराती हैं
Online photo sell
जिस प्रकार यूट्यूब से वीडियो बनाकर लोग बहुत पैसे कमाते हैं उसी प्रकार आप फोटो से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं अगर आप अच्छे फोटोग्राफर हैं या आपको ऐसा लगता है कि आप किसी फोटो को अच्छे तरीके से कैप्चर कर सकते हैं जैसे nature people please themes dish homes या और कुछ फोटो आप ऑनलाइन बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।
फोटो को सैल करने के लिए ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट हैं जिन पर आप अपनी फोटो डाल सकते हो यह वेबसाइट आपकी फोटो को सेल करती है इसके अलावा आपको अच्छे पैसे देती हैं इसमें एक इंटरेस्टिंग बात यह है की आपकी इमेज जितनी बार फेल होगी उतनी आपकी कमाई होगी और इसका रेट हमेशा नियत रहेगा
Domain hosting reselling
आप डोमिन होस्टिंग रैसलिंग से पैसे कमा सकते हैं आपको बता दें इंटरनेट पर पैसे कमाने का सबसे ज्यादा यही तरीका होता है लेकिन हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने होते हैं उसके बाद आपकी कमाई आनी शुरू होती है ऑनलाइन पेमेंट होस्टिंग प्रोवाइड करने वाली कंपनी गोडैडी या कोई और रैसलिंग सिस्टम होता है जहां से आप डोमेन होस्टिंग लेकर आगे ज्यादा रुपए में सेल कर सकते हो इसमें बहुत ज्यादा प्रॉफिट होता है।
उदाहरण के लिए आप मान लो आपने ऑनलाइन किसी वेबसाइट से होस्टिंग खरीद ली है सिर्फ ₹100 और आप उसे बेच दे ₹500 में या डेड सो रुपए में तो आपको एक वेबसाइट पर ₹400 का प्रॉफिट होगा तो इस तरीके से आप काफी कमाई कर सकते हो
ये भी पढे: