Digilocker Kya Hai ? Digilocker का इस्तेमाल कैसे करे ? Full Details.

क्या आप जानते है Digilocker Kya Hai ? और Digilocker Kaise Use Kare ? अगर नही तो इस पोस्ट को पूरा समझकर आप  आसान भाषा मे जान जाएंगे तो आइए जाने What Is Digilocker In Hindi.

जबसे (1 सितम्बर 2019 से) सरकार द्वारा Motor Vehicle Act लागु हुआ है कई लोगो की परेशानिया बढ़ गयी है, इस एक्ट के तहत अगर आप किसी भी प्रकार का Vehicle चला रहे हो पुलिस कही भी कभी भी आपके Vehicle की चेकिंग कर सकती है, इस दरमियान आपके पास अपने Vehicle के सारे दस्तावेज जैसे की RC Book, Driving Licence, Vehicle Insurance, PUC का होना आवश्यक होगा,

अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं हैं तब आपका चालान काटा जा सकता है। परंतु हमारी एक आम समस्या ये होती है की जब हमारे पास ये सारे दस्तावेज मौजूद होते है उस स्थिति में कोई भी पुलिस वाला चेक नहीं करता और जब हमारे पास जब किसी दस्तावेज की कमी होती है तभी ऐसा कुछ हो जाता है जिसका हमे डर होता है।
>Google Lens क्या है? Google Lens को यूज़ कैसे करे?

आजकल हो रही चोरियों के डर से भी हम कोई दस्तावेज अपने साथ रखने का जोखिम नहीं रख सकते क्योकि अगर किसी प्रकार का दस्तावेज खो जाता है तो इससे हमें कई सारी परेशानियों का सामना भी कर सकते है। इसलिए ऐसी कोई सुविधा हो जिसका उपयोग कर हम अपने सारे दस्तावेज को कही स्टोर कर सकते हो और ये तरीका पूरी तरह से मान्य हो।

एक नाम आजकल आपको बहुत सुनने में आ रहा होगा जिसका नाम है Digilocker, जिसमे हम आसानी से अपने अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स रखकर कही भी गुम सकते है। परंतु आप सभी के मन में ये सवाल जरूर आता होगा की आखिर ये Digilocker Kya Hota Hai? और Digilocker Ka Use Kaise Kare? तो इस पोस्ट के माध्यम से Digilocker के बारे में आपके मन में जितने भी Doubt है सारे ख़त्म करने का प्रयास करेंगे। तो आइये जानते है Digilocker Kya Hai In Hindi .

अनुक्रम

Digilocker Kya Hai ? (What is Digilocker)digilocker

Digilocker Kya Hai : डिजिलॉकर एक App है (website भी है) जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जुलाई 2015 में लॉन्च किया गया है, इसे वर्चुअल लॉकर भी कहा जा सकता है। भारत को डिजिटल बनाने में ये एक पहल है, डिजिलॉकर की मदद से हम किसी भी प्रकार की Hard Copy को Soft Copy के रूप में अपने Phone की Application में Save कर सकते है और समय आने पर इसको एक पहचान पत्र की तरह कही भी इस्तेमाल कर सकते है। ये पूरी तरह से मान्य है।

अगर हम किसी होटल पर Room लेते है तो वहां हमें अपनी पहचान दिखाने के लिए आधार कार्ड या किसी अन्य पहचान पत्र को दिखाना आव्यशयक होता है उस जगह हम अपने डिजिलॉकर में Save किया गया पहचान पत्र दिखा सकते है

Digilocker Acccount Kaise Banaye ?

अब आपके मन में ये सवाल आता होगा की Digilocker Use Kaise Kare? तो इसके लिए आपको डिजिलॉकर एकाउंट बनाना होता है उसके बाद आप अपने सारे डॉक्यूमेंट को डिजिलॉकर में स्टोर कर पाएंगे। आइये जानते है की Digilocker Account Kaise Banaye?.

डिजिलॉकर एकाउंट के लिए हम आपको कुछ स्टेप्स का प्रयोग कर रहे है जिससे आप आसानी से समझ सको।

Step 1: सबसे पहले आपको https://digilocker.gov.in/ पर जाना होगा और फिर Sign Up पर क्लिक करना है।

Step 2: Sign Up पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा और फिर Continue पर क्लीक करना होगा।

Step 3: आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जो आपको दर्ज करना होगा फिर Verify पर क्लिक करना होगा।

Step 4: अगले पेज में आपको अपना Username और Password सेट करना होगा और SignUp पर क्लिक करना होगा।

अब आपका Digilocker Account तैयार हो चूका है आप इसे अब इस्तेमाल कर सकते हो।

अगर आप Google Play Store से DigiLocker App Install करते हो तो इसमें भी Sign up करने का यही तरीका है।

DigiLocker में अपने Documents Upload कैसे करे ?

डिजिलॉकर में अपने Documents को Save करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको अपने upload करनेवाले Documents को पहले Scan करना होगा अगर आपका कैमरा Document की Clear Photo लेने में सक्षम है तो आप Photos भी खींच कर रख सकते हो।

Step 1: Digilocker App को ओपन करे या Website पर जाये।

Step 2: Sign In पर क्लिक करे।

Step 3: अपना Username और Password डालकर Login हो जाये।

Step 4: अब आपको Uploaded Documents पर जाने के बाद Upload पर क्लिक करना होगा।

Step 5: अपना Document चुने और उसके लिए कुछ विवरण लिखे जैसे की उसका नाम और फिर Upload पर क्लिक करे।

इतना करने के बाद आपका Document Upload हो जायेगा।

Digilocker में आप क्या क्या सेव कर सकते हो ?

Digilocker में आप कोई भी Document चाहे वह कोई पहचान पत्र हो या कोई मार्कशीट, अपने स्कूल के जरुरी डॉक्यूमेंट को आप अलग अलग फोल्डर बना कर सेव कर सकते हो इसके अलावा अपने Vehicle के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट को भी आप सेव रख सकते हो।

डिजिलॉकर में अलग अलग प्रकार के डॉक्यूमेंट को आप अलग अलग नाम से फोल्डर बनाकर रख सकते हो।

क्या Digilocker सुरक्षित है ?

अपने सभी पर्सनल डॉक्यूमेंट को लेकर हमे चिंता तो रहती ही है, इसलिए हमारे मन में ये सवाल जरूर उत्पन्न होता है की क्या Digilocker सुरक्षित है? तो इसका जवाब हम बताये तो डिजिलॉकर पूरी तरह से सुरक्षित है, Digilocker का निर्माण भारत सरकार द्वारा किया हुआ है, इस पर रजिस्ट्रेशन के दरमियान आपको अपना आधार कार्ड नंबर देना होता है जो आपके मोबाइल नंबर पर OTP द्वारा वेरीफाई भी करना होता है, जब आपको डिजिलॉकर में से किसी Document दिखाने की आवश्यकता होती है तब उससे पहले आपको अपने Mobile Number पर OTP द्वारा वेरिफिकेशन करना होगा तभी आप अपना डॉक्यूमेंट देख सकते हो। जितना सुरक्षित होता है बैंक में अकाउंट होना उतना ही सुरक्षित होता है डिजिलॉकर.

जाने :  OTP क्या है ? OTP का उपयोग क्यों किया जाता है?

आज नया क्या सिखा?

Digilocker Kya Hai ?, Digilocker Use कैसे करे?, इन सभी सवालो के जावब आपको मिल गये होगे, और मुझे आशा हैंं कि कि आप इसे समझ गये होगे, दोस्तो आपसे गुजारिस है की आप हमारी इस डिजिलॉकर की जानकारी को अपने सभी दोस्तो के साथ में Share करें, जिससे की हमारे सभी दोस्त को डिजिलॉकर की जानकारी मिले

हमारी हमेशा से बस यही कोशिश रही है की मैं हमेशा अपने सभी दोस्तो की हर तरह की हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को हमारी जानकारी Digilocker in Hindi आपको यह Post कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए,

कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि WhatsApp Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये |

The Power OF Digital INDIA