दोस्तों आज के वक्त में इंटरनेट से पैसे कमाना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है, इसमें सबसे आसान रास्ता है Shorten Link से पैसे कमाना है, पर क्या आप जानते है, Shorten Link क्या है ? और हम इसका उपयोग कर के ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है और ये पैसे हमे कैसे मिलते है ( इसे भी पढे: Google से पैसा कैसे कमाएं )
आज हम आपको बताएँगे की Shorten Link क्या है और ऐसी 5 वेबसाइट के बारे में जो की सबसे बढ़िया Shorten वेबसाइट है, जो की सबसे भरोसेमंद है जो अपने कस्टमर को पैसे देती है और आप इन वेबसाइट का उपयोग कर अच्छा पैसा कमा सकते है, तो आइये इसके बारे में आज अच्छे से जानते है परंतु सबसे पहले जान लेते है की ये Shorten Link क्या होता है ?
अनुक्रम
Shorten Link Kya Hai ?
जैसा की हम जानते है की किसी भी URL लिंक पर क्लिक करते ही हम उस URL की पोस्ट पर पहोंच जाते है, पर कभी कभी ये लिंक काफी लम्बी होने से इस लिंक को Short यानी की छोटी करने की जरूरत पड़ती है, लिंक Short करने के लिए कई वेबसाइट है जिससे लम्बी लिंक को छोटी लिंक में परिवर्तित किया जा सकता है, अब जब भी कोई इस प्रकार की Short लिंक पर क्लिक करता है तो वह लम्बी लिंक की पोस्ट ही ओपन होगी, इस प्रकार की लिंक को Shorten Link बोला जाता है। पर कई वेबसाइट सिर्फ लिंक बनाकर देती है तो कई website से आपको अच्छा पैसा भी मिलता है,
ऐसी Website में आपकी जो URL है उसको Short कर जब आप उसे शेयर करते है और अगर उस पर कोई क्लिक करता है तो ऐसी स्थिति में लिंक पर क्लिक करने वाला पहले एक Advertise से गुजरता है, और 5 सेकंड की Ad उसे नजर आती है, 5 सेकंड जब खत्म हो जाते है फिर Skip Ad करने के बाद मेन URL पर पहोचता है, और जिसने वह Shorten Link बनाई है उसे उस Advertise दिखाने के पैसे मिलते हैं, इस प्रकार मिले पैसे की वेल्यु बहोत कम होती है, पर अगर आपके पास एक बड़ा ग्रुप है और कोई ऐसी मजेदार URL है जिसपे लोग क्लिक करना पसंद करते है तो आप रोजाना अच्छा पैसा बना सकते हो ।
इस प्रकार की कई वेबसाइट है जो इस प्रकार के काम के पैसे देती है पर उसमे से में आज आपको 5 website कर नाम दूंगा जो भरोसेमंद है और पसे भी सबसे ज्यादा देती है,तो दोस्तो बिना समय गवाये चलिए शुरू करते है ।
Top 5 Shorten Link Website:
1. Addmelink.Com
URL Shorten Website में ये एक उच्चतम भुगतान करने वाला URL शॉर्टनर साइट है। यह भरोसेमंद Website है, यह अपने कस्टमर को भुगतान कर रहा है addmelink उच्च cpm दर प्रदान करता है। आप इस पर आसानी से अकाउंट बनाकर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं, इस Website द्वारा बनाई गयी लिंक को छोटा करके कहीं भी शेयर कर सकते हैं। सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स जैसे Facebook, Twitter, WhatsApp या Google Plus आदि में इस वेबसाइट को शेयर कर पैसे कमा सकते है। आप addmelink के कोड को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में पेस्ट कर सकते हैं।
भुगतान की विधि : 1000 क्लिक के लिए addmelink आपको 20 $ देता हैं। जब आप 5 $ कमा लेते है तब आप अपनी राशि निकाल सकते हैं। addmelink पर आप रेफरल कमीशन के रूप में 20% कमा सकते हैं। आप अपने बैंक अकाउंट में अपने पैसे ट्रांसफर कर सकते है। इसके अलावा नीचे दिगई List के अनुसार भी आप मिनिमम पे आउट कर सकते है।
ज्वाइन होने के लिए यहां क्लिक करे
PayPal | $5.00 |
Skrill | $10.00 |
Payoneer | $50.00 |
Jazzcash | $5.00 |
2. clicksfly
मेरी नजर में जो दूसरे नम्बर की Website है उसका नाम Clicksfly है, ये भी एक भरोसेमंद वेबसाइट है जो अपने कस्टमर को रेग्युलर पेमेंट करती है, इसमें भी आपको अच्छी CPC मिलती है,इसकी बनाई गयी लिंक भी आप कही पर भी शेयर कर सकते हो और इससे पैसे कमा सकते है, सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर या गूगल प्लस आदि में इस वेबसाइट को शेयर कर पैसे कमा सकते है। आप clicksfly के कोड को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में पेस्ट कर सकते हैं। इस वेबसाइट में मिनिमम पे आउट 3 $ है जो आप Paypal द्वारा ले सकते हो।
भुगतान की विधि : 1000 क्लिक के लिए Clicksfly आपको 3 से 20 $ देता हैं। जब आप 3 $ कमा लेते है तब आप अपनी राशि निकाल सकते हैं।clicksfly पर आप रेफरल कमीशन के रूप में 20% कमा सकते हैं। आप अपने बैंक अकाउंट में अपने पैसे ट्रांसफर कर सकते है इसके अलावा नीचे दिगई List के अनुसार भी आप मिनिमम पे आउट कर सकते है।
ज्वाइन होने के लिए यहां क्लिक करे