Aay Praman patra Kya Hota Hai ?, Income Certificate Online kaise Banaye ? Full Details.

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हे की Aay Praman patra Kya Hota Hai ?, आय प्रमाण पत्र (Income certificate) के फायदे क्या है और आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये, Income Certificate Online kaise Banaye ? आज हम इस पोस्ट में आय प्रमाण पत्र से जुडी सभी जानकारी हम देने वाले है

अनुक्रम

Aay Praman patra Kya Hota Hai ?

आय प्रमाण पत्र (Income certificate) एक ऐसा प्रमाण पत्र होता है जिससे सरकार द्वारा बनायीं गयी लाभकारी योजनाओ के लाभ आप उठा सकते है, यानि की सरकार द्वारा बनायीं गयी लाभकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए ये एक बेहद जरुरी पत्र है जिसमे आपकी सालाना आय Income का विवरण दिया गया होता हे. इस प्रमाण पत्र में आपकी और आपके परिवार की साल की आय ( Income ) को प्रमाणित होती है और एक साल तक वैध होता हे, ये प्रमाण पत्र अप्रैल से मार्च तक बनाया जाता है,

यह प्रमाण पत्र उस व्यक्ति को दिया जाता है जो एस.सी., एस.टी. और ओ.बी.सी. जाति से संबंधित हो। इसका इस्तेमाल सभी नागरिकों को प्रवेश, छात्रवृत्ति और नौकरी से संबंधित सेवाओं जैसे लाभ के लिए किया जाता है। उपयोगकर्ता नागरिक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं द्वारा प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर नागरिक प्रमाण पत्र सत्यापित करने चाहता है तो वे ऑनलाइन और राजस्व परिषद की वेबसाइट पर प्रमाण पत्र की पुष्टि कर सकते हैं।दोनों सत्यापन सेवाओं के लिए उपयोगी हैं|

आय प्रमाण पत्र को तहसीलदार द्वारा प्रमाणित किया जाता है.परन्तु कुछ राज्यों में डिस्ट्रीट मजिस्ट्रेट,कलेक्टर,रेवेन्यू सर्किल ऑफिसर, या सब डिवीजन मेजिस्ट्रेट इन सभी ऑफिसर को Income certificate पत्र को अनुप्रमाणित कर सकते है। आपको बतादे की किसी किसी राज्य में आय प्रमाण पत्र को EWS certificate ( conomically Weak Section Certificate) से भी पहचाना जाता है।

अगर आप इंटरनेट यूजर हैं तो आपको आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र, खतौनी की नकल के लिए लोकवाणी केंद्र या जन सुविधा केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आवेदन के बाद ये प्रमाणपत्र अब आप इंटरनेट से घर पर ही निकाल सकेंगे। इतना ही नहीं जन्म-मृत्यु का पंजीकरण और प्रमाणपत्र भी घर बैठे ही मिल जाएगा। यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। प्रमाणपत्र आप घर पर ही इंटरनेट पर डाउनलोड कर सकें

U.P के लिये इस वेबसाइट पर क्लिक करें  https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/

Aay Praman patra के फायदे क्या है (Income certificate)

आय प्रमाण पत्र (Income certificate) के बहुत से फायदे है Income certificate  द्वारा हम राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकते है आपको कुछ जरुरी फायदे नीचे बताये गए है।

नंबर 1 : आय प्रमाण पत्र से कॉलेज या स्कूल में EBC scheme का लाभ आसानी से ले सकते है।

नंबर 2  : कई कॉलेज या यूनिवर्सिटी  में Income certificate पत्र दिखाने के बाद स्कालरशिप का लाभ भी मिल सकता है।

नंबर 3 : आय प्रमाण पत्र के होने से Domecile Certificate और Ration card, आदि प्रमाण पत्र को आसानी से बनवाया जा सकता है (Domecile Certificate और Ration card, आदि प्रमाण पत्र बनवाने के लिए Income certificate होना अनिवार्य होता है)

नंबर 4 : सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में कम आय वाले लोगो के लिए सरकार की तरफ से योजना के तहत कम कीमत में operation , इलाज या free दवा पानी जैसी योजना होती है. जिसके लिए Income certificate होना अनिवार्य होता है।

नंबर 5 : सरकार द्वारा नयी योजना जिसका नाम है “प्रधान मंत्री आवास योजना” इस योजना का लाभ उठाने के लिए भी आपके पास Income certificate होना जरुरी है।

दोस्तों अभी तक आपने जाना की आय प्रमाण पत्र क्या होता है ? और आय प्रमाण पत्र के फायदे के बारे में अब हम आपको आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने की पूरी प्रोसेस बताएँगे।

आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने की पूरी प्रोसेस क्य है

वैसे तो आपको आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसीलदार कचेरी के चक्कर काटने पड़ सकते है. पर आप आय प्रमाण पत्र आप ऑनलाइन भी बना सकते है इससे आपको लम्बी कतार में खड़े रहने की जरुरत नहीं पड़ेगी, और आपके समय के बचाव के साथ घरबैठे आय प्रमाण पत्र बना सकते है।

आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने के लिए आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज होना जरुरी है तो चलिए जानते है की वह जरुरी दस्तावेज क्या है ?

पहचान प्रमाण के लिए इनमे से एक दस्तावेज 

पते के सबूत के तौर पे इनमे से कोई भी एक दस्तावेज 

ये भी देखे : NEFT, RTGS और IMPS में क्या अंतर है उसकी जानकारी

आय प्रमाण पत्र के आवेदन करने के लिए आप को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

Step 1: आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।

Step 2: अब आप को पंजीकरण पृष्ठ दिखाई देगा जहां उपयोगकर्ता को पंजीकरण करना है।

Step 3: एक बार पंजीकरण पूरा होने के बाद, आप को आप के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे डालना होगा

Step 4: अब आवेदक को अपनी  ID और Password का उपयोग कर लॉग इन करना है।

Step 5: अब वेबसाइट के होमपेज में, आवेदक को सेवा चयन पर क्लिक करना होगा

Step 6: यह पर दी गई सेवाओं के तहत, आवेदक को ‘आय प्रमाणपत्र’ का चयन करना होगा।

Step 7: आवेदक को आवेदन पत्र में निम्नलिखित विवरण दर्ज करना होगा

  • आवेदक का नाम
  • माता-पिता / अभिभावक का नाम
  • वर्तमान पता
  • मोबाइल नंबर
  • घर का पता
  • आय की रिपोर्ट
  • आय विकल्प चुनें
  • जाति
  • दैनिक आय स्रोत
  • आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता

Step 8: एक बार सभी आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद, आवेदक को आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे।

Step 9: सारी आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद आवेदन पत्र जमा करना होगा।

आय प्रमाण पत्र के आवेदन Status Check कैसे करे

अभीतक आपने जाना की Aay Praman patra Kya Hota Hai ?, Income Certificate Online kaise Banaye ? अब यह जानते है की इस विषय में भरे हुए आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें ? आवेदन जमा हो जाने के बाद, नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है

Step 1: आवेदक को ई-डिस्ट्रिक्ट http://edistrict.up.nic.in/ पर लॉग ऑन करना होगा

Step 2:आवेदक को certificate आवेदन की स्थिति और प्रमाण पत्र को सत्यापित करने के लिए यहां क्लिक करें ’पर क्लिक करना होगा और सत्यापित करना होगा

Step 3: आवेदक को एक नए पेज पर निर्देशित किया जाएगा जहां पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होगी। और अपनी पंजीकरण संख्या दर्ज करना होगा

Step 4: नंबर दर्ज करने के बाद, स्क्रीन पर एप्लिकेशन की स्थिति प्रदर्शित की जाएगी वह पर आप का Status दिखाई देगा

ये भी देखे :Aadhar card को Driving license से लिंक कैसे कराये ?

निष्कर्ष :

आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना की Aay Praman patra Kya Hota Hai ?, Income Certificate Online kaise Banaye ?, इसके अलावा समझा  की Aay Praman patra Ke Fayde क्या है तथा Income Certificate बनवाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स क्या होने चाहिए। हमे आशा है की यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आयी होगी। फिर भी इसके विषय में कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे जरूर कमेंट करें।