क्या आप जानते है facebook password change कैसे करते है ?

क्या आप जानते है Facebook Password Change Kaise Karte Hai ? अगर नही तो हमारी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है तो चलिए जाने How To Change Password In Hindi.

Facebook यूजर की संख्या दिनप्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है,आपका भी Facebook Account होगा और आप भी Facebook पर हररोज एक्टिव रहते होंगे, आज Facebook से आपकी तमाम जानकारियां आपके दोस्तों तक आसानी से पहोच सकती है, आज के समय मे आपको आपसे ज्यादा Facebook आपको जानता है, इसलिये Hackers अब आपके Facebook पर नजर बनाये हुये है कि कब मौका मिले और आपका Facebook Account Hack करले और आपकी सारी पर्सनल जानकारियां कैसे हैक करले।

इसलिये आपसे सुजाव है कि समय समय पर आप अपना Facebook Account का पासवर्ड बदलते रहे,परंतु ऐसा हम कैसे कर सकते है यानी कि Facebook Account का Password कैसे बदले ये हम आज के टॉपिक में बतायेंगे, इसके लिये हम कुछ स्टेप्स का उपयोग करेंगे जिससे आप आसानी से अपना Facebook Password Change सकते हो।
हम आपको दो तरीके बतायेंगे एक तरीका Facebook App से याने की अपने मोबाइल से  और दूसरा आपके PC या Laptop से कैसे पासवर्ड बदले ।

How To Facebook Password change In Hindi?

Mobile से facebook password change kaise kare?

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने Facebook Account में Login हो जाये,इसके लिये आप Facebook App का उपयोग करे।
स्टेप 2: Login होने के बाद आपको ऊपर की तरफ 3लाइन दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक करना होगा।

Facebook Password change
स्टेप 3: क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको नीचे की तरफ Settings & Privacy का ऑप्शन दिखेगा, आपको उसपर क्लिक करना होगा।

Facebook Password change
स्टेप 4: अब कुछ और ऑप्शन ओपन हो जायेंगे,आपको उसमें से Setting पर क्लिक करना होगा।

Facebook Password change
स्टेप 5: अगली स्क्रीन में आपको Security & Login  पर जाना होगा।

Facebook Password change
स्टेप 6: अब जो स्क्रीन ओपन होगी उसमे आपको Chang Password पर क्लिक करना होगा।

Facebook Password change
स्टेप 7: अब अगली स्क्रीन में आपसे आपका password बदलने के लिये कहा जायेगा। उसमे आपको
1.आपका वर्तमान का पासवर्ड
2.नया पासवर्ड
3.वापस नया पासवर्ड
इतना करने के बाद Save Changes पर क्लिक करे।

Facebook Password change

स्टेप 8: इतना करते ही आपका Facebook Password अब change हो जायेगा।

ये तो था मोबाइल का तरीका अब हम आपको बतायेंगे की अगर आप अपने PC या Laptop पर है तो आप कैसे अपना Facebook Password change कर सकते हो?।

अपने PC या Laptop से facebook password change kaise kare?

स्टेप 1:सबसे पहले PC या Laptop पर अपने Facebook Account में Login करे।

स्टेप 2: ऊपर की तरफ एक उल्टा त्रिकोण पर क्लिक करे।

facebook password change

स्टेप 3: उसके बाद आप Settings पर क्लिक करे।

facebook password change

स्टेप 4: अब एक नयी स्क्रीन ओपन होगी उसमे आप Security and Login पर क्लिक करे।

facebook password change

स्टेप 5:उसके बाद एक स्क्रीन ओपन होगी जिसमे आपको Change Password के सामने Edit पर क्लिक करना होगा।

facebook password change

स्टेप 6: अब आपके सामने तीन बॉक्स ओपन होंगे उसमे से

  1. में आपका अभी का पासवर्ड डालें
  2. में आपको जो नया पासवर्ड रखना है वह डाले
  3. में फिर से आपका नया पासवर्ड डाले

और फिर Save Change पर क्लिक करे अब आपका फेसबुक का पासवर्ड बदल चूका होगा । और जिस जिस डिवाइस में आपका फेसबुक एकाउंट चल रहा होगा उन सब मे से अपने आप लॉगआउट हो गया होगा। आपको अगर फिर से लॉगिन करना हो तो फिर आपको नया पासवर्ड डालकर लॉगिन करना पड़ेगा।

facebook password change

निष्कर्ष:

इस पोस्ट में हमने आपको आपके facebook password change कैसे करते हे इस विषय में समझाया,आशा करते हे हमारे इस टॉपिक से आपको फायदा पहोचेगा, अगर इस टॉपिक के संबधित कोई सुझाव या कोई सवाल हो तो हमे कमेंट करे, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे,तो मिलते है कोई और जानकारी के विषय पर,हमारी पोस्ट पढ़ने के लिये धन्यवाद।

अन्य जानकारिया :

1 COMMENT

Comments are closed.