अगर आप online पैसा कमाने के आसान तरीके ढूंढ रहे है । तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही तरीका लाये है जिससे आप घर बैठे हज़ारो कमा सकते हैै वो भी बिना किसी मेहनत के
क्या आपने कभी सोचा है कि जो photos आप क्लिक करके social media पर upload करते है।
उससे आप पैसे भी कमा सकते है।यदि आपने इससे पहले ऐसा नही सुना तो आज सुन लीजिये । आप अपनी इन selfies या photos को internet पर sell करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
Internet पर ऐसे बहुत से website है। जो आपको आपकी image के अच्छे पैसे देते हैं। यह काम कोई भी कर सकता है और वो भी बिना किसी investment के। बस आपके पास बढ़िया quality का camera और photo editting आनी चाहिए।
ये भी पढे: Masked Aadhar Download कैसे करे? जाने पूरी प्रोसेस।
यहां मैं आपको एक बात बता देना चाहता हुँ की आप अपनी जो भी photo इन websites पर अपलोड करेंगे । उसे एक बार किसी बढ़िया editting सॉफ्टवेयर से proffesional look दे दीजिए , जिससे कोई भी उसे देख झट्ट से खरीद ले। जितना बढ़िया आपका photo होगा उतनी ही जल्दी वो सेल्ल भी होगा।
अब बात आती है कि हम अपनी photos कहाँ और कैसे sell करें। यहाँ पर मैं आपको कुछ top websites के नाम बताता हूँ । जिस पर आप अपने photos बढ़िया amount में sell कर सकते हैं।
तो चलो दोस्तों देखते है वह कोनसी websites है जहां हम अपनी photos सेल्ल कर सकते हैं।
1- Shutterstock.com
यह एक बहुत ही बढ़िया website है जहां world के top photographers अपनी फोटोज sell करते है।ये आपको पैसे आपकी photo के sell के हिसाब से देता है।यानी जितना लोग आपकी फ़ोटो को buy करेंगे उतना ही आपको पैसा मिलेगा। यह आपको एक फोटो के एक बार sell होने पर 2000 रुपये तक देता है। इस website की price आपकी image की quality और size पर depend करती है। shutterstock हर महीने अपने members को 10 lakh रूपये तक pay करता है।तो shutterstock एक बहुत ही बढ़िया website है जहां आप अपने photos sell कर सकते हैं।
2- Alamy.com
यह world का सबसे बड़ा marketplace है stock photos का । यहां 60 lakh से भी ज्यादा photos बिकने के लिए तैयार है। इस website के customer पूरी दुनिया में है। इस website पर हर महीने लाखों लोग image खरिदने आते है । और बहुत से brand और company भी इन्ही से अपने image खरीदते है। आप अपनी images को इस website के द्वारा अच्छे price पर बिकवा सकते है। इस website के features जानने में आपको ज्यादा time भी नही लगेगा।
तो यह भी बहुत अच्छी website है photos sell करने के लिए।
3- Dreamstime.com
यह website भी काफी ज्यादा बेहतर है जहां हर महीने लाखों photos sell होते है। यह website stock market का एक बहुत बड़ा brand है।
बहुत से website और bloggers भी अपनी images को इन्ही वेबसाइट से ख़रीदते हैं। इसका price 20-30% per sale होता है। online photos sell करने के लिए यह website मेरे हिसाब से सबसे best है।
4- fotolia.com
यहां पर आप अपनी create की गई photos sell कर सकते है। यदि आप इस website पर अपनी images sell करना चाहते है। तो आपकी photos high quality की जरूर होनी चाहिए इससे आपकी photos का आपको बढ़िया price मिलेगा। Fotolia पर पूरे world से 40 लाख बुएर्स है। इससे पता चलता है कि यह stock photos की कितनी बड़ी marketplace है। Fotolia पर आपको 20 -65% तक फ़ोटो sell के हिसाब से मिल सकता है। इस तरह हम कह सकते है कि यह भी एक बहुत बढ़िया website है। अपनी फोटोज sell करने के लिए।
5- Crestock.com
आपको पहले इस website पर एक free account बनाना होगा। और उसके बाद आप अपनी photos यहां पर upload कर सकते है।
इसके बाद Crestock की टीम आपके photos को review करेंगे। और सब कुछ सही होने के बाद आपके image को selling के लिए available कर देगी। Crestock आपके हर image के 30% शेयर आपको देता है। आप अपने images के पैसे को paypal के द्वारा निकल सकते है।
तो आपने देखा कि photos से पैसे कमाना कोई बहुत मुश्किल काम नही है। अगर आप अपनी images को बढ़िया तरीके से edit करके उसे एक proffesional look दे सकते है। तो आप बड़ी आसानी से महीने के 10000 रुपये तक कमा सकते है । तो आज से ही आप अपनी photos को sell करके हज़ारो कमा सकते है। वो भी घर बैठे बिना किसी मेहनत के। तो आज से ही शुरू हो जाइए।\
और भी काफी तरीके है instagram से पैसे कमाने के जिसमे से आपने Affiliate market के बारे मे सुना ही होगा अगर आप नही जनते तो आप हमे Comment करे हम जल्द ही उसपर भी एक बेहतरीन पोस्ट लिखेगे
वैसे तो मैंने explain कर दिया है। लेकिन अगर फिर भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप नीचे comment करके पूछ सकते है । मैं आपकी जरूर मदत करूँगा। और अगर आपको यह जानकारी पसंद आई होतो। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी share जरूर करें।
कुछ अन्य जानकारिया