Top 5 Best Web Hosting Companies For India (2020)

अगर आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप Web Hosting से जरूर परिचित होंगे। परंतु कभी कभी यह समझ नहीं आता की Best Web Hosting In Hindi कौनसी है और हमे किस वेब होस्टिंग का उपयोग करना चाहिये ( Web Hosting Kounsi Le ? ) तो आइये इस पोस्ट के उदेश्य से जानते है Top 5 Best Web Hosting In India के बारे में।

लोग अपनी अलग पहचान बनाते हैं जिसमे कुछ Social Networking site पर तो कुछ खुद की वेबसाइट या ब्लोग से पर online presence के लिए अपना ब्लॉग या website बनाना एक बढ़िया तरीका है। अब website बनाने के बहुत सारे तरीके है। कुछ platforms हैं जो आपको Free मे ब्लॉग बनना allow करते है।

लेकिन हम ये भी जानते हैं कि ऐसे platforms जहाँ हमे कुछ फ्री मे मिलता हैं कुछ तो कमी होगी, इनमे हमें न तो ज्यादा features provide करते हैं और न ही ज्यादा customization मिलता हैं ऐसे में अपना self hosted blog या website बनाना ही बढ़िया रहता है जहाँ न केवल एक खुद का ब्लोग बना सकते हैं बल्की आपको काफी सारे Features भी मिलते हैं।

अगर आप नही जानते हैं Blog कैसे बनाये तो आप हमारी इस Article से सिख सकते हैंब्लोग कैसे बनायें? हिंदी में

अगर आप कम fetures के साथ कुश है तो आप फ्री plateform को use कर सकते हैं। इसके लिये आप ,blogspot, weebly, wix, wordpress.com, medium इनमे से किसी को भी एक को select कर सकते हैंtop-5-web-hosting

जब बात self hosted ब्लॉग या website बनाने की होती है, तो WordPress इसमें सबसे आगे है. दुनिया भर की 34% से भी अधिक वेबसाइट WordPress के software को use करके बनायीं गयी है. जिसमे  WordPress software बिलकुल फ्री है जिसके लिये आपको कोई भी पैसा चुकाना नही होता हैं लेकिन आपको अपना self hosted ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए एक बढीया सी web hosting की ज़रुरत पडती है. Web hosting ही एक ऐसी चीज़ है जोकि आपकी website को दुनिया भर के browsers में खुलने की ताकत देती है.

आपको बता दे कि कई तरिको की web hosting आज market मे मौजूद हैं। shared, vps, cloud, etc. आप इनमे से किसी भी एक का चुनाव कर सकते हैं। अगर आप blogging मे नये हैं तो आपके लिये Shared hosting सबसे best हैं।

तो अब बात आती है ऐसी hosting को खरीदने की जिसपर आप अपनी website को host करने का विश्वास कर सकें. दूसरे शब्दों में कहूँ तो अब बात आती है Best Web Hosting Company के चुनाव की. हमने आपके लिए 2020 की 5 सबसे बढ़िया web hosting companies को नीचे दिया है।

अनुक्रम

Top Web hosting companies India के लिए

1. A2 Hosting

अगर आप एक अच्छी होस्टिंग ढूंढ रहे हैं तो फिर आपके लिये A2 Hosting एक बहुत powerful web-hosting है. यह होस्टिंग अपने loading time और high performance के लिए बहुत ही जाना माना है. अगर Speed की बात करे तो ये सबमे बेस्ट हैंa2 hosting hindi

अगर आप A2hosting का startup plan लेते हैं तो आप उसमें एक वेबसाइट, 5 databases, unlimited storage, C panel पा सकते हैं. और अगर आप की ज़रूरत इससे भी ज्यादा है तो आप इसके ओर महंगे प्लान को खरीद सकते हैं. जिसमें कि आपको unlimited sites, database storage और free SSL and SSD सब मिलेगा.

इसके सबसे मेहेंगे package का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट 20 टाइम तेजी से चला सकते हैं . इस package के साथ आपको site accelerator और speed boosting भी मिलती है.

इसमे आपको 99.9% Uptime मिलता हैं जो दुसरी Company के मुकाबले काफी बेहतर हैं। साथ ही आपको  Anytime Money Back guaranty भी दी जाती हैं।

यह एक बहुत ही बढ़िया वेब होस्टिंग है और हम इसे सबसे पहले recommend करते हैं. अगर आप

इसका hosting package Rs.219.04  से शुरू होता है. 

2. Hostinger

हमारी list मे जो दुसरे न0 पर hosting company हैं वो Hostinger हैं।

अगर आपको एक बहुत ही बढ़िया hosting एक limited budget में चाहिए तो फिर आपके लिये Hostinger सबसे best option है।hostinger-hindi

Hostinger के server अमेरिका, एशिया और यूरोप में मौजूद है. यह सारे servers  1000 mbps connection lines से connected है जिसके कारण इनका performance बहुत ही बेहतरीन है. यह 99.9% uptime की गारंटी देते हैं. इनके basic plan से आपको यह सारी सुविधाएं मिलती है. यह hosting package Rs.59 से शुरू होता हैं। जो किसी भी Company के मुकाबले बहुत कम हैं।

हमने कुछ इसके खास Features आपको निचे बताये हैं जिन्हे आप देख सकते है।

  • 10 Gb SSD space
  • Special offer: Free Domain
  • Free SSL Certificate
  • FTP access files transfer के लिए
  • One email account
  • 100 Gb bandwidth
  • Weekly backups
  • 24 X 7 support
  • DNS Management

अगर आप इसका महंगा प्लान लेते हैं तो आपको unlimited bandwidth, SSD disk space, email accounts और unlimited MySql database भी मिलता है.

अगर आपका e commerce site है तो फिर आप इसका सबसे महंगा प्लान ले. इस प्लान में आपको daily back up मिलता है. ऊपर दिए गए पिक्चर में आप सारे plan compare कर सकते हैं और अपने लिए सबसे बेहतरीन प्लान सिलेक्ट कर सकते हैं।

3. HostGator

जब बात Web Hosting की आती है, तो Hostgator एक ऐसा नाम है जिसका आज पूरी दुनिया में नाम है। और ये अपने quality customer support और बढ़िया Service के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है|

यदि आप beginner है तो आप HostGator के shared hosting plans को चुन सकते हैं|hostgator hindi

Hostgator सभी तरह की web hosting के plans ऑफर करता है. तो ये मायने नहीं रखता की आप एक छोटे blogger हैं या फिर एक ऐसी व्यक्ति है जिसको hardest web hosting की ज़रुरत है, Hostgator के पास आपको ऑफर करने के लिए बहुत कुछ है।

आज अधिकतर लोग आपनी वेबसाइट को Hostgator मे शिफ्ट कर रहे हैं। hostgator को लोग उसके बेहतर support के लिये ज्यादा पसंद करते है। अगर uptime की बात करे तो आप निचे दि गयी चर्ट को देख सकते है।

अंतिम 12 महीने का औसत Uptime:

  • जनवरी 2020 औसत अपटाइम: 99.97%
  • दिसंबर 2019 औसत अपटाइम: 99.89%
  • नवंबर 2019 औसत अपटाइम: 100%
  • अक्टूबर 2019 औसत अपटाइम: 100%
  • सितंबर 2019 औसत अपटाइम: 100%
  • अगस्त 2019 औसत अपटाइम: 99.99%
  • जुलाई 2019 औसत अपटाइम: 100%
  • जून 2019 औसत अपटाइम: 99.99%
  • मई 2019 औसत अपटाइम: 99.95%
  • अप्रैल 2019 औसत अपटाइम: 99.98%
  • मार्च 2019 औसत अपटाइम: 99.99%
  • फरवरी 2019 औसत अपटाइम: 100%

यह hosting package Rs.99 से शुरू होता हैं। 

4. Bluehost

Bluehost इस समय के सबसे बेस्ट hosting मे से एक हैं। जिसकी Popularty दिन ब दिन बढती जा रही हैं ये Hostgator की ही एक sister company है. यानि की जितना reliable आप web hosting के लिए Hostgator पर हो सकते हैं उतना ही Bluehost पर भी पर ये एक दुसरे से अलग है।bluehost hindi

अगर बात करे इसकी services और plans की तो इसमें काफी फरक है। चाहे इनकी quality of service हो या फिर customer support एक जैसा है।  Bluehost समय-समय पर discounts ऑफर करता है. आपको उन discounts का फायदा उठाना चाहिए।

Bluehost के बारे में एक special बात ये भी है की Bluehost WordPress.org के द्वारा recommend की जाने वाली एक web hosting है। 

अंतिम 12 महीने का औसत Uptime:

  • January 2020 average uptime: 100% 
  • December 2019 average uptime: 100%
  • November 2019 average uptime: 100%
  • October 2019 average uptime: 99.96%
  • September 2019 average uptime: 99.99%
  • August 2019 average uptime: 99.99%
  • July 2019 average uptime: 100%
  • June 2019 average uptime: 99.98%
  • May 2019 average uptime: 100%
  • April 2019 average uptime: 100%
  • March 2019 average uptime: 99.99%
  • February 2019 average uptime: 100%

Bluehost फिलहाल पर 20 लाख से भी ज्यादा websites को host कर रहा है और इस समय के best web hosting providers में से एक है।

5.  Kinsta

अगर आप एक ऐसी website के लिए hosting चाहते हैं जिसपर चाहे जितना मर्ज़ी traffic आ जाये वह कभी भी slow या down न हो, और उसका uptime  भी अच्छााहो तो Kinsta सबसे बढ़िया choice है।

दुनिया के बहुत से बड़े-बड़े bloggers अपने blog और websites की hosting के लिए Kinsta को choose करते हैं। यह एक बहुत premium webhosting हैं।kinsta hindi

यह basically एक managed WordPress hosting solution है. यानि की आपको कुछ technical करने की ज़रुरत नहीं है। आपके ब्लॉग का ज़्यादातर technical part Kinsta की team के द्वारा manage किया जाता है और आपको एक आसान डैशबोर्ड provide किया जा सकता है जिससे आप खुद भी मेजर actions ले सकते हैं। पर इसके लिये आपको  थोडा अधिक पैसा चुकाना पडता हैं।

Web Hosting हिन्दी मे

आप अपने ब्लॉग को host करने के लिए कौन सी web hosting का use कर रहे है? क्या आप अपनी current web hosting से खुश है? आप हमारे readers को कौन सी web hosting company recommend करना चाहेंगे? यदि आपके मन में कोई और web hosting company है जिसके साथ आपका experience बढ़िया हो, तो ऐसे में हमें comments के ज़रिये बताना मत भूलिए।

निष्कर्ष :

वेब होस्टिंग के विषय में यह जानकारी आपके लिए जरूर फायदेमंद साबित होगी। हमने आपको यहाँ सबसे बहेतर वेब होस्टिंग के बारे में जानकारी दी  इस विषय के समक्ष आपके कोई सवाल हो तो हमे जरूर लिखे। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। आपका दिन शुभ रहे।

1 COMMENT

  1. awesome blog hai sir, mene bhi aapki post se inspire or knowlodge lekar blog shuru kiya hai. thankyou

Comments are closed.