क्या आप जानते है Elyments App Kya Hai ?, Elyments App Kaise Use Kare ? और Elyments App Ke Fayde Kya Hai ? तो इस पोस्ट में आपको एलाइमेंट्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी तो आइए शुरू करे एलाइमेंट्स क्या है ?
जब से आत्मनिर्भर भारत का नारा लगा है इंटरनेट पर आपको काफी कुछ बदलाव दिखने लगा है। और अभी हाल ही में भारतीयों द्वारा चीन में बने समान तथा चीन की मोबाइल एप्पलीकेशन का सम्पूर्ण बहिष्कार किया, भारत मे चीन में बनी ऍप को Google Play Store से हटा दिया तथा Tiktok जैसी प्रख्यात ऍप को भी अब अस्तित्व नही रहा। उसके सामने Chingari, Moj, Mitron जैसी भारतीय ऍप का उपयोग बढ़ा।
अब 5 जुलाई 2020 को Elyments नामक भारतीय सोशल मीडिया ऍप को भारत के उपराष्ट्रपति एम वैकेया नायडू द्वारा लॉन्च किया जा रहा है। पर यह Elyments Kya Hai ( एलाइमेंट्स क्या है ?) इसके सवाल बने हुए है तो आइए इस विषय के बारे में विस्तार से जाने और समझे कि What Is Elyments In Hindi.
अनुक्रम
Elyments App Kya Hai ?
What Is Elements App In Hindi : Elyments एक भारतीय सोशल मीडिया ऍप है। इससे आप अपने अन्य परिजनों के सम्पर्क में रह सकते है, चैट और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हो। यह Elyments App कुछ कुछ Facebook और Whatsapp जैसा ही है।
सबसे अच्छी बात यह है कि यह खुद का स्वदेशी भारतीय ऍप है। इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। हा एक बार आपको अजीब लग सकता है क्योंकि आप दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को यूज़ कर रहे हो पर जैसे जैसे आप एलाइमेंट्स का उपयोग करते हो आप इसके आदि हो जाएंगे। यह
यह ऍप आपको गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल स्टोर पर आसानी से प्राप्त हो जाएगी।
Elyments App Features :
Elyments App Features In Hindi : Elyments App आपको Chating, Voice Calling, Video Calling, के फीचर प्रदान करता है, फोटोज का आदान प्रदान कर सकते है, साथ साथ इस ऍप में आपको अलग अलग 8 भारतीय भाषा का समावेश मिलता है जो यूजर को उपयोग में आसान बनाता है।
Elyments App Ke Fayde :
अगर हम Elyments के फायदे की बात करे तो जैसे China में Facebook और Whatsapp चलाने पर पाबंदी है। चीन कोई भी दूसरे देश की बनी Android Application का इस्तेमाल नही करती बल्कि Made In China की ही ऍप का उपयोग करता है क्योंकि चीन यह नही चाहता कि उनके नागरिकों तथा उनके देश संबधी जानकारी तथा Data दूसरे देश को मालूम हो और उस Data का प्रयोग चीन में हो। उसी तरह हर देश अपना तथा अपनी जनता का निजी डेटा किसी अन्य देश को साझा नही करता।
चीन द्वारा बनाई कई ऍप हमारी निजी जानकारी तथा Data को स्टोर करती है तथा चीन में भेजती रहती है। हम समझते है कि कोई हमारा Data चुरा लेगा तो इसका हमे क्या नुकसान होगा पर यह एक बहुत ही गंभीर विषय है। इस Data में आपका मोबाइल नंबर, आपका लोकेशन, आपके मोबाइल में सेव कॉन्टैक्ट यहाँ तक कि आपका ATM Card Number, CVV, इंटरनेट बैंकिंग जानकारी, और आपके खुद के बारे में कई सारी जानकारी जैसे कि आप क्या सर्च कर रहे है, क्या चैटिंग करते है , कोनसा काम आपको पसंद है, आप को क्या देखना पसंद है यहाँ तक कि स्मार्टफोन में रखा अलार्म का समय भी शामिल हो सकता है।
पूरे देश की यह छोटी छोटी जानकरी एक बहुत ही बड़ी विनाशक रूप ले लेता है जिसकी क़ीमत पूरे राष्ट्र को चुकानी पड़ सकती है। इस लिए यह Data किसी अन्य तक ना पहोंच कर अपने देश मे ही रहे और देश पर कोई आपत्ति ना इसी उद्देश्य को लेकर Elyments App को बनाया गया है।
Elyments में आपको ऑडियो तथा वीडियो कॉलिंग का लाभ प्राप्त होगा।
जैसे कि बात हुई भारत का डेटा भारत मे ही रहता है और अगर किसी अन्य को डेटा चाहिए हो तो इसके लिए सहमति होना आवश्यक होगा।
निष्कर्ष :
इस पोस्ट द्वारा हमने आपको Elyments App की पूरी जानकारी दी जैसे कि Elyments App क्या है ?, Elyments App के फीचर्स और Elyments app के फायदे क्या है ? अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे बताये, आपके कोई सवाल है तो कॉमेंट करे, पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।