क्या आपके Passport की समय सीमा खत्म होनेवाली है? क्या आप अपने पासपोर्ट को रिन्यू करना चाहते है और जानना चाहते है कि Passport Renewal का Process क्या है और Passport Renewal कैसे करते है ? तो इस पोस्ट को पूरा पढ़कर आपको Passport Renewal से जुडी हर जानकारी मिलेगी, Passport Renewal In India.
अगर आप देश-विदेश की यात्रा करते है तो आपके पास पासपोर्ट का होना बेहद आवश्यक होता है। बिना Passport के आपको किसी भी देश मे जाने कि अनुमती नही मिलती, आपको पता ही होगा की कुछ समय के बाद Passport की अवधि खत्म हो जाती है और फिर आपको अपने Passport Renewal करवाना पड़ता है,
इसे देखे: New Passport कैसे बनाते है और passport से जुडी की पूरी जानकारी
इसके लिए आपको Passport Office या किसी Agent के पीछे चक्कर काटने पड़ते है और हो सकता है इसके लिए आपको कुछ आर्थिक तकलीफ भी होती है क्योंकि Agent लोग बिना पैसे तो काम करेंगे नही, पर मैं आपसे अगर ये बोलू की Passport Renew की सारी प्रक्रिया आप अपने घरबैठे इंटरनेट की मदद से कर सकते हैं तो इसमे कोई नई बात नही बस हो सकता हैं आपको इसके बारे मे पता ना हो।
दोस्तो कुछ ही समय मे आप आप अपना या किसी भी व्यक्ति का Passport का Renewal करवा सकते है परंतु इससे पहले की हम ये जाने की Passport Renewal कैसे करे इसके बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त कर लेते है कि आखिर Passport क्या होता है?
अनुक्रम
Passport क्या है? (What is Passport in Hindi)
पासपोर्ट एक सरकारी दस्तावेज होता है जो प्रमाणित करता है कि वह नागरिक किस देश का है। इसे सरकार द्वारा प्रमाणित किया गया होता है कि अपनी पहचान देने या बताने के के लिए इसका प्रयोग किया जाये साथ साथ अगर आपको बाहरी देश मे सफर करना हो तो पासपोर्ट की जरूरत पडेगी। कुल मिलाकर पासपोर्ट द्वारा अपनी पहचान जैसे कि नाम, पता और जन्मदिन दर्शाया जा सकता है।
Passport Renewal के लिए आवश्यक दस्तावेज
Passport Renewal करने के लिए आपके पास ये डाक्यूमेंट्स होना चाहिए.
- Original old Passport (आपका पुराना पासपोर्ट)
- पहले और अखरी पेज कि Self attested फोटो कापी।
- ECR/Non-ECR पेज की Self attested फोटो कापी।
- Water Bill
- Telephone (landline or post paid mobile bill)
- Electricity bill
- Income Tax Assessment Order (PAN Card)
- Election Commission Photo ID card.
- Proof of Gas Connection.
- Certificate from Employer of reputed companies on letterhead
- Spouse’s passport copy (First and last page including family details), (provided the applicant’s present address matches the address mentioned in the spouse’s passport)
- Parent’s passport copy, in case of minors(First and last page).
- Aadhaar Card
- Registered Rent Agreement
- Photo Passbook of running Bank Account (Scheduled Public Sector Banks, Scheduled Private Sector Indian Banks and Regional Rural Banks only).
Passport Renewal करवाने के क्या क्या कारण है?
पासपोर्ट रिन्यू करवाने के कुछ अलग अलग कारण हो सकते है अब आइये ये भी समझते है कि किन किन कारण से आप अपना Passport Renew करवा सकते है।
1. change in existing personal particulars:
हो सकता है कुछ कारणों से आपके पासपोर्ट के दिये गये कुछ विवरण में कुछ बदलाव हुए हो या यूं कहें कि आपके पासपोर्ट में दिये गए कुछ विवरण में बदलाव करना जरूरी हो तो इसके लिए आप अपने पासपोर्ट को रिन्यू करवाने के लिए आवेदन कर सकते हो।
2. Damaged Passport:
किसी कारणवश अगर आपका पासपोर्ट क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में आप अपना पासपोर्ट रिन्यू करवा सकते हैं जिससे आपको एक नया Passport मिल जाता हैं।
3. Exhaustion Of Pages:
अगर आप ज्यादा यात्रा करते हो तो आपके Passport के पन्नो में कमी आ सकती है, और फिर आपको अपना पासपोर्ट रिन्यू करवाना पड़ता है तो इस कारण से भी आप अपना Passport Renew करवाना पड सकता है।
4. Lost Passport:
आपके पासपोर्ट के गुम होने की स्थिति में भी आप अपने पासपोर्ट को रिन्यू करवा सकते हैं।
5. Validity Expired More Than 3 Years Ago:
आपके Passport Renew करवाने का समय निकल चुका है और 3 साल से ऊपर हो चुका है तो उस अवस्था मे भी आप अपना Passport Renew करवा सकते हो।
6. Validity Expired Within 3 Years:
आपके Passport Renew करवाने का समय निकल चुका है परंतु 3 साल से ऊपर नही हुआ है तो उस अवस्था मे भी आप अपना Passport Renew करवा सकते हैं।
ऊपर बताये गये कुछ कारणों से आप अपना Passport Renew करवा पायेंगे। इनमे से कोई भी कारण हो आप पासपोर्ट रिन्यू के लिये आवेदन कर सकते है।
आइये अब जानते है Passport Renewal kaise kare ? ( How To Renew Passport Online )
Passport Renewal कैसे करे?
How To Renew Passport : आपने जाना की पासपोर्ट क्या होता है और पासपोर्ट को रिन्यू करवाने की क्या क्या वजह होती है और अब ये जानते है कि Online Passport Renew कैसे करते है? इसको समझने के लिए हम कुछ स्टेप्स का प्रयोग करेंगे जिससे आप आसानी से समझ पाए।
Step 1: Passport Renew करने के लिए आपको सबसे पहले Passport Seva की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2: आपको होम स्क्रीन पर Login करना होगा इसके लिए आपको एकाउंट बनाना होता है इसके लिए आपको New User Registration पर क्लिक करना होगा अगर आपका पहले से एकाउंट है तो Existing User Login पर क्लिक करे।
Step 3: हम ये मान के चल रहे है कि आपका यहाँ पर कोई एकाउंट नही है इसलिए आपको New User Registration पर क्लिक करना होगा।
Step 4: New User Registration पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां Form में आपको कुछ अपनी जानकारी देनी होगी।
आप इन बताये गये तरिको से भरे फॉर्म असानी से भर सकते हैं?
- अगर आप डिप्लोमेटिक पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे है तो CPV Delhi चुने वरना Passport Office चुने।
- Passport Office में अपना नजदीकी पासपोर्ट Passport Office चुने।
- Given Name में अपना नाम और मिडल नाम डाले।
- Surname में आप अपना लास्ट नाम यानी कि जाति डाले।
- Date Of Birth अपनी जन्मतिथि दे।
- Email Id में अपनी ईमेल का विवरण दे।
- नीचे की तरफ आपसे ये पूछा जाएगा कि क्या आपकी Login और Email एक होनी चाहिए या नही Yes करने पर आपकी Login Id आपका Email ही रहेगा और No रखने पर आपको आपकी Login Id का चयन करना होगा
- Password और Conform Password में अपने एकाउंट के लिये एक पासवर्ड का चुनाव करे।
- Hint Question में अपने लिए किसी सवाल का चुनाव करे और Hint Answer में अपना जवाब लिखे।
- नीचे बॉक्स में लिखा हुआ captcha लिखे और Register बटन पर क्लिक करदे।
Step 5: इतना करने के बाद आपके दिये गए Email पर एक लिंक आएगा जिसमे आपके एकाउंट की एक्टिवेशन की होगी।
Step 6: Activation Key पर क्लिक करते ही आपको अपनी Login Id लिखनी है और Submit पर क्लिक करना है। आपका एकाउंट Activate हो जायेगा और फिर अपने Account Id और Password से अपने एकाउंट में लॉगिन करे।
Step 7: लॉगिन करते ही आपके सामने कुछ विकल्प नजर आएंगे आपको सबसे पहला वाला विकल्प Apply For Fresh Passport/Re Issue Of Passport पर क्लिक करे।
Step 8: Apply For Fresh Passport/Re Issue Of Passport पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको 2 विकल्प Alternative 1 और Alternative 2 दिखाई देगा।
Step 9: Online प्रक्रिया के लिए आपको Alternative 1 पर बताये लिंक पर क्लिक करना है अगर आप चाहते है कि ये प्रक्रिया Ofline की जाये तो Alternative 2 के बताए लिंक से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हो जिसे भरकर पोस्ट के माध्यम से भेज सकते है।
Step 10: हम आपको ये प्रक्रिया ऑनलाइन समझाने वाले है इएलिये Alternative 1 के बताए लिंक पर क्लिक करेंगे।
Step 11: अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Passport Renew करवाने कुछ कारण पूछा जाएगा जो पोस्ट की शरूआत में ही में आपको बता चुका हूं।
Step 12: कारण चुनने के बाद नीचे आपको Normal या Tatkal का विकल्प पूछा जाएगा अगर आपको Passport तत्काल में चाहिए तो इसके पैसे अधिक लगेंगे और इसके साथ मे आपको एक एफिडेविट भी जोड़ना होगा।
Step 13: अब नीचे की तरफ आपसे जरूरियात के हिसाब से 36 Pages या 60 Pages के लिए पूछा जाएगा अगर आप विदेशयात्रा ज्यादा करते है तो आप 60 Pages चुने और Next पर क्लिक करे।
Step 14: Next पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको Applicant Detail देनी होगी। आइये जानते है ये जानकारी कैसे देनी है।
- Given Name में आप अपना नाम और मिडल नाम डालेंगे।
- Surname में आप अपनी जाति लिखे।
- Gender आप अपना लिंग का परिचय दे।
- Have You Ever Been Know By Other Name में अगर आपका कोई दूसरा नाम है ये पूछा गया है आप Yes या No चुने।
- Have You Ever Changed Your Name में ये पूछा जाएगा कि क्या आपने कभी अपना नाम बदला है उसके हिसाब से आप Yes या No में जवाब दे।
- Date Of Birth में आप अपनी जन्मतिथि का विवरण दे।
- Place of Birth Out Of India में ये पूछा गया है कि क्या आपका जन्म भारत के बाहर हुआ है तो इस हिसाब से आप अपना विवरण Yes या No में दे।
- Place Of Birth में आप अपने गांव या शहर का विवरण दे।
- State में अपना राज्य चुने।
- District में अपना जिला चुने।
- Martial Status आप ये बताये की क्या आप Married हो Singal हो या Divorce हो।
- Citizen Of India में Birth चुने।
- Pan No और Voter Id नंबर लिखे।
- Employment Type में चुने की आपका क्या व्यवसाय है।
- is either of your parent में ये पूछा गया है की आपके मातापिता या आपके पति/पत्नी Goverment Job में है इसके जवाब में आपको Yes या No का चयन करना है।
- Education Qualification में आप ये चयन करे की आप कहाँ तक पढ़े हो।
- is applicant eligible for non-ecr category में अगर आप 10th pass हो तो yes का चयन करे।
- visual distangal mark अगर कुछ है तो यहाँ पर लिखे
- Aadhar Number में अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आधार नंबर यहाँ लिखे।
- नीचे की तरफ एक बॉक्स में आपको दो विकल्प Yes या No के दिखाई देंगे। आधार कार्ड होने की स्थिति में Yes पर क्लिक करे और अगर आधार कार्ड नहीं है तो No का चयन करे और नीचे की तरफ Save My Details पर क्लीक करते हुये Next पर क्लिक करे।
Step 15: Next पर क्लिक करने के बाद एक नया फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपसे आपकी Family Details पूछी जाएगी आईये जाने इसको कैसे भरे।
- Father Name में आप अपने पिता का नाम लिखे।
- Surname में आप अपनी जाती का विवरण दे।
- Mother Name में आपकी माता का नाम लिखे।
- नीचे की तरफ Spouse Given Name में अपनी पत्नी या पति का नाम लिखेंगे और बाकि वैसा की वैसा रख नीचे Next पर क्लिक करेंगे।
Step 16: जैसे ही आप Next पर क्लिक करते है अगले पेज में आपसे Present Residental Address की जानकारी आपको देनी होगी जो इस प्रकार है।
- सबसे पहले ये पूछा गया है की क्या आप भारत से बहार रहते है तो आप इसके हिसाब से अपना जवाब दे।
- अब नीचे की तरफ आपके Address की जानकारी आपके शहर, जिल्ला, और पिन कोड सहित देनी है।
- नीचे आपसे आपका Mobile Number, और Landline Number पूछा जायेगा जो सही सही भरे।
- Email Id में आप अपना ईमेल लिखे।
- Is Permanent Address Available में Yes पर क्लिक करे।
- जैसे ही आप Yes पर क्लिक करते हो नीचे एक एक और विकल्प खुलेगा जिसमे आपसे पूछा जायेगा कि क्या आपका Permanent Address वही है जो पहेले बताया ? उसके हिसाब से जवाब दे।
Step 17: इतना करने के बाद नीचे बताये गए Next बटन पर क्लिक करे।
Step 18: जैसे ही आप Next पर क्लिक करते हो अगले पेज पर आपसे Emergency Contact पूछा जायेगा जो आपको देना है और Next पर क्लिक करना है।
Step 19: अगले पेज पर आपको आपके पुराने Passport की कुछ जानकारी पूछी जाएगी जैसे कि Passport Number, Date Of Issue, Date Of Empty, वगैरा जो सही सही भरे।
Step 20: नीचे की तरफ Detail Not Available और फिर No का चयन करेंगे और Next बटन पर क्लिक करेंगे।
Step 21: Next पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ Other Details पूछी जाएगी जिसे इस प्रकार भरे।
- पहले में पूछा गया है कि क्या आपके विरुद्ध कोई कानूनी कार्यवाही चल रही है ? Yes या No का चयन करें।
- दूसरे में पूछा गया है कि क्या आपको किसी भी भारतीय अदालत से सजा हुई है? Yes या No का चयन करें।
- क्या आपका Passport कभी Refuse या Denied हुआ है? Yes या No का चयन करें।
- क्या आपका Passport कभी Lock या Impounded हुआ है? Yes या No का चयन करें।
- अगले बचे 2 में भी आपको No का चयन करना है
Step 22: इतना करने के बाद आपको नीचे Next पर क्लिक करना है।
Step 23: Next पर क्लिक करते ही अगले पेज पर आपके द्वारा दी गयी जानकारी आ जायेगी उसे ध्यान से पढ़े और सही होने पर Next पर क्लिक करे कुछ गड़बड़ी पाये जाने पर Previous पर क्लिक करे और गलती को सुधारें।
Step 24: जैसे ही आप Next पर क्लिक करते हो Self Declaration का एक नया पेज ओपन होगा जहाँ
- Proof Of Birth में आधार कार्ड या वोटर आईडी या उसके समकक्ष कोई भी चयन करें जो आपके पास हो।
- Proof of Present Residential Address में भी आपको वह डॉक्यूमेंट का चयन करना है जो आपके पास हो।
- नीचे की तरफ Passport Seva Sms Service पर आपको टिक करना होगा।
- अब नीचे की तरफ Place और Date लिखे और Save Details पर क्लिक करने के बाद Preview Application Form पर क्लिक करे।
Step 25: आपके सामने आपका पूरा फॉर्म आजायेगा जिसे आप Print कर Close करले।
Step 26: इतना करने के बाद अगर आपने चेक कर लिया है कि आपने जो इन्फॉर्मेशन दी वह सही है तो अब Submit Form पर क्लिक करेंगे।
Step 27: Submit Form पर क्लिक करते ही आपसे कहाँ जाएगा कि आपकी एप्पलीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो गयी है। अब नीचे की तरफ तीन विकल्प दिखाई देंगे उसमे से अभी आपको Be Sedule Appointment पर क्लिक करना होगा।
Step 28: Be Sedule Appointment पर क्लिक करते ही Choos Payment Mode का विकल्प खुलेगा।
- यहाँ पर आप दो तरीको से payment कर सकते है एक तो ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन चालान के माध्यम से अगर आप चालान के माध्यम से पैसे जमा करना चाहते हो तो चालान पर क्लिक कर आप चालान Download कर सकते हो और SBI में जा कर पैसे जमा कर सकते है में यहाँ पर Online माध्यम बता रहा हु।
Note: यहाँ पर बोला गया है कि एक बार सफलतापूर्वक भुगतान होने के बाद किसी भी हालत में आपके भुगतान करे हुये पैसे वापस नही मिलेंगे।
Step 29: Online Payment करने के लिए पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करे और Next के बटन पर क्लिक करे।
Step 30: अगले पेज पर Appointment करने के लिए Next पर क्लिक करे।
Step 31: अगले पेज में आपको कुछ RPO Office की लिस्ट दिखाई जाएगी उसमे से किसी एक ओफिस जो आपके नजदीक हो उसका नाम नीचे चयन करे और captcha भरे और Next पर क्लिक करे।
Step 32: Next पर क्लिक करते ही Pay And Book का पेज खुलेगा जिसमे कुछ आपकी जानकारी तथा 1500/- फीस लिखी होगीं अब आप नीचे की तरफ Pay And Book Appointment पर क्लिक कर दे।
Step 33: क्लिक करने के बाद पेमेंट का पेज ओपन होगा जिसमें आप तरीके अनुसार अपना भुगतान करे।
Step 34: Payment करने के बाद स्लिप डाऊनलोड करले और दिए गए Appointment के हिसाब से आफिस में जाये।
आज आपने नया क्या सिखा
इस पोस्ट द्वारा हमने आसान Online Passport Renewal Kaise Kare? इसके बारे में विस्तार से जाना और जाना की Passport kya hai?, Passport Renewal कैसे करे
हमने Passport Renewal से सम्बंधित विस्तार से जानकारी देने के प्रयास किया, आशा करते है। अगर आपको इस पोस्ट के सम्बंधित कोई सवाल है तो हमे जरूर कमेंट करे। हम आपके सवाल का संतोषपूर्वक जवाब देने का प्रयत्न करेंगे। आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे जरूर बताये।
हमारी हमेशा से बस यही कोशिश रही है की मैं हमेशा अपने सभी दोस्तो की हर तरह की हेल्प करूँ, आपको हमारी ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी, यदि आप लोगों को हमारी जानकारी passport Renewal आपको यह Post कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए,
कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये, तो मिलते है कोई अन्य जानकारी के साथ। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिये दिल से धन्यवाद।