अनुक्रम
Latest Informations/News on Post Matric/MOMA scholarship
दोस्तों कल 16 फ़रवरी को nsp ने 2018 में स्कालरशिप के लिए आवेदन किये गए, पोस्ट मीट्रिक माइनॉरिटी कम्युनिटी के अंतर्गत आने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्कालरशिप राशि का वितरण किया गया है| वितरण की राशि हर एक के लिए 30000 हजार रुपए है|
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है, स्वागत है आपकी अपनी मनपसंद वेबसाइट लेटेस्ट चीजों को जानने के लिए Today My India में|
दोस्तों जिनका Post Matric Scholarship Amount मिल गया है, उनके लिए तो बहुत ही ख़ुशी की बात है| लेकिन दोस्तों जिनका स्कालरशिप अमाउंट नहीं मिल पाया है, वे थोड़ा सा धीरज रखे मैं आपको निचे एकदम सरल भाषा में बताने जा रहा हूँ|
दोस्तों ऐसे तो स्कॉलरशिप नहीं मिलने के बहुत सारे कारण हो सकते है, लेकिन मैं यंहा पे आपको सिर्फ कुछ मूल कारणो के बारे में ही बताऊंगा|
- डॉक्यूमेंट का मिसमैच हो जाना
कभी कभी ऐसा भी होता है की हम अपनी स्कालरशिप की फॉर्म जिस इ मित्र केंद्र या फिर कहीं से भी रूपये देकर भरवाते है, तो वे हमें पूरी जानकारी नहीं बताते क्योंकि, उन्हें सिर्फ फॉर्म भरने एंड आपसे रुपए लेने से मतलब होता है| आपकी स्कालरशिप आये या न आये इससे उन्हें कोई मतलब नहीं रहता है| तो मेरा मतलब यह है की पूरी जानकारी के अभाव में आपलोगों से छोटी मोती गलतियां अक्सर हो ही जाती है| अब तो आप समझ ही गए होंगे की डाक्यूमेंट्स मिसमैच हो जाने का मतलब यही है, कि कहीं यूजर के नाम या फादर नाम या कुछ भी चीजों में थोड़ी सी गलती हुई होगी, तो ये डाक्यूमेंट्स मिसमैच कहलाता है|
इसके बारे में भी जाने : Viggo वीडियो एप्पस में एक से जयादा अकाउंटस कैसे डिलीट करें
2. सभी जगहों से उचित रूप में वेरिफिकेशन न होना
NSP पोर्टल से माइनॉरिटीज कम्युनिटी या MOMA(मिनिस्ट्री ऑफ़ मिनोरिटीज अफेयर्स) के अंतर्गत किसी भी प्रकार की स्कालरशिप अमाउंट के लिए सभी उपयुक्त जगहों से डॉक्युमनेट्स को वेरीफाई करना होता है| जैसे :
पहले आपको कॉलेज लेवल से, तब स्टेट लेवल से और अंत में नोडल अफसर से वेरीफाई करने पे मेरिट लिस्ट में नाम आ जाने के बाद आपके बैंक अकाउंट से भी वेरीफाई होता है |
3. उनके रूल्स के अनुसार न होना
NSP या MOMA के अंतर्गत जो स्कॉलर शिप की टाइप्स है उनके कुछ न कुछ नियम एंड गाइडलाइन्स भी होते है | अगर आपने इनके नियम के अनुसार फॉर्म को नहीं भरा है या डोक्युमेंस भी नहीं है तब भी आपकी स्कालरशिप की अमाउंट नहीं मिलती है| जैसे: माना कि obc के लिए काम से कम वार्षिक आय 80000 होनी चाहिए, जबकि आपने आय प्रमाण पत्र(Income Certificate) में 100000 है|
ये भी देखे: मीडिया.नेट क्या है ? जाने मीडिया.नेट से पैसे कैसे कमाये ?
मेरिट लिस्ट तब बनायी जाती है जब, आपके सारे डाक्यूमेंट्स सही रूप से स्टेट लेवल और कॉलेज लेवल से वेरीफाई हो गया हो| इनके रूल्स के अनुसार अगर आपकी पिछले क्लास की परसेन्टेज है तो, फिर आपको मेरिट लिस्ट में नाम दे दिया जाता है| मेरीट लिस्ट में नाम नहीं होने से भी आपको स्कालरशिप की अमाउंट नहीं मिलती है|
5. दिया गया खाता न. या फिर बैंक अकाउंट में कुछ गड़बड़ी होना
मान ले की आपकी उपयुक्त डाक्यूमेंट्स सभी जगहों से वेरीफाई भी हो गयी है, और मेरिट लिस्ट में नाम भी आ गई है, लेकिन आपके बैंक अकॉउंट में कुछ गड़बड़ी है| या मान ले की आपने जो खाता संख्या दी है, ओ गलत हो गयी है, तब इस शर्त में आपका स्कॉलरशिप की राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो सकती है| जिसका परिणाम यह होगा की आपका स्कॉलर की राशि यंहा भी नहीं मिल पाएगी|
पैसे कमाये: WhatsApp से प्रतिदिन ₹10,000 कमाने का सबसे कामयाब तरीके
निष्कर्ष
हमने जाना की किन-किन कारणों से हमें हमारी MOMA या दूसरी टाइप्स की स्कालरशिप राशि नहीं मिल पाती है| जिनमे से मुख्य कारण है- डॉक्यूमेंटस मिसमैच हो जाना, सभी जगहों से उचित रूप में वेरिफिकेशन न होना, मेरिट लिस्ट में नाम न होना, उनके रूल्स के अनुसार न होना, और दिया गया खाता नो. या फिर बैंक अकाउंट में कुछ गड़बड़ी होना|अगर आपको हमारे दूवारा दी गयी किसी भी स्टेप में थोड़ी सी भी डाउट या शिकायत है, तो आप तुरंत हमें कमेंट में बताये| हम आपको तुरंत ही रिप्लाई देंगे और पूरी तरह मदद करने की कोशिश करेगें |इसे भी पढ़े : Facebook से घर बैठे 20000 – 50000 रुपए कमाएं ( हिंदी में)
आपके दूवारा पसंद किये जाने वाले टॉपिक्स होंगे –
- अगर डोक्यूमेंट्स मिसमैच हो गया है, तो क्या उसे सही कराकर स्कालरशिप कि राशि ले सकते है ?
- अगर कसी जगह से वेरिफिकेशन पूरी नहीं हो पायी है, तो अब इसके लिए क्या करें ?
- मेरिट लिस्ट में नाम आया है या नहीं कैसे जाने ?
- मोबाइल में अपनी स्कॉलर शिप की स्टेटस कैसे चेक करें की, आपके डाक्यूमेंट्स के साथ क्या हो रहा है ?
अगर आपको इस टॉपिक्स के बारे में अधिक जानना है, तो आप हमें कमेंट में लिख कर बताये| अगर हमें 20-30 कमेंटस हर एक टॉपिक्स के लिए मिलते है, तो हम जरूर आप सभी के लिए नयी पोस्ट शेयर करेंगे|
Kab tak paisa ayega
Mera dist level par verify ho Gaya hai but abhi tak paisa Nahi aya hai
sir mai 2019 me 12th pass kiya hoo
mera name scolarship list me aaya h but jb mai nsp pe rajistration kiya to application I’d password aaya but aage ni ho pataa raha plz help me
Best
Comments are closed.