Virtual Aadhar याने की Masked Aadhar Card Download कैसे करे? जाने पूरी प्रोसेस।

Masked Aadhar Card (virtual Aadhar Card) इसके विषय में आपको पता ही होगा की क्या होता है इसके बारे मे मैंने आप को पहेले भी बताया है अगर आप को नही पता है कि अखिर येे Masked Aadhar क्या है और ये हमारे लिये क्या महत्व रखता है तो आप इसे यहाँ से पढ़े और Masked Aadhar के विषय में पूरी जानकारी ले सकते हैैै।।

आज हम बात करेंगे की Masked Aadhar(virtual Aadhar) को डाउनलोड कैसे करते है ? जैसा की आपको पता है की आधार कार्ड से जुडी सारी निजी जानकारिया लिक होने की वजह से अब सामान्य इंसान की गुप्त जानकारिया खतरे में पड़ सकती है। इस लिए UIDAI द्वारा Masked Aadhar लॉन्च किया गया है। आज हम इसे पाने का ऑनलाइन तरीका आपको बताने वाले हे जिससे आप घरबैठे Masked Aadhar पा सकते हो ?

कुछ असान से स्टेप्स से Masked Aadhar डाउनलोड करे।

Masked Aadhar(virtual Aadhar) download करना बहुत ही आसान है. इसे आप निचे दी गयी step by step प्रोसेस करके आप इसको आसानी से डाउनलोड कर सकते है

  • इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI के website uidai.gov.in पर जाना होगा।Masked Aadhar download
  • उसके बाद अब आप download Aaadhar option पर क्लिक करे.
  • अगले screen पर आपको एक फॉर्म दिख जाएगा. यहाँ पे सबसे पहले सेक्शन से aadhar के विकल्प को चुने.
  • इसके ही निचे Select your Preference के सामने Masked Aadhar(virtual Aadhar) option पर select करे.
  • उसके बाद नीचे अपना आधार नंबर, PIN code, captcha code  सही दर्ज करना होगा। उसके बाद Request OTP पर क्लिक करना है।Masked Aadhar dowmload
  • इतना करते ही आपके फ़ोन पर एक OTP प्राप्त होगा. यह OTP दिए गए जगह पर डाले . कुछ Survey Questions के  जवाब आपके अनुसार दे और उसके बाद Download Aadhar पर क्लिक करना है।
  • इतना करते ही आपका Masked Aadhar card अब pdf file के रूप में  download हो जाएगा.

ये भी पढ़े :आधार कार्ड में अपना एड्रेस कैसे बदले ? ये है ऑनलाइन प्रोसेस ।

अब आपके पास e-aadhar card का pdf डाउनलोड हो चूका हे पर आपको बता दे की किसी भी e-aadhar card pdf फाइल पासवर्ड से सुरक्षित किया होता हे। आपको इसका पासवर्ड पता होना चाहिए।

कैसे जाने पासवर्ड?

पासवर्ड 8 digit का  अब सवाल ये होता हे की पासवर्ड क्या होगा तो इसके विषय में भी हम आपको बताएँगे की पासवर्ड की जानकारी कैसे पाए ?

इसके लिए आपको बता दे की पहले 4 digit आपके नाम के पहले 4 अक्षर इंग्लिश में और आखरी 4 digit आपके जन्म तिथि का साल इंग्लिश में होंगे वही आपका पासवर्ड रहता हे।

मिसाल के तौर पर अगर आपका नाम DHAVAL है और जन्म तिथि 1984  है to e aadhar card PDF का password होगा DHAV1984.