आज पूरी दुनिया के लोग Facebook का उपयोग करते है या यु कहे की आज के ज़माने में Facebook का अकाउंट का सभी लोग उपयोग करते है। लेकिन दोस्तों हमे Facebook चलाना ही नहीं फेसबुक के कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स की कुछ ट्रिक्स भी हमको पता होनी चाहिए, उसमे से एक टिप्स की हम बात करेंगे जो है की Facebook Account Deactivate या Delete कैसे करे। तो दोस्तों आइये शिखते है।
कई बार लोग अपनी Facebook Account से बहुत परेशान हो जाते है और चाहते है की फेसबुक से दूर हो जाये और अपना Facebook अकाउंट ही बन्द करदे या ख़त्म करदे परंतु कभी कभी उन्हें ये नहीं पता होता की Facebook अकाउंट को बंध कैसे करे पर इससे पहले ये जान लेते है की Facebook अकाउंट को खत्म या Delete करने से होता क्या है ?
Facebook अकाउंट बन्द या Deactivate करने से होगा ये की कोई भी अब आपका अकाउंट सर्च नहीं कर पायेगा और ना ही कोई आपको मेसेज कर पायेगा याने की अब आपका Facebook अकाउंट किसीको दिखाई ही नहीं देगा। आपका अकाउंट फेसबुक पर होगा पर वह गायब हो जायेगा।
अब हम जानते है की अपने Facebook अकाउंट को Deactivate या Delete कैसे करे।
अनुक्रम
Facebook Account Deactivate ya Delete Kaise Kare?
हम आपको दो तरीको से बताएँगे की Facebook अकाउंट को Deactivate या Delete कैसे करे। तो चलिये शुरू करते हैं।
1.Mobile Phone के माध्यम से
इस माध्यम में हम आपको बतायेगे की आप अपने Mobile Phone से कैसे फेसबुक अकाउंट Deactivate या Delete कैसे करे आप नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो कर अपना Facebook अकॉउंट Deactivate या Delete कर सकते हैं।
Step 1 : अपना Facebook अकाउंट Login करे और आपको सबसे नीचे “Settings & Privacy” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
Step 2 : उसके बाद आपको यहां कई ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे से आपको सबसे पहला “General” पर क्लिक करना है।
Step 3 : उसके बाद आपको “Manage Account” पर क्लिक करना है।
Step 4 : उसके बाद आपको “Deactivate” का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
Step 5 : अब आपको अपना पासवर्ड डालने के लिए बोला जायेगा आपको अपना पासवर्ड डालना है और आगे बढ़ना है अब आपका फेसबुक अकाउंट “Deactivate” हो जायेगा।
2.कम्प्यूटर के माध्यम से:
अब हम जानते है की आप कम्प्यूटर के माध्यम से कैसे Facebook Account Deactivate या Delete करे।
Step 1 : सबसे पहले आप अपने कम्प्यूटर में किसी भी ब्राउज़र में अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन हो जाये।
Step 2 : फिर आपको “Settings” पर क्लिक करना है जैसा हमने फोटो में दिखाया है, ये ऑप्शन आपको अपने Facebook में ही मिल जायेगा।
Step 3 : उसके बाद आपको “General” पर क्लिक करना है।
Step 4 : फिर आपको “Manage Account” का एक ऑप्शन दिखेगा जो सबसे नीचे होगा उस पर क्लिक करना है।
Step 5 : उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको “Deactivate Your Account” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 6 : इतना करने के बाद आपको आपका पासवर्ड पूछा जायेगा आपको सही सही पासवर्ड डालना है और फिर Continue पर क्लिक करते हुये आगे बढ़ना है।
इतना करते ही आपका Facebook Account Deactivate या Delete हो जायेगा और अब आपका फेसबुक अकाउंट कोई देख नहीं पायेगा।
Note – आप जब भी अपने Facebook Account लॉगिन करते हो तो आपका फेसबुक अकाउंट फिर से Active हो जायेगा।
Facebook Account Deactivate हिन्दी मे….
आशा करते है की हमारी ये जानकारी की Facebook Account Deactivate या Delete कैसे करे आपको बेहद पसंद आयी होगी इस विषय में आपके कोई सवाल है या किसी अन्य विषय के लिए आपके कोई सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट कर के बता सकते है हमारी टीम आपके सवालो का जल्द ही निवारण करेगी।