Aadhar Birthdate Update Online ( UIDAI Chang Date Of Birth In Aadhar )आप घरबैठे बहुत ही आसानी से कुछ ही मिनिट में कर सकते है और इसके लिए कही और जाने की जरूरत भी नहीं है। परंतु क्या आप जानते है आधार कार्ड में जन्मतिथि में ऑनलाइन सुधार कैसे करते है ? अगर नहीं तो इस पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आप यह समझ जाओगे की यह कैसे करे तो आइये समझे How To Update Birthdate In Aadhar Card hindi me.
अनुक्रम
UIDAI बदलें जन्म तारीख और पता
अगर आप के आधार में कोई गलती से आपकी जन्म तारीख गलत लिख गई है या फिर आधार पर आपका पता गलत लिखा हुआ है और आप उसे अपने आधार में सही पता लिखवाना या बदल गाना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप घर बैठे कर अपने आधार कार्ड में हुई गलतियों का सुधार आसानी से कर सकते हैं
आज हम आपको इसके रिलेटेड जानकारी देने जा रहे हैं कि आप किस तरीके से आप अपने घर में ऑनलाइन से अपना आधार कार्ड सही कर अपने घबराहट को दूर कर सकते हैं इसके लिए आपको ऑनलाइन होकर सिर्फ 5 ही स्टेप पूरे करने होंगे और 5 मिनट में आप पूरी तरीके से इस परेशानी से निजात पा लेंगे आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आधार कार्ड की जानकारी बदली जा सकती है और आप अपने आधार पर अपनी जन्म तारीख या पता कैसे सही कर सकते हैं और आपको यह पांच स्टेप कैसे फॉलो करना है
UIDAI 1st STEP
सबसे पहले आप को आधार कार्ड से कोई भी रिलेटेड काम के लिए यूआईडी अधिकारिक साइट पर जाना होगा आपको uidai.gov.in विजिट कॉल लॉग इन करना होगा इस साइट के होम पेज खुलने के बाद आपको आधार अपडेट आधार डिटेल का विकल्प दिखाई देगा आप इस विकल्प पर क्लिक कर लीजिए इसके बाद एक अलग विंडो पेज खुलेगा इस पेज मैं आपको जो अपने आधार में बदलाव करने हैं उसके लिए जानकारी और उसके नियम मौजूद होंगे फिर उसके नीचे आप अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा जैसे आपको क्लिक करना होगा
UIDAI 2 STEP
पहले स्टेज पर आप अपडेट क्लिक करते ही आपको तमाम जानकारियां देने को कहा जाएगा इसके बाद आप उस पेज पर दिखाई दे रहा है फार्म की पूरी जानकारी देनी होगी इसमें आपको सही सही आपका आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर भरना होगा
UIDAI 3 STEP
सेकंड स्टेप पर मांगी गई सभी जानकारियों को सही सही देने के बाद आपको उस फार्म के नीचे सम्मिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज आपको उपलब्ध कराने होंगे आप को इन डाक्यूमेंट्स की कॉपी को स्कैन कर इस फॉर्म के साथ अटैच करके सबमिट करना होगा
UIDAI 4 STEP
कैसे स्टेट के सभी जानकारियां देने के बाद आप सभी दस्तावेज को सबमिट करने के बाद आप के सामने स्क्रीन पर पूरी जानकारी दिखाएं देगी एक बार फिर ध्यान से आप अपने द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरीके से पड़ना ध्यान रहे जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए ताकि कोई गलती की गुंजाइश ना रहे
UIDAI 5 STEP
आपको 5 मिनट में बीपीआई सर्विस प्रोवाइडर का नाम लिखना होगा या सिलेक्ट करना होगा यह आप सबमिट कर अपनी रिक्वेस्ट को सेंड कर दीजिए इसको करने के बाद आपको रजिस्टर्ड जो नंबर आपने अपने आधार जानकारी प्रक्रिया के दौरान भरा होगा उस पर एक संदेश आएगा इस मैसेज के आधार पर आप रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकते हैं या आप इसे नया आधार कार्ड निकाल कर प्रिंट आउट कर सकते हैं
हमने आपको यह जानकारी दी है अगर आप को आधार संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए हो तो हमारी साइट पर कमेंट कर हमसे पूछ सकते हैं हम आपको कोई जानकारी देंगे