क्या आप जानते है Meesho app Kya Hai? Meesho Me Seller Kaise Bane?, Meesho Se Paise Kaise Kamaye?, अगर नही तो इस पोस्ट में आप इस विषय के बारे में पूरी जानकारी समझेंगे। तो आइए समझे How To Be Meesho Seller In Hindi.
अनुक्रम
Meesho Kya Hai?
Meesho App Kya Hai In Hindi के जवाब में बताए तो वैसे आप Amazon, Flipkart, Shopclues जैसी ईकॉमर्स वेबसाइट के बारे में तो जानते ही होंगे जो ऑनलाइन समान की बिक्री करती है। बिलकुल उसी तरह Meesho भी एक ईकॉमर्स प्लेटफार्म है जहाँ पर ऑनलाइन सामान की बिक्री होती है।
Meesho की बात करे तो यहाँ पर बिकने वाले समान की कीमत काफी किफायती होती है इसलिए Meesho एक लोकप्रिय प्लेटफार्म बनता जा रहा है। Meesho के बारे में अधिक बताये तो यह एक भारतीय ईकॉमर्स प्लेटफार्म है। Meesho की स्थापना दिसम्बर 2015 में हुई थी। इस प्लेटफार्म के स्थापक विदित आत्रे और संजीव बरनवाल है जो IIT दिल्ली के स्नातक रह चुके है।
Meesho एक Retailer Platform है इसकी मदद से अपने प्रोडक्ट की बिक्री करवाने पर आपको पैसे मिलते है। यहाँ आपको अपने प्रोडक्ट की फोटोज, उसका विवरण, तथा प्राइस देनी होती है। अब आप इसकी प्रोडक्ट लिंक को Facebook, Whatsapp जैसे सोशल नेटवर्क पर शेयर कर सकते हो। इस लिंक की मदद से कस्टमर आपकी प्रोडक्ट को आर्डर कर सकता है।
तो अभीतक आपने जाना कि Meesho Kya Hai? आइये आगे यह जाने की Meesho Me Seller Kaise Bane?
Meesho Me Seller Kaise Bane?
Meesho में Seller बनना बहुत ही आसान है। इसके लिए निम्नलिखित बताई जानकारी का पालन करना होगा। तो आइए विस्तार से समझते है कि Meesho Me Seller Kaise Bane Hindi Me.
स्टेप 1: सबसे पहले आपको https://supplier.meesho.com/ की वेबसाइट पर जाना होगा। यह Messho Supplier की एक वेबसाइट है जिसके द्वारा आप Meesho Seller बनने के लिए आवेदन दे सकते हो।
स्टेप 2: इस मैन पेज पर ही आपको Mobile No. में देना होगा और और Start Selling पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: जैसे ही आप ऐसा करते हो आपके मोबाइल नंबर पर Meesho की तरफ से एक OTP आएगा। तथा एक नई स्क्रीन में आपको OTP भेज दिया जाएगा जिसको आपको देना होगा। नीचे की तरफ अपना Email Id दे और एक पासवर्ड दे जो आपको यह एकाउंट बनाने के लिए चाहिए। अब Creat Account पर क्लिक करें।
समझे: OTP Kya Hai? OTP Ka Use क्यों किया जाता है? Full Details.
स्टेप 4: जैसे ही आप Creat Account पर क्लिक् करते हो एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको GST Number देना होगा और Verify बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: Verify बटन पर क्लिक करते ही आपके GST नंबर के संबंध में सारी जानकारी दिखाई देगी। अब नीचे Continue बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: जैसे ही आप Continue पर क्लिक करते हो आगे आपको Pickup Address मतलब की आपके प्रोडक्ट को कहाँ से लिया जाये उसकी पूरी जानकारी मतलब की पता देना है चाहे वह आपकी शॉप हो या घर। इतना करने के बाद आप को Continue पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 7: जैसे ही आप Continue बटन पर क्लिक करते हो आगे आपको अपना Bank Account Number देना होगा (दो बार) अब अपने बैंक का IFSC Code दे और Verify Bank Detail पर क्लिक करें।
स्टेप 8: अब आगे आपको आपकी Shop का नाम देना होगा नीचे की तरफ आपका पूरा नाम दे। अब नीचे की तरफ Term And Conditions का एक बॉक्स होगा उसपर टिक करें और Submit पर क्लिक करें।
Note: आप जो भी शॉप नाम सबमिट करेंगे Meesho पर वही नाम सभी ग्राहक को दिखेगा।
स्टेप 9: Congratulations आपका Meesho Seller Account तैयार है अब आप अपनी Product को Add कर सकते है।
स्टेप 10: अपनी प्रोडक्ट को Add करने के लिए Dashboard पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। एक तो Single Cateloge तथा दूसरा Multiple Catelog Upload चलिए अभी Single Cateloge Upload पर क्लिक करते है।
स्टेप 11: अगले पेज में फिर से Add Single Catelog Upload पर क्लिक करें।
स्टेप 12: अगले पेज में आपको यह चयन करना होगा कि जो आपका प्रोडक्ट है वह किस Catagory का है। यहां आपको Sub Catagory का भी चयन करना होगा अब आपको Add Product Image पर क्लिक करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 13: Continue बटन पर क्लिक करने पर Product की पूरी जानकारी जैसे कि वह क्या है?, प्रोडक्ट की कीमत क्या है?, और प्रोडक्ट के बारे में जरूरी जानकारी जो पूछी जायेगी वह आपको देनी होगी और Submit Catalog पर क्लिक करें।
स्टेप 14: Submit Catalog पर क्लिक करने के बाद Proceed पर क्लिक् करें। आपकी प्रोडक्ट Meesho पर Submit की जा चुकी होगी अब Meesho द्वारा प्रोडक्ट को जांच के बाद यह Meesho पर दिखनी शुरू हो जाएगी और आप अब आर्डर लेने के लिए तैयार हो चुके होंगे।
स्टेप 15: अब जैसे ही आपको कोई आर्डर मिलता है तो वह आपके Meesho Account में दिखने लगेगा। उस आर्डर को आप Cancel या Deliver कर सकते हो।
स्टेप 16: जैसे ही आर्डर मिलता है आप को उस प्रोडक्ट की पैकेजिंग कर तैयार रखनी है। Meesho द्वारा आपकी प्रोडक्ट को Pickup कर ग्राहक तक पहुचा दिया जाता है।
स्टेप 17: कभी कभी ऐसा भी होता है कि आपकी प्रोडक्ट को ग्राहक द्वारा Return भी किया जाता है तब यह Return Order भी आपके Meesho Account में दिखाई देगा और आप उसे अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हो।
तो इस तरह आप Meesho Seller बनकर घरबैठे अपने प्रोडक्ट को भारत मे कही पर भी बेच सकते हो। तो अभीतक आपने जाना कि Meesho Kya Hai?, Meesho Seller Kaise Bane HIndi Me अब आगे यह जानते है कि Meesho Seller Banane Ke Fayde Kya Hai?
Meesho Seller Banane Ke Fayde.
Meesho अपने Seller को ऐसे फायदे देता है जिसको देखकर Meesho पर दिन प्रति दिन सेलर्स बढ़ रहे है पर आखिर यह क्या क्या फायदे है आइये समझे Meesho Seller Banane Ke Fayde Hindi Me.
1 . 0% Commission Fee:
मीशो अपने सेलर को Meesho पर अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए सम्पूर्ण फायदा देता है याने की अगर कोई सेलर अपना प्रोडक्ट मीशो पर 100/- रूपये में बिकता है तो Meesho अपने सेलर को पूरा फायदा मतलब की 100/- रूपये पुरे देता है यानी की Meesho कोई भी कमीशन नहीं लेता।
2 . 0 Penalty Charges:
अगर सेलर का कोई प्रोडक्ट cancell होता है तो Meesho द्वारा कोई Penalty Charges सेलर से वसूला नहीं जाता जो एक बहुत बड़ा फायदा है क्योकि अक्सर देखा जाता है की ऑनलाइन शॉपिंग में आर्डर केंसल ज्यादा होता है।
3 . Growth for Every Supplier:
मीशो पर बड़े और छोटे सभी सेलर को आमंत्रित किया जाता है चाहे वह ब्रांडेड हो या ब्रांडेड प्रोडक्ट ना हो सभी यहाँ पर अपना कारोबार शुरू कर सकता है।
4 . Ease of Doing Business:
Meesho पर सेलर अकाउंट बनाने से लेकर प्रोडक्ट लिस्टिंग, प्रोडक्ट की फोटो उपलोड करना, प्राइस सेट करना, आर्डर प्राप्त करना, आर्डर भेजना बहुत ही आसान है।
5. 7-Day Payment Cycle From The Delivery Date:
Meesho अपने सेलर को Product Sell होने के 7 दिन में पैसे सेलर के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करता है।
निष्कर्ष :
इस पोस्ट द्वारा आपने समझा की Meesho Kya Hai?, Meesho Seller Kaise Bane HIndi Me अब आगे यह जानते है कि Meesho Seller Banane Ke Fayde Kya Hai? हमें आशा है की हमारी यह जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी। इस पोस्ट के संबधित कोई आपके सवाल हो तो हमें कमेंट करें। आपके सुझाव भी हमें जरूर द। पोस्ट को शेयर जरूर करे ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा काम आ सके। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।