क्या आप जानते है Mintpro App Kya Hai?, Mintpro Kya Hai In Hindi, Insurance Agent Kaise Bane?, अगर नही तो इस पोस्ट में हम आपको इस विषय मे विस्तार से समझाने वाले है। तो आइये समझे What Is Mintpro App In Hindi?, & How to Become Insurance Agent In Hindi.
अनुक्रम
MintPro App Kya Hai?
MintPro एक Mobile Application तथा वेबसाइट है जिसके माध्यम से हर कोई Insurance को बेचकर कमीशन कमा सकते है तथा इसके माध्यम से Insurance Agent बन सकते हो और इसके माध्यम से अच्छीखासी इनकम कमा सकते हो। Mintpro App Kya Hai Hindi Me.
बेरोजगारी देश का एक महत्वपूर्ण विषय है कई ऐसे लोग है जो अच्छीखासी पढ़ाई और डिग्री लेकर बैठे है पर नॉकरी का कोई ठिकाना नही। परन्तु उसके सामने इंटरनेट की वजह से कई ऐसे माध्यम बन रहे है जिसकी मदद से आज कई लोग ऑनलाइन कमाई कर रहे है। उसमे से एक माध्यम Mintpro भी है। इसकी मदद से आप इंश्योरेंस एजंट बन सकते हो।
समझें: Internet Kya Hai ? इंटरनेट के विषय मे जाने पूरी जानकारी।
यहाँ आपने जाना कि Mintpro App Kya है?, चलिए आगे यह समझते है कि इस ऍप में आपको कौन कौन सी पॉलिसी मतलब की इंश्योरेंस मिलता है?
Mintpro App में क्या क्या?
Mintpro App में ज्यादातर सभी प्रकार के इंश्योरेंस जैसे कि Bike Insurance, Car Insurance, Commercial Vehicle, Accident Insurance,
Health Insurance, Life Insurance, तथा Investment, Child Saving, जैसे प्लान भी उपलब्ध है। इसमें आपको पोस्टर भी मिलेंगे जिसको शेयर कर के उस इंश्योरेंस को विस्तार से समझा सकते हो।
Mintpro App Ke Fayde?
- – Mintpro के साथ आप अपना Business स्थापित कर सकते हो।
- – इससे आपको अच्छीखासी आमदनी हो सकती है
- – आप के ऊपर कोई दबाव नही की आपको इतना काम करना ही है।
- – कहि से भी कभी भी आप अपना काम कर सकते हो।
- – फ्लेक्सिबल इनकम जनरेटर कर सकते हो।
- – घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के साथ अपना व्यवसाय कर सकते हो।
- – पेपरलेस पूरी प्रक्रिया बिना किसी जजंट
- – आपका कोई बॉस नही आप अपने खुद मालिक।
Mintpro App Se Paise Kaise Kamaye?
आपने अभीतक जाना कि Mintpro App Kya Hai तथा इसमें आपको क्या क्या लाभ मिलता है अब चलिए यह समझते है कि Mintpro App Se Paise Kaise Kamaye?
यह काम बहुत ही आसान है बस इससे पहले की आप Mintpro App से पैसे कमाये आपको इससे पहले Mintpro App को इंस्टॉल करना होता है। आइये समझते है पूरी प्रॉसेस विस्तार से।
Mintpro App Download:
स्टेप 1: सबसे पहले Google Play Store पर जाए।
स्टेप 2: अब यहां सर्च बार मे Mintpro लिखे और सर्च करें।
स्टेप 3: अब Install बटन पर क्लिक करें।
इतना करने पर आपके मोबाइल में Mintpro App Install हो जायेगी। अब आपको Mintpro App पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Mintpro Registration Kaise Kare?
स्टेप 1: सबसे पहले इंस्टाल हुई मोबाइल एप्पलीकेशन Open करें?
स्टेप 2: Application Open होने के बाद आप Create An Account/Sign In पर क्लिक करें?
स्टेप 3: आगे आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। देने के बाद Continue पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब इतना करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आता है जिसे आप देने के बाद Verify OTP पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अगले पेज में आपको पूछा जाएगा कि आपको इस फील्ड का कितना अनुभव है। किसी एक पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब अगले पेज में आपको आपका पूरा नाम, ईमेल और भाषा का चयन करना होगा। नीचे एक बॉक्स बना हुआ है आपको अगर Whatsapp Updated चाहिए तो इसपर क्लिक करदे और नीचे Create An Account पर क्लिक करें।
इतनी प्रॉसेस करने के बाद आपका Mintpro Account बन जायेगा और आप मैन पेज पर होंगे। आगे आपको KYC Complete करनी होगी। आइये समझें यह प्रक्रिया।
Mintpro KYC Kaise Kare?
जब आप Mintpro App के मैन पेज पर पहुच जाते है तो आपको वहां KYC कंप्लीट करने को कहा जाता है। आइये इस प्रॉसेस को भी पूरा समझें।
स्टेप 1: मैन पेज पर KYC पूरा करने का एक नोटिफिकेशन होगा आपको उसपर क्लिक करना है।
स्टेप 2: Mintpro KYC Complete करने के लिए
– आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होंगी
– चयन करें कि शादीशुदा है या नही
– आपके पास कोई अन्य मोबाइल नंबर हो तो दे।
स्टेप 3: इतना करने के बाद नीचे Save And Continue पर क्लिक करे।
स्टेप 4: अब आपको आपके Pan Card की फ़ोटो उपलोड करनी होगी। उपलोड करते ही पैन संख्या तथा जन्म दिनांक आपके सामने आ जायेगी।
स्टेप 5: इतना करने के बाद आगे आपको आपके आधार कार्ड की फ़ोटो उपलोड करनी होगी (दोनों साइड की)
स्टेप 6: उसके बाद आधार संख्या और पता देना होगा। और Save And Continue पर क्लिक करें।
स्टेप 7: आगे आपको बैंक की जानकारी देनी होगी। जिसमें चेक, स्टेटमेंट या पासबुक उपलोड करें। इतना करने पर आपकी बैंक डिटेल्स अपने आप आ जायेगी। सही ना होने पर आप उसे बदल सकते है। अब Save And Continue पर क्लिक करें।
स्टेप 8: आगे आपको आपका Education Certificate उपलोड करना होगा। जिसमें SSC, HSC या कोई अन्य का चयन कर सर्टिफिकेट को उपलोड करें। फिर Save And Continue पर क्लिक करें।
स्टेप 9: इतना करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपकी आमदनी का सोर्स क्या है। अब नीचे Save And Continue पर क्लिक करें।
स्टेप 10: इस विषय का आपको कितना अनुभव है यह आपको पूछा जाएगा। नए होने पर Fresher पर क्लिक करें।
स्टेप 11: आगे आपको पूछा जाएगा कि क्या आप पहले किसी भी प्रकार का इंश्योरेंस बेच रहे है या नही और उसका चुनाव करें साथ साथ उसका प्रीमियम भी लिखे की कितना है। फिर Save And Continue पर क्लिक करें।
स्टेप 12: इतना करने के बाद आप देख सकते हो कि जितनी भी जानकारी आपसे पूछी गयी है वह सभी सबमिट हो चुकी है। वेरिफिकेशन पूरा होने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है।
स्टेप 13: KYC वेरिफिकेशन पूर्ण होने के बाद आप Insurance बेचने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
अभीतक आपने जाना कि Mintpro App Kya Hai?, तथा Mintpro App Se Paise Kaise Kamaye? आगे यह समझें कि यहाँ पर हम इंश्योरेंस कैसे बेच सकते है।
Mintpro Par Insurance Kaise Beche? (Insurance Agent Kaise Bane?)
Mintpro KYC Verification हो जाने के बाद आप किसी भी प्रकार का Insurance अब आसानी से बेच सकते हो आइये इसकी पूरी जानकारी। Insurance Agent Kaise Bane in Hindi.
स्टेप 1: मान लेते है कि आपको किसी बाइक का इंश्योरेंस करना हो तो सबसे पहले Bike के निशान पर क्लिक करें।
स्टेप 2: आगे अगले पेज में आपको Bike Number देना होता है इतना करते ही Bike की पूरी जानकारी आ जाती है। अब आपको नीचे Add Policy Information पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब आगे आपको इंश्योरेंस का प्रकार पूछा जाएगा कि आप कौनसी Policy लेना चाहते है। फिर Next पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब कोई रेफरेन्स नाम दे फिर Next बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: इतना करने के बाद आपके सामने सभी अलग अलग कंपनीयो की Policy तथा उसकी कीमत सामने आ जायेगी।
स्टेप 6: कीमत के सामने Buy का एक विकल्प नजर आएगा इसपर क्लिक कर ऑनलाइन पेमेंट कर पॉलिसी खरीद सकते हो।
जैसा यहां हमने बाइक का विवरण समझा बिल्कुल वैसे ही कार, या अन्य कोई भी पॉलिसी खरीद सकते हो।
आप जितने भी इंश्योरेंस बेचते है उसकी पूरी जानकारी नीचे बने Business के बटन पर क्लिक कर देख सकते है।
सबसे बढ़िया बात है कि यहाँ से आप ट्रेनिंग भी ले सकते हो तथा ट्रेनिंग के बाद आपको Mintpro की तरफ से सर्टिफिकेट भी प्राप्त होता है। साथ साथ आपकी एक वेबसाइट भी बन जाती है।
प्रोफाइल में जाकर आपकी व्यक्तिगत जानकारी को देख संकते हो यहाँ आपको बैंक डिटेल्स भी देखने को मिलती है। आपका कमीशन उसी बैंक एकाउंट में जमा होता रहता है जो जानकारी आपने दी हुई होती है।
निष्कर्ष:
इस लेख में आपने समझा कि Mintpro App Kya Hai?, Mintpro App Se Paise Kaise Kamaye?, Insurance Agent Kaise Bane?, साथ साथ Mintpro App Download, Mintpro Registration और Mintpro KYC कैसे करें? इस विषय मे जानकारी ली, अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप शेयर जरूर करें, फिर भी आपके कोई सवाल या सुजाव हो तो हमे जरूर लिखे। पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद। आपका दिन शुभ रहें।