Popक्या आप जानते हो LPG Gas Subsidy Kya Hai? और LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare? एलपीजी गैस सब्सिडी ऑनलाइन कैसे देखते है? अगर नही तो इस पूरी पोस्ट में आप LPG Gas Subsidy के सम्बंधित सारी जानकारी समझने लगोगे। आये जाने what Is LPG Gas Subsidy And How To Check LPG Gas Subsidy Online In Hindi.
जैसा कि आप जानते है भारत सरकार हर एलपीजी गैस सिलिंडर बुकिंग पर कुछ सब्सिडी के पैसे ग्राहक के एकाउंट में ट्रांसफर करती है। आज के दौड़भाग भरी जिंदगी में किसी भी व्यक्ति को यह ज्ञात नही रहता कि यह सब्सिडी अपने एकाउंट आयी कि नही। इसलिए आप अपनी LPG Gas Subsidy को ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हो।
आप यहाँ यह देख सकते हो को सरकार द्वारा मिलनेवाली Subsidy आपके बैंक एकाउंट में कब आयी, साथ साथ आप इस सब्सिडी राशि को भी देख सकते हो। अगर आपके एक से ज्यादा बैंक एकाउंट है तो आपको यहां यह पता लग सकता है कि कौनसे बैंक खाते में आपकी सब्सिडी आ रही है। इससे पहले की हम जाने की एलपीजी गैस सब्सिडी कैसे देखे हम यह जान लेते है कि एलपीजी गैस सब्सिडी क्या है।
अनुक्रम
LPG Gas Subsidy Kya Hai ?
गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार जिनकी आय सालाना 10 लाख से नीचे है उन परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा LPG Gas Cylinder खरीदने पर कुछ राहत प्रदान की जाती है। इसी राहत को सब्सिडी कहाँ जाता है। पहले यह राहत प्रत्यक्ष रूप से मिलती थी पर अब यह राहत भारत सरकार द्वारा आपके बैंक खाते में भेज दिए जाते है। मतलब की जब आप गैस सिलिंडर खरीदते है तब आपको पूरा पैसा चुकाना होता है। अब इसमें से मिलनेवाली राहत आपके बैंक खाते में 3 से 5 दिन में भेज दिए जाते है। आइये अब समझते है कि LPG Subsidy Kaise Check Kare?
LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare?
अब प्रत्यक्ष रूप से मिलनेवाली राहत तो आपको दिखाई देती है पर इस प्रकार की राहत क्या आपको सच मे मिल रही है या नही इसके लिए आपको यह देखना होगा कि क्या सच मे सब्सीडी आपके खाते में पहुची या नही। तो अब नीचे बताये गए माध्यम से आप यह देख सकते हो। आये समझें कैसे LPG Gas Subsidy kaise Dekhe?
स्टेप 1: सबसे पहले आपको http://mylpg.in पर जाना होगा यह सभी एलपीजी गैस की एक मुख्य ऑफिसियल वेबसाइट है।
स्टेप 2: अब यहाँ आपको सभी तीनो कंपनी के LPG Gas Cylinder दिखाई देगा। जिस कंपनी का आपके गैस कनेक्शन है उस Cylinder पर क्लिक करें।
स्टेप 3: जैसे ही आप ऐसा करते हो तो आप उस गैस कंपनी की वेबसाइट पर पहुच जाते है।
(जैसा कि एक उदाहरण के लिए हमने Indane Gas Cylinder पर क्लिक करा।)
Indane LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare?
स्टेप 4: अब हम Indane के पेज पर आ गये है। यहाँ आपको कुछ विकल्प देखेंगे। जिसमे में Give Your Feedback Online पर क्लिक करें।
स्टेप 5: क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुँच जाते हो। वहाँ कुछ विकल्पों में से LPG पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6: नये पेज पर आपको काफी कैटेगरी नजर आती है। जिसमे से Subsidy Related (Pahal) पर क्लिक करें।
स्टेप 7: अब सामने कुछ Sub Category नजर आती है। उसमें से पहले विकल्प Subsidy Not Received पर क्लिक करें।
स्टेप 8: एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG ID के माध्यम से एंटर होना होता है
नोट: मोबाइल नंबर आपके LPG ID से लिंक होना चाहिए।
स्टेप 9: अब I Am Not A Robot के कैप्चा पर क्लिक करें और फिर Submit बटन पर क्लिक करें।
जाने: 2Captcha क्या है? Captcha को Solve कर पैसे कैसे कमाये?
स्टेप 10: अब आपके सामने पिछली 5 बुकिंग जानकारी, आर्डर आईडी, दिनांक, कितनी सब्सिडी कौनसे बैंक खाते में प्राप्त हुई है इसकी सारी जानकारी देख सकते हो।
अगर आपको कोई सब्सिडी प्राप्त नही हुई तो उस Order के सामने वाले कॉलम में एक बॉक्स दिखाई देगा। तो यहाँ क्लिक करके नीचे बॉक्स में कंप्लेन लिखकर Submit पर क्लिक करें।
Bharat LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare?
स्टेप 1: सबसे पहले http://mylpg.in पर जाये और Bharat Gas के सिलिंडर पर क्लिक करें।
स्टेप 2: क्लिक करते ही आप Bharat Gas की वेबसाइट पर आ जाते हो। यहाँ सब्सिडी देखने के लिए आपको यहाँ रेजिस्ट्रेशन करना होगा।
स्टेप 3: रजिस्टर करने के लिए ऊपर कोने में New User पर क्लिक करें। अगर आप पहले से रेजिस्ट्रेशन कर चुके है तो Sign In पर क्लिक करें।
स्टेप 4: New User पर क्लिक करने पर आपसे Consumer Number और रजिस्टर मोबाइल नंबर पूछा जाता है। अब Continue क्लिक करें।
स्टेप 5: अब आपसे एक User Name और Password के चयन करने के लिए बोला जाता है और Sign In पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब आपको बनाये गए User Name और Password से Login होना है। इसके लिए आपको एक Captcha देना होगा।
स्टेप 7: इतना करते ही आप लॉगिन हो जाते हो तो आपको इस एकाउंट के संबंधित आपकी पूरी जानकारी दिखती है। आपको नीचे Ok बटन पर क्लिक करना है
स्टेप 8: अब आप इस पोर्टल पर अपने एकाउंट की जानकारी अलग अलग विकल्पों के माध्यम से देख सकत्ते है। यहाँ दाई तरफ एक मेनू में कई विकल्प दिखाई देंगे।
स्टेप 9: यहाँ View Cylinder Booking History पर क्लिक करें।
स्टेप 10: इतना करने पर अगली स्क्रीन में एक शीट ओपन होती है जिसमे आपके सिलिंडर बुकिंग से लेकर गैस सब्सिडी तक की सारी जानकारी आपको देखने को मिलेगी।
जाने: Mera Ration App क्या है? राशनकार्ड की जानकारी अब आपके जेब मे।
HP LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare?
आपको बतादे की Bharat Gas और HP Gas में सिलिंडर की सब्सिडी देखने का एक जैसा ही तरीका है। फिर भी समझें
स्टेप 1: सबसे पहले आपको http://mylpg.in पर जाये और HP Gas के सिलिंडर पर क्लिक करना है।
स्टेप 2: क्लिक करते ही आप HP Gas की वेबसाइट पर आ जाते हो। यहाँ सब्सिडी देखने के लिए रेजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होगा।
स्टेप 3: अब आगे रजिस्टर करने हेतु ऊपर कोने में New User पर क्लिक करें।
स्टेप 4: New User पर क्लिक करने पर आपसे Consumer Number और रजिस्टर मोबाइल नंबर देना होता है। अब Continue क्लिक करें।
स्टेप 5: अब आपसे एक User Name और Password के चयन करने के बाद Sign In पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब आपको बनाये गए User Name और Password से Login होना है। इसके लिए आपको एक Captcha देना होगा।
स्टेप 7: इतना करते ही आप लॉगिन हो जाते है।
स्टेप 8: यहाँ दाई तरफ एक मेनू में कई विकल्प दिखाई देंगे।
स्टेप 9: यहाँ View Cylinder Booking History/Subsidy Transferred पर क्लिक करें।
स्टेप 10: इतना करने पर अगली स्क्रीन में एक शीट ओपन होती है जिसमे आपके HP सिलिंडर बुकिंग से लेकर गैस सब्सिडी तक की सारी जानकारी आपको देखने को मिलेगी।
निष्कर्ष:
इस लेख द्वारा आप समझ गए होंगे कि LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare? चाहे वह HP हो Bharat Gas हो या Indane Gas आप इस प्रक्रिया से सभी के सब्सिडी की जानकारी प्राप्त कर सकते हो। हम आशा करते है कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी। पोस्ट को शेयर जरूर करें। आपके सवाल या सुजाव हमे कॉमेंट करें। ऐसी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट Todaymyindia पर जरूर आये।