आपको पता ही होगा की जिओ अब फ्री नहीं रहा ( jio voice call not free ), इस पोस्ट में हम आपको Jio के विषय में वह सारी जानकारी देंगे जो अभी फ़िलहाल सुर्खियों में है ( Jio Latest News ) तो आइये जानते है Jio Latest News In Hindi के बारे में।
इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे की Jio Voice Call अब फ्री क्यों नहीं रहा ?, IUC Charges क्या होता है ?, Jio द्वारा दी गयी नई अपडेट क्या है ?, Jio Voice Call पर पैसे लेने से Jio को क्या फायदा होगा ?चलिए शुरू करते है।
अनुक्रम
jio voice call not free क्यों ?
IUC Charges क्या है ?
Jio Latest Update क्या है ?
Jio को क्या फायदा ?
कई लोगो में मन में अब ये सवाल आता है की Jio ने पहले Free में Calling और सस्ते दाम में Data देकर Customer बनाये और अब जब ऐसा हो गया तो अब JIo लूट रहा है परंतु आपको बता दे की इन 6 पैसो में से Jio को एक पैसे का भी फायदा नहीं हो रहा क्योकि यह पुरे के पुरे 6 पैसे ट्रायल के नियम के अनुसार दूसरे नेटवर्क को देने होंगे। इसमें जिओ का कोई फायदा नहीं है।
क्या हमे अब Jio से Other Network पर Port (MNP) करवाना चाहिए?
देखिए दोस्तो अबतक जो भी Jio वाला करता था वही दूसरा नेटवर्क वाले उसका अनुसरण करते थे चाहे वह कोई Jio Plan हो या स्कीम तो इसका कोई भरोसा नही की कल दूसरे नेटवर्क वाले भी Jio की देखा देख 6 पैसे का चार्ज अपने ग्राहकों पर लगा सकती है ऐसे में हमारे लिए तो एक तरफ कुँवा तो एक तरफ खाई जैसी परिस्थिति होगी तो ये विकल्प भी हमारे लिए काम नही आएगा।
JIo का ऐसा करने के पीछे क्या कारण था?
अनिल अंबानी भी एक बिसनेस मेन है वह भी jio के रूप में अपना धंधा लेकर बैठे है जब Jio नया नया आया था तब ट्राय के नियम में काफी शोध होने के बाद IUC Rate घटाकर 6 पैसे कर दी गयी थी और ट्राय के द्वारा इसी साल के अंत मे IUC Rate को खत्म करने पर बात हुई थी इसलिए अनिल अंबानी ने सोचा की वेसे भी IUC charge खत्म होनेवाला है तो क्यों न में दो साल के लिए ये खर्च अपने सिर पर ले लेता हूं ताकि जिओ के नए ग्राहक भी खुश रहे और Jio काफी कम रेट में प्लान ला सके जिससे Jio को उसके नये व्यवसाय में अच्छा स्टार्टअप मिले ।
परंतु ट्राय द्वारा दूसरे नेटवर्क की समस्या भी सुनी की उनकी याब मैन इनकम अब IUC ही है तो दूसरे नेटवर्क की भी बात मान ली गयी और ट्राय ने ये फैसला किया कि IUC Charge अब रहेगा।
अब होता क्या था कि किसी अन्य Network से लोग Jio पर Mised Call करने लगे क्योकि Jio से तो फ्री कॉल होती थी परंतु Jio को IUC charge के तहत दूसरे नेटवर्क को 6 पैसे देने ही थे तो जिओ ने देखा की इस प्रकार तो उनको काफी नुकशान हो रहा है और अब ट्राय द्वारा भी IUC Rate खत्म नही होने वाली तो जिओ ने 6 पैसे ग्राहक पर डालने के विषय मे सोचा।
आपको क्या लगता है जिओ का ये कदम सही है या गलत हमें कमेंट में जरूर बताये पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद्।