क्या आपने कभी सोचा है NEFT Kya Hai ? , RTGS Kya Hai ? , IMPS Kya Hai ? और UPI Kya Hai ? अगर नही तो इस पोस्ट द्वारा आप NEFT RTGS IMPS UPI के बारे में पूरे विस्तार से समझ पाएंगे। तो आइए बिना समय बर्बाद करे जानते है What Is NEFT RTGS IMPS UPI In Hindi.
अनुक्रम
Full Detail Of NEFT RTGS IMPS UPI :
ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए NEFT RTGS IMPS UPIका इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसके बारे में काफी सारे लोगों को पता नहीं होता है, तो आज हम आपको लोगों को बताने वाले है की आखिर NEFT RTGS IMPS UPI Kya Hota Hai ?, और इनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है तो बिना समय बर्बाद करे चलिए शुरू करते हैं।
NEFT क्या है? (What is NEFT)
NEFT KYA HAI : NEFT का पूरा नाम(NEFT full form) नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंडस ट्रांसफर(National Electronic Funds Transfer) है, और ये ये एक ऐसा तरीका है जिससे कि किसी बैंक के जरिये किसी दूसरे बैंक में अकाउंट होल्डर के जरिये पैसे ट्रांसफर करता है, यह फैसिलिटी नवंबर 2000 को शुरू की गई थी।
जिस व्यक्ति को पैसा भेजना है आपको उसे बेनेफिशरी के तौर पर ऐड करना होगा और आपको उसकी पूरी डिटेल पता होनी चाहिये, इसके तहत बेनिफिशियरी अकाउंट होल्डर का नाम अकाउंट नंबर और जिस ब्रांच में उसका अकाउंट है उसका आईएफएससी कोड(IFSC CODE) पता होना चाहिये,
एक बार जब आप बेनेफिशरी को Net Banking में ऐड कर देते हैं तो उसके बाद आप NEFT से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं,
NEFT से आप ₹1 से लेकर ₹2500000 तक ट्रांसफर कर सकते हैं NEFT की टाइमिंग है सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक इसके बीच में आप कभी भी NEFT कर सकते हैं और यदि आप इस से पहले या इसके बाद NEFT करते हैं तो वह अपडेट टाइम के अनुसार ही या अगले डे प्रोसेस होगी, NEFT से पैसे भेजने में 3 घंटे का टाइम लगता है कभी-कभी इससे भी ज्यादा टाइम लग जाता है अब बात करते हैं NEFT Charges की।
NEFT के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने में कितने रुपए में कितना चार्ज लगेगा(NEFT Charges)
यदि आप किसी को ₹10000 तक ट्रांसफर करते हैं तो इसका चार्ज होगा 2.50 रू + सर्विस टैक्स चार्ज लिया जाता है,
यदि आप किसी को ₹100000 तक ट्रांसफर करते हैं तो इसका आपसे ₹5 + सर्विस टैक्स चार्ज लिया जाता है और अगर आप एक लाख से ₹200000 ट्रांसफर करते हैं तो आपसे ₹15 + सर्विस टैक्स चार्ज किया जाता है
अगर आप दो लाख से ₹500000 तक ट्रांसफर करते हैं, तो आपसे ₹25 + सर्विस टैक्स चार्ज किया जाता है और अगर आप 500000 से अधिक रूपए NEFT के जरिए ट्रांसफर करते हैं तो उसका आपको ₹25 + सर्विस टैक्स किया जाता है
RTGS क्या हैं? (What is RTGS)
RTGS Kya Hai : आरटीजीएस (RTGS) का पूरा नाम ( Full Form Of RTGS ) रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (Real Time Gross Settlement) है, यह एक कंटीन्यूअस रियल टाइम प्रोसेस है, फंड सेटेलमेंट की जिसमें फंड्स को इंडिविजुअली और ऑर्डर बाई ऑर्डर के बेस पर बिना नेटबैंकिंग के एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भेजा जाता है,
अगर मैं आपको साधारण सी भाषा में बताऊं तो यह एक ऐसा ऑनलाइन बैंकिंग मेथड है जहां की पैसे को एक बैंक से दूसरे बैंक में बिना किसी वेटिंग पीरियड के भेजा जाता है, RTGS आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं और ऑफलाइन भी कर सकते हैं,
ऑनलाइन बैंकिंग में पहले आपको RTGS करने के लिए बेनेफिशरी ऐड करना होगा, बेनेफिशरी ऐड करने के लिए जिसको आप पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं. उसका नाम उसका अकाउंट नंबर और उसकी ब्रांच का आईएफएससी कोड(IFSC) पता होना चाहिये,
आप बेनेफिशरी ऐड करेंगे उसके बाद बेनेफिशरी एक्टिव हो जायेगा, तो आप RTGS के जरिए किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, NEFT में पैसे ट्रांसफर करने की कोई लिमिट नहीं है आप कम से कम ₹1 मिनिमम ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन RTGS में पैसे ट्रांसफर करने की लिमिट होती है, इसमें आप कम से कम ₹200000 ट्रांसफर कर सकते हैं और ज्यादा की कोई लिमिट नहीं है, बात करते हैं आरटीजीएस के चार्जस की
आरटीजीएस में कितने रुपए ट्रांसफर करने में कितना चार्ज लगेगा(RTGS charges)
अगर आप ₹200000 से ₹500000 तक ट्रांसफर करते हैं तो आपसे ₹30 पर ट्रांजैक्शन + सर्विस टैक्स चार्ज किया जायेगा और अगर आप ₹500000 से ज्यादा ट्रांसफर करते हैं RTGS के जरिये तो आप से ₹55 + सर्विस टैक्स चार्ज किया जायेगा।
RTGS की टाइमिंग शुरू होती है सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक ,शनिवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक।
IMPS क्या हैं? (What is IMPS)
IMPS Kya Hai : IMPS का पूरा नाम ( Full Form Of IMPS ) इमीडिएट पेमेंट सर्विस (Immediate Payment Service) होता है, हिंदी में कह सकते हैं तत्काल भुगतान सेवा IMPS एक ऐसा बैंकिंग पेमेंट सिस्टम है, जिसके तहत आप रियल टाइम में पैसे को एक अकाउंट में दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं,
जहां NEFT और RTGS में पैसे भेजने में थोड़ा टाइम लगता है, वहीं IMPS के द्वारा पैसे भेजने पर ये प्रोसेस इमीडिएट कंपलीट हो जाता है, IMPS से आप 2 तरीके से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, एक तो आपके पास सामने वाले की बैंक डिटेल होनी चाहिये या फिर उसकी EMAIL ID और मोबाइल नंबर होना चाहिये,
अगर बात करें इसके चार्जस की तो इसके सेम NEFT वाले चार्जस होते हैं, IMPS के जरिए आप पर डे ₹100000 तक ट्रांसफर कर सकते हैं, इससे ज्यादा रुपए आप IMPS के जरिए ट्रांसफर नहीं कर सकते है, IMPS की टाइमिंग 24 घंटे की होती है।
UPI क्या हैं? (What is UPI)
UPI Kya Hai : UPI का पूरा नाम ( Full Form Of UPI ) यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (Unified Payments Interface) होता है, यह एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप किसी भी टाइम अपने अकाउंट से किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं,
UPI को शुरू करने की पहल एनपीसीएल (NPCI) से हुई है, NPCI का पूरा नाम है नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payment Corporation of India) है, जो कि फिलहाल मैनेज करती है
इंडिया के सभी बैंक के ATM को और उनके बीच हो रहे इंटरफेस ट्रांजैक्शन को, जैसा कि मान लीजिये आपके पास HDFC BANK का एटीएम कार्ड है और आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से जाकर पैसे निकाल लेते हैं, तो इन दोनों बैंको के बीच हो रही ट्रांजैक्शन का ध्यान UPI रखता है
इसी तरह UPI की मदद से आप अपने एक बैंक अकाउंट से सामने वाले के अलग बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, UPI से पैसे भेजने की एक लिमिट है प्रतिदिन 10 ट्रांजैक्शन या फिर ₹100000 तक ही ट्रांसफर कर सकते हैं,
UPI में पैसे ट्रांसफर करने के लिये एक छोटी सी फीस लगती 50 पैसे चार्ज लगता है, UPI की टाइमिंग 24 घंटे में कभी भी पैसे भेज सकते हैं, चाहे दिन हो या रात आप UPI के जरिए कभी भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन UPI को उपयोग करने के लिए आपके पास कोई ऐसा APPLICATION होना चाहिये जो UPI को सपोर्ट करता है,
इसके लिये आप BHEM,PHONE PAY, GOOGLE PAY, PAYTM में से किसी भी बैंक का UPI एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, और उसने आप अपने UPI की सेटिंग कर सकते हैं, उसके बाद आप UPI से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
मुझे लगता है की मैंने आप लोगों को NEFT RTGS IMPS UPI Kya Hai ? और NEFT RTGS IMPS UPI का Full Form क्या है, के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को इससे काफी Help मिली होगी, और आज आपको काफी कुछ सिखने को मिला होगा,
दोस्तो आपसे गुजारिस है की आप लोग इस NEFT RTGS IMPS UPI क्या है? की जानकारी अपने सभी मित्र फैमली के लोगो के साथ जरूर Share करे। मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी अच्छी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।
Conclusion:-
मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है की मैं हमेशा अपने सभी दोस्तो की हर तरह से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को NEFT RTGS IMPS UPI क्या है? मे किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं.
मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह Post कैसा लगा
हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिले. मेरे लेख के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए,
कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि WhatsApp Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।