UPI kya Hai?,UPI ID Kaise Banaye तथा UPI Kaise Kam Karta Hai? Full Details.

क्या आप जानते है UPI Kya Hai ?, UPI Full Form Kya Hai?, UPI Kaise Kam Karta Hai? UPI ID Kaise Banaye? तथा UPI Ke Fayde Kya Hai? अगर नही तो इस पोस्ट में हम आपको यूपीआई से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी समझेंगे। तो आइये समझें What Is UPI In Hindi.

किसी भी देश को विकासशील बनाये रखने में लिये उस देश की अर्थव्यवस्था का बड़ा योगदान होता है। और इस अर्थव्यवस्था को बनाये रखने के पैसों की लेनदेन का होना आवश्यक है। इसी लेनदेन की प्रक्रिया के लिए अनेक माध्यम मौजूद है। जैसे कि Cash, Online (Internet Banking, Mobile Banking, Phonepe, Google Pe, Amazon Pay, आदि).

इन सभी के बाद एकनाम और सुनने को मिलता है जो है यूपीआई , पर आखिर यह UPI Kya Hai यह जाने उससे पहले जानते है कि UPI Ka Pura Name Kya Hai?.

अनुक्रम

UPI FULL Form Kya Hai?

यूपीआई एक संक्षिप्त नाम है यूपीआई का पूर्ण नाम Unified Payments Interface है। चलिये अब समझते है की UPI Kya Hai In Hindi.

UPI Kya Hai?

UPI Kya Hai Hindi Me. यूपीआई जिसका पूरा नाम Unified Payments Interface है। यह एक मोबाइल नंबर से होनेवाला पेमेंट मेथड है। जिसका इजात NHPC द्वारा 11 April 2016 को डॉ. रगुराम राजन द्वारा किया था। वह उस वख्त के RBI के गवर्नर थे।

यूपीआई द्वारा आप किसी भी बैंक एकाउंट, यूपीआई आईडी तथा यूपीआई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर तुरंत ही Money Transfer कर सकते हो तथा Money Request भी भेज सकते हो। शर्त ये है कि आपका मोबाइल नंबर बैंक तथा आधार लिंक होना चाहिये।

इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आपको अपने मोबाइल में किसी माध्यम जैसे कि Phonepe, Google pe, Amazone Pay, Freecharg तथा Bhim जैसी मोबाइल एप्पलीकेशन की जरूरत होगी (अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो) अन्यथा आप सिर्फ SMS द्वारा भी यह काम बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते हो।

हमें आशा है आप समझ चुके होंगे की UPI Kya Hai ? आइये अब समझते है की UPI kaise Kam Karta Hai तथा UPI ID Kaise Banaye?

समझें: GST Kya Hota Hai ? GST Ke Prakar तथा GST Ke Fayde Full Detail.

UPI Kaise Kam Karta Hai?

UPI Kaise Kam Karta Hai in Hindi. यूपीआई IMPS मतलब की Immediately Payment Service (तत्काल भुगतान सेवा) सिस्टम पर काम करता है। जैसा कि आपको पता होगा कि IMPS पहले से ही नेट बैंकिंग पर चल ही रही है। जैसे Debit Card के उपयोग के लिए 4 अंको का पिन होता है वैसे ही यूपीआई आईडी बनाने पर आपको 4 या 6 अंको का एक पिन बनाना होता है। और उसी पिन की मदद से आप अपना ट्रांसिक्शन पूरा कर सकते हो।

आपने समझा कि UPI Kya Hai? तथा UPI Kaise Kam Karta Hai?, आइये यह जाने की UPI Ke Fayde Kya Kya Hai तथा UPI ID kaise Banaye ? (UPI ID kaise Banaye In Hindi)

UPI Ke Fayde.

यूपीआई का उपयोग करने के काफी फायदे है जो निम्नलिखित है।

  1. – यूपीआई का उपयोग करना बिल्कुल मुफ्त है।
  2. – यूपीआई आईडी को अपने मोबाइल से बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है।
  3. – यूपीआई बहुत सुरक्षित है। यह सिर्फ उसी मोबाइल नंबर से ही काम करती है जो बैंक में लिंक हो।
  4. – यूपीआई से आप मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, मनी ट्रांसफर, तथा पैसो के लिए रिक्वेस्ट भी भेज सकते हो।
  5. – किसी भी यूपीआई आईडी रजिस्टर मोबाइल नंबर पर पैसे भेज सकते हो यह पैसे सीधे आपके बैंक एकाउंट में प्राप्त होंगे।

आपने समझा की UPI Kya Hai?, अब आगे यह जानेंगे की UPI Kaise Kam Karta Hai तथा यूपीआई आईडी कैसे बनाये विस्तार से।

UPI ID Kaise Banaye?

यूपीआई आईडी बनाने के कई तरीके है ऐसे कई माध्यम है जहां से आप अपनी यूपीआई आईडी जनरेट कर सकते है जैसे कि Amazon Pay, Phonepe, Google Pay, इन सभी थर्ड पार्टी मोबाइल एप्पलीकेशन द्वारा आप आसानी से यूपीआई Id बना सकते है। आइये जाने विस्तार से की UPI ID Kaise Banaye In Hindi.

Amazon Pay Se UPI ID Kaise Banaye?

स्टेप 1: सबसे पहले Amazon Pay Download कर उसे ओपन करें।

स्टेप 2: ऊपर कोने में अब तीन लाइन होगी आपको यहाँ क्लिक करना है।

स्टेप 3: अब विकल्पों में से Amazon Pay पर क्लिक करें।

स्टेप 4: थोड़ा ऊपर की तरफ Amazon Pay UPI Get Started पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब आगे Proceed पर क्लिक करें।

स्टेप 6: अब आगे आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा उसपर Allow करें।

स्टेप 7: अब आगे आपको आपका मोबाइल नंबर देना होगा। ध्यान दे कि मोबाइल नंबर वही दे जो बैंक में रजिस्टर्ड है।

स्टेप 8: मोबाइल नंबर चयन करने के बाद Proceed पर क्लिक करें।

स्टेप 9: फिर कुछ अपने आप प्रोसेस होगी जिसमें मोबाइल नंबर की तरफ से SMS भेजा जायेगा। अब आपकी बैंक की जानकारी देनी होगी।

स्टेप 10: अब उस बैंक में आपके खाते को दिखाया जाएगा अगर आपके 2 या 3 एकाउंट है तो वह सभी दिखाए जायेंगे।

स्टेप 11: आपको जिस एकाउंट का यूपीआई ID बनाना है आपको उसे चयन करना होगा और Next बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 12: इतना करने के बाद Set UPI पर क्लिक करें।

स्टेप 13: अब आपसे आपके उस बैंक खाते के ATM की डिटेल्स मांगी जाएगी। जिसमें ATM कार्ड के अंतिम तीन अंक, ATM Expired होने का महीना एवं साल डालना है फिर Set Up UPI Pin पर क्लिक करें।

स्टेप 14: अब आगे आपसे 4 या 6 अंको का यूपीआई पिन डालने को बोला जायेगा।

स्टेप 15: इतना करने के बाद Set UPI Pin पर क्लिक करें।

यूपीआई पिन सेट करने के बाद आपकी यूपीआई आईडी बन चुकी है। यह आपकी Amazon Pay यूपीआई आईडी है जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगी। आपका मोबाइल नंबर @apl (********74@apl)

Phonepe UPI ID kaise Banaye?

स्टेप 1: Phonepe मोबाइल एप्पलीकेशन डाउनलोड करें।

स्टेप 2: Phonepe ओपन करें और Phonepe Registration करें। अब मैन पेज पर Add Bank Account पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपको सभी बैंक देखने को मिलेंगे तो आप यह चयन करें कि आपका किस बैंक में खाता है।

स्टेप 4: बैंक का चयन करते ही आपको मोबाइल नंबर पूछा जाएगा जो बैंक से लिंक है। फिर नीचे Continue बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: फिर कुछ अपने आप प्रोसेस होगी जिसमें मोबाइल नंबर की तरफ से SMS भेजा जायेगा। अब आपकी बैंक की जानकारी देनी होगी।

स्टेप 6: अब उस बैंक में आपके खाते को दिखाया जाएगा अगर आपके 2 या 3 एकाउंट है तो वह सभी दिखाए जायेंगे।

स्टेप 7: आपको जिस एकाउंट का यूपीआई ID बनाना है आपको उसे चयन करना होगा और Next बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 8: इतना करने के बाद Set UPI पर क्लिक करें।

स्टेप 9: अब आपसे आपके उस बैंक खाते के ATM की डिटेल्स मांगी जाएगी। जिसमें ATM कार्ड के अंतिम तीन अंक, ATM Expired होने का महीना एवं साल डालना है फिर Set Up UPI Pin पर क्लिक करें।

स्टेप 10: अब आगे आपसे 4 या 6 अंको का यूपीआई पिन डालने को बोला जायेगा।

स्टेप 11: इतना करने के बाद Set UPI Pin पर क्लिक करें।

यूपीआई पिन सेट करने के बाद आपकी यूपीआई आईडी बन चुकी है। यह आपकी Phonepe यूपीआई आईडी है जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगी। आपका मोबाइल नंबर @ybl (********74@ybl)

Google Pay UPI ID Kaise Banaye?

स्टेप 1: Google Pay मोबाइल एप्पलीकेशन अपने फ़ोन में डाउनलोड करें।

स्टेप 2: Google Pay ओपन करें। और रेजिस्ट्रेशन करले।

स्टेप 3: अब ऊपर की तरफ कोने में Profile का विकल्प होता है आपको उसपर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: जैसे ही आप क्लिक करते हो आपको यहाँ Add Bank Account पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: अब आपको सभी बैंक देखने को मिलेंगे तो आप यह चयन करें कि आपका किस बैंक में खाता है।

स्टेप 6: बैंक का चयन करते ही आपको मोबाइल नंबर पूछा जाएगा जो बैंक से लिंक है। फिर नीचे Continue बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: फिर कुछ अपने आप प्रोसेस होगी जिसमें मोबाइल नंबर की तरफ से SMS भेजा जायेगा। अब आपकी बैंक की जानकारी देनी होगी।

स्टेप 8: अब उस बैंक में आपके खाते को दिखाया जाएगा अगर आपके 2 या 3 एकाउंट है तो वह सभी दिखाए जायेंगे।

स्टेप 9: आपको जिस एकाउंट का यूपीआई ID बनाना है आपको उसे चयन करना होगा और Next बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 10: इतना करने के बाद Set UPI पर क्लिक करें।

स्टेप 11: अब आपसे आपके उस बैंक खाते के ATM की डिटेल्स मांगी जाएगी। जिसमें ATM कार्ड के अंतिम तीन अंक, ATM Expired होने का महीना एवं साल डालना है फिर Set Up UPI Pin पर क्लिक करें।

स्टेप 12: अब आगे आपसे 4 या 6 अंको का यूपीआई पिन डालने को बोला जायेगा।

स्टेप 13: इतना करने के बाद Set UPI Pin पर क्लिक करें।

यूपीआई पिन सेट करने के बाद आपकी यूपीआई आईडी बन चुकी है। यह आपकी GooglepPay यूपीआई आईडी है जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगी। जो बैंक के नाम पर आधारित होता है। आपका email@oksbi. पीछे की तरफ बैंक का नाम दिखाई देता है। अगर BOB का बैंक एकाउंट हो तो पीछे BOB हो जायेगा। अन्य बैंक का उसके नाम पर हो जाता है।

निष्कर्ष:

तो आपने इस पोस्ट से जाना कि UPI Kya Hai?, (UPI Kya Hai In Hindi). UPI Full Form Kya Hai?, UPI Kaise Kam Karta Hai? UPI ID Kaise Banaye? तथा यूपीआई के फायदे  के बारे में विस्तार से समझा , फिर भी आपके कोई सवाल हो तो हमे जरूर लिखे। हम आपके सवालो का जरूर उत्तर देंगे। पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।