क्या आप जानते है अपना खुद का व्हाट्सएप स्टिकर्स कैसे बनाते है ? अगर नही तो इस पोस्ट द्वारा आपको पूरी जानकारी प्रदान करेंगे तो आइए समझते है How To Make Whatsapp Stickers In Hindi.
आजकल हम Whatsapp Stickers का use हर जगह करते है, चाहे कोई पार्टी हो, या फिर किसी का Birthday हो हम उसे Wish करने के लिये Whatsapp Stickers का उपयोग करते ही है, आजकल बहुत से Whatsapp Stickers हम Tडाउनलोड करते है और अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को भी भेजते है, परंतु क्या आप ये जानते है की जो ये Stickers कैसे बनाते है? अगर नहीं तो आज हम आपको Step By Step बतायेगे कि कैसे आप आसानी से Sticker बना सकते है।
Khud Ka whatsapp stickers kaise banaye?
How To Make Personal Whatsapp Sticker : आपको बतादे की Whatsapp Stickers को कोई भी बना सकता है, अगर आप चाहे की आप खुद अपने फोटो को Whatsapp Stickers के रूप में किसी को भेजे तो ये बिलकुल आसान है, इस पोस्ट को पढ़कर आप अपना खुदका Whatsapp Stickers बना सकते हो और बनाने के बाद अपने व्हाट्सप्प स्टिकर्स में Add कर उसे किसी को भी भेज सकते हो,तो चलिये जल्दी से जानते है की आप ये कैसे कर सकते है।
ऐसी बहुत सी Android Application Play Store पर मौजूद है जिससे आप अपना खुद का Stickers बना सकते हो परंतु जो में आपको तरीका बताने वाला, वो सबसे आसान है,
इन Steps को Follow करके बनाये खुद्का WhatsApp Stickers
Step 1: सबसे पहले Google Play Store में जाये और Sticker Maker एप्पलीकेशन को इनस्टॉल करे यहां क्लिक कर Install करे।
Step 2: Install होने के बाद App को ओपन करे।
Step 3: आप को पहले ही पेज पर Create a new stickerpack दिखेगा उस पर क्लिक करे।
Step 4: अब आपको stickerpack name और stickerspack author का नाम भरे और फिर Create पर क्लिक करे।
Step 5: अब उसी stickerpack पर क्लिक करे जिसको अभी आपने बनाया है।
Step 6: अब आपके सामने ऐसी एक स्क्रीन ओपन होगी जिसमें आपको आपके फ़ोटो जिसे आपको sticker बनाने है उसका चयन करना है।
Step 7: अपनी फ़ोटो वह चाहे कैमरे की हो या गैलरी में से कोई भी चयन करें।
Step 8: चयन करने के बाद फ़ोटो को अपने हिसाब से crop करले इसके लिये आप अपने उंगली का ही उपयोग करे।
Step 9: आपका sticker बन जाने के बाद yes, Save Sticker पर क्लिक करे।
Step 10: आपको ऐसे कर के कम से कम 3 sticker बनाने है उसके बाद ADD CHANGES TO WHATSAPP पर क्लिक करना है।
Step 11: इतना करते ही अगली स्क्रीन में आपको एक ऐसा मेसेज दिखाई देगा जिसमे लिखा हुआ होगा कि आपके sticker whatsapp में Add हो चुके है।
Step 12: आप whatsapp पर जाये और वहाँ जाकर sticker में जाये और उनको यहाँ पर देख सकते है।
अब आप आसानी से अपने खुद के बनाये हुये Stickers अपने दोस्तों को क्या किसीको भी भेज सकते है।
Conclusion – उम्मीद है दोस्तों आपको Whatsapp Stickers से जुडी सारी चीजें जैसे Whatsapp Stickers क्या हैं? और कैैैैसे बनाते, अगर अभी भी आपको व्हाट्सप्प स्टिकर्स से जुडी अगर कोई समस्या है तो कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपकी समस्या को जल्द से जल्द करेगे।