Masked Aadhar Kya hai ? जाने Masked adhar के फायदे ?

आपने Masked  aadhar के लिए कभी तो सुना ही होगा आज हम इस पोस्ट में आपको masked aadhar के बारे में बताने वाले है कि क्या होता है masked aadhar ओर इसे डाउनलोड कैसे करते है ।

आपको बता दे कि आज की तारीख में भारत में 90% लोगो के पास आधार कार्ड है.ओर ये आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है । ओर अब आधार से कई सारी जानकारियां भी लिंक कर दी गयी है । तो इसी बढ़ते आधार कार्ड के उपयोग के साथ इसकी सुरक्षा भी अब एक बड़ा संकट का विषय बन गया है ।

आपको पता ही होगा कि आजकल कई लोगो को सिर्फ आधार card number से ही bank balance लूट लिया गया है . इसी वजह से अब अपना आधार नंबर सुरक्षित रखना अब हमारे लिए बहोत ही महत्वपूर्ण हो गया है. इसी तरह की घटना को रोकने के लिए UIDAI ने मास्क आधार को लांच किया है. याने की इससे आप अपना आधार नंबर गुप्त रख सकते है।

इसे भी पढ़े : Aadhar card को Driving license से लिंक कैसे कराये 

Masked Aadhar Kya Hota Hai ? ( What is masked Aadhar In Hindi )

Masked Aadhar kya hai ? आपको बता दे कि masked aadhar का मतलब है के aadhar number छिपाया हुआ e-aadhar card. याने की गुप्त आधार संख्या वाला आधार कार्ड ,इस प्रकार के कार्ड में आपका आधार number के सभी अंक नहीं लिखे होते. सिर्फ आधार नवम्बर के आखरी के 4 अंक ही दिखाई देते है और इसके पहले के सभी अंक को XXX mark से छिपाया गया होता है ।

मान लीजिए कि आपका आधार number के आखरी 4 अंक 0123 है तो masked aadhar में आपका aadhar number कुछ इस तरह से दिखेगा

Ex:- XXXX XXXX 0123

यानी की aadhar card की अन्य सभी जानकारी जैसे कि नाम ,पता एक साधारण आधार कार्ड की तरह ही दिखाई देंगी. बस आधार संख्या ही पीछे के 4 डिजिट छोड़ कर गुप्त रखी जायेगी।

क्या है Masked adhar के फायदे, (Benifit of Masked adhar)

आप ने मास्क आधार क्या हैै ये तो जान गये अब के मन मे एक सवाल होगा अखिर इसके फायदा क्या हैै तो चलिये हम आपको इस्के फायदा क्या है बता देते।

  • masked aadhar का सबसे बड़ा फायदा है कि आधार नंबर छुपा होने की वजह से जिससे आपके आधार कार्ड का साराा डेटा सुरक्षित रहता है। अगर डेटा सुरक्षित तो आप भी सुरक्षित।
  • masked aadhar से आप किसी भी तरह के आधार इस्तेमाल इस मास्क आधार का उपयोग आसानी से कर सकते है.
  • आपको बता दे कि मास्क आधार उतना ही वैध है जितना आपका physical aadhar card वैध है.इसे कोई भी कर्मचारी/संस्था इसे नकार नहीं सकती.याने की आप अपने सामान्य उपयोग के लिए भी आधार कार्ड की जगह Masked aadhar का इस्तेमाल कर सकते हो
Masked Aadhar Card कैसे डाऊनलोड करे ?
 
Masked Aadhar Card Kaise Download Kare? यह पूरी प्रक्रिया हम आपको कुछ स्टेप्स द्वारा आसान शब्दों में बताने का प्रयास करेंगे। आइये जाने How To Download Masked Aadhar Card In Hindi.
 
स्टेप 1: सबसे पहले आपको आधार की मुख्य वेबसाइट UIDAI पर जाना होगा।
स्टेप 2: UIDAI के मुख्य पेज पर आपको Get Aadhar में Download Aadhar पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: Download Aadhar पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपके 12 अक्षर की आधार कार्ड संख्या मांगी जाएगी जो आपको भरनी है । नीचे की तरफ I Want masked Aadhar पर टिक करे। Captcha सही से डाले और Face Auth पर क्लिक करें।
स्टेप 4: क्लिक करने पर आपके Aadhar Registered Mobile No. पर एक OTP आएगा । OTP डालकर आगे बढ़े।
स्टेप 5: इतना करने पर आपके सिस्टम में एक पीडीएफ फ़ाइल डाऊनलोड हो जाएगी। जो Masked Aadhar Card होगा।
इसे आप प्रिंट कर मास्क आधार Card का उपयोग करना शुरू कर सकते हो।
निष्कर्ष: 
हमने आपको मास्क्ड आधार कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया बताई और मास्क्ड आधार के फायदे भी बताए आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी, इस विषय मे अगर आपके कोई सवाल है तो हमे जरूर कमेंट करे। धन्यवाद।