क्या आप जानते है 2captcha Kya Hai?, 2captcha se paise kaise kamaye? Captcha Solve Kar Paise Kaise Kamaye?, अगर नही तो इस लेख में 2captcha के बारे में विस्तार से जानेंगे।
जब से Internet युग का प्रारंभ हुआ है लोगो द्वारा कई ऐसे काम है जो बहुत ही आसान हो गया है जैसे कि Online Earning करना, वेसे तो Online Earning करने के बहुत से तरीके है। जिसमे से एक तरीका है Captcha को सॉल्व कर पैसे कमाना, इंटरनेट पर आपको कई ऐसी Captcha Solving Website मिल जाएगी जिससे आप Captcha Solve कर पैसे कमा सकते हो उसमे से एक वेबसाइट है जो काफी मशहूर है जिसका नाम है 2कैप्चा । 2Captcha Se Paise Kaise Kamaye
कई ऐसे लोग है जो Home Based Job की तलाश कर रहे है, कई लोग लोगो का सवाल है कि Online Captcha Solve Kar Paise Kaise Kamaye? 2Captcha Se Paise Kaise Kamaye .
आज इस पोस्ट द्वारा हम आपको वह सारी जानकारी देंगे जिससे आप सिर्फ अपने स्मार्टफोन से ही Captcha Solve कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। परंतु सबसे पहले ये जान लेते है कि 2captcha Kya Hai in hindi?
अनुक्रम
2Captcha Kya Hai?
बहुत से लोगो के मन मे ये सवाल होता है की Captcha Kya Hai? हर कोई इस प्रकार की Website पर काम करने से पहले ये जरूर जानना चाहता है कि What Is Captcha in Hindi तो आइए जानते है 2कैप्चा के बारे में।
>Binomo क्या है? बिनोमो से पैसे कैसे कमाये?
2कैप्चा एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप एकाउंट बनाकर Captcha Solve कर आसानी से पैसे कमा सकते हो, इस वेबसाइट पर आपको नार्मल शब्दो वाले कैप्चा तथा चित्र वाले कैप्चा को देखकर समझकर Re enter करना होता है जिसके आपको पैसे दिये जाते है जो आपके एकाउंट में जमा होते रहते है और फिर आप इसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है।
क्या 2Captcha भरोसेमंद है?
कई लोगो को मन मे Online Earning के प्रति एक डर बना रहता है कि क्या ये मुमकिन है? क्या हम अगर इस प्रकार का काम करते है तो हमारे साथ कोई Froud तो नही होगा? क्या हमें पैसे तो मिलेंगे ना? तो इसके जवाब में में कहु तो 2कैप्चा एक बहुत ही भरोसेमंद वेबसाइट है जो अपने वर्कर यानी कि अपने कामदारों को पैसे प्रदान करती है।
आपको Captcha Account Create करने के लिये किसी प्रकार की फीस की आवश्यकता नही है। 2कैप्चा एकाउंट बनाना एकदम फ्री और आसान है, एकाउंट बनाने के बात तुरंत ही आप अपना काम Start कर सकते हो और पैसा कमाना शुरू कर सकते हो। काम करने के बाद जब आप अपना कमाया हुआ पैसा Withdow करना चाहते हो आप कर सकते हो, 2Captcha आपको आपका पैसा Online Payment के माध्यम से आपके खाते में जमा कर देगा।
2Captcha से कितना पैसा कमा सकते है?
अगर आपकी Typing Speed अच्छी है तो यकीन मानिये आप इससे बहुत से पैसे ऑनलाइन कमा सकते है। कई लोग हर महीने 2कैप्चा से 150 से 200$ तक कमा रहे है। बस इसके लिए आपको अपनी Typing Speed को Improve करना होगा, वैसे जैसे जैसे आप काम करते जाओगे आपकी Typing Speed बढ़ती जाएगी।
>Cashkaro क्या है? इससे Shopping करके पैसे कमाये?
इसमे आपको word टाइप करने होते है, 2कैप्चा आपको 0.00045 $ देता है, ये लगभग 0.03 पैसे के समान होता है। मान लीजिए अगर आप 1 मिनिट में 10 Captcha टाइप करते है तो ये 0.30 पैसा होता है। यानी कि 1 घंटे में आप 18 रुपये आराम से कमा सकते हो अगर आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत ही बढ़िया है तो आप एक मिनिट में 15 से 20 तक Captcha Solve कर सकते है। और अगर ऐसा हुआ तो आप 1 घंटे में 36 रुपये और 8 घंटे में 288 रुपये कमा सकते है इस हिसाब से महीने के आप 8000 से लेकर 10000 रुपये घर बैठे ही 2कैप्चा से कमा सकते हो। आइये अब आगे जानते है 2captcha Se Paise Kaise Kamaye?.
अच्छा Internet Connection की है आवश्यकता:
आपके फ़ास्ट टाइपिंग स्पीड का पूरा आधार आपके इनटरनेट स्पीड पर होती है क्योकि जितनी अच्छी इंटरनेट स्पीड होगी उतने फ़ास्ट आपके Captcha जल्दी आएंगे जिससे आप solve भी ज्यादा कर पाएंगे। इसलिए ध्यान रखे कोई भी Captcha वेबसाइट का अगर आप उपयोग कर रहे हो तो आपका internet connection सही होना आवश्यक है।
2Captcha Sign Up कैसे करे?
अभी तक आपने जाना कि 2Captcha Kya Hai ?, याब हम आपको ये जानकारी देंगे कि 2Captcha Account Kaise Banate Hai? ये के Simple प्रोसेस है जो हम आपको विस्तार से स्टेप बाय स्टेप समझायेंगे तो आइए जाने How To Create 2Captcha Account In Hindi.
Step 1: सबसे पहले आपको 2Captcha की Official Website पर जाना होगा इसके लिए आप यहाँ पर क्लिक करे।
Step 2: 2कैप्चा की वेबसाइट पर पहोंचने के बाद आपको Register पर क्लिक करे।
Step 3: Register पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको आपका Email Id, Password और फिर एक बार Password डालना होगा और फिर Register पर क्लिक करना होगा।
इतना करने के बाद आपका 2Captcha Account अब तैयार हो चूका है और अब आप अपने 2Captcha के Dashboard में पहुंच जाओगे।
2Captcha पर काम कैसे शूरू करे?
Step 1: जब आपका 2Captcha अकाउंट बन जायेगा आपको अपने Dashboard पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको I Am Worker पर क्लिक करना होगा।
Step 2: क्लिक करने के बाद नये पेज पर आपको Start Work पर क्लिक करना होगा।
Step 3: Start Work पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर Captcha दिखना स्टार्ट हो जायेंगे और नीचे की तरफ एक बॉक्स में आपको Captcha डालना होगा और Send पर क्लिक करना होगा।
2Captcha Se Paise Kaise Kamaye?
जैसे जैसे आप Captcha डालकर send पर क्लिक करोगे वैसे वैसे आपको मिलनेवाली राशि ऊपर की तरफ उड़ती जाएगी।
आपने अभी तक समझ लिया होगा कि 2captcha Kya Hai?, 2captcha Registration Kaise Kare? तथा 2captcha se Paise Kaise Kamaye? आगे लेख में यह जानते है कि यहाँ से कमाये पैसे कैसे निकाले?
2Captcha द्वारा कमाये पैसे कैसे निकाले?
Captcha को सॉल्व कर मिलने वाले पैसे आप अपने Dashboard में देख सकते है, आइये जानते 2Captcha द्वारा कमाये गए पैसो को हम कैसे निकाल सकते है।
Step 1: सबसे पहले आप 2कैप्चा के Dashboard पर जाये।
Step 2: Dashboard पर आपको Payout पर जाना होगा।
Step 3: Payout पर क्लिक करते ही आपको अपने पैसे Payout करने के लिए कुछ Online Payment Method दिखाई देंगे। उसमे से कोई भी एक Account आपके पास होना आवश्यक है, (अगर आपके पास उपलब्ध नहीं है तो बनाले )
Step 4: आपको कोई भी एक Payment Method को चुने और नीचे की तरफ आपको एक बॉक्स दिखेगा जिसमे आपको चुने गए पेमेंट ऑप्शन का Account Detail देनी होगी।
Step 5: हरेक Payment Method का Minimum Payout अलग अलग है इसलिए अगर आपके पास वह Minimum राशि है तभी आप अपना Payout निकाल सकते हो।
2Captcha पर ज्यादा और जल्दी पैसा कमाने की कुछ ट्रिक:
- 2कैप्चा का उपयोग करने के लिए अच्छी स्पीड वाला Internet का उपयोग करे।
- हो सके तो 2कैप्चा पर रात के समय काम करें क्योकि रात के समय 2Captcha आपको अच्छी रेट प्रदान करता है।
- 2Captcha पर काम करने से पहेले आपकी Typing Speed को अच्छा करले।
आज आपने इस पैसे कमाने के तरिके मे क्या सिखा
मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपको 2Captcha क्या है? Captcha को Solve कर पैसे कैसे कमाये?, 2captcha se paise kaise kamaye?, आपको यह Post कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए,
कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि WhatsApp Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये
Bahut Badhiya Website Hai Me Iska 3 Sal Pahele Bhi Istmal Karta Tha
शुक्रिया भाई.
मेरा एक सवाल है.
डॉलर रुपये मे कन्व्हर्ट कैसे करें.
प्लीज बताईये
Comments are closed.