क्या आप जानना चाहते है कि Jio POS Lite Kya Hai?, (Jio Pos Lite Kya Hai In Hindi), Jio Pos Lite App Kya Hai?, Jio Pos Lite Se Paise Kaise Kamaye?, तो पोस्ट में Jio Pos Lite App Ki Puri Janakari प्राप्त होगी। तो आइए समझें What Is Jio Pos Lite App ?, And How to Earn With Jio Pos App?
अनुक्रम
Jio Pos Lite Kya Hai?
Jio Pos Lite Kya Hai In Hindi. Jio Pos Lite एक मोबाइल एप्पलीकेशन है जिसका उपयोग कर आप किसी भी Jio Sim का रिचार्ज कर सकते हो। और हा रिचार्ज करने पर आप इससे पैसे भी कमाई कर सकते हो। ऐसा नही की आप सिर्फ अपने जिओ मोबाइल का ही रिचार्ज कर सकते हो आप किसी अन्य का भी रिचार्ज बहुत ही आसानी से कर सकते हो।
Jio Pos Lite Kaise Kam Karta Hai?
Jio Pos Lite Kya Hai जानने के बाद आइये अब यह समझे कि Jio Pos Lite Kaise Kam Karta Hai? तथा Jio Pos Liye Kaise Use Kare?
पुराने समय मे आपको पता होगा कि जब इंटरनेट युग नही था तब आपको किसी भी Sim Retailer की दुकान पर जाकर अपनी सिम को रिचार्ज करवाना होता था। इसमे आपको रिचार्ज और रिटेलर्स को कुछ कमीशन प्राप्त होता था जो उसकी कमाई का एक जरिया था।
आज के इंटरनेट युग मे कोई भी अब दुकान पर ना जाकर अपने मोबाइल से ही आसानी से घर बैठे रिचार्ज करवा लेता है। इसलिए रिटेलर्स की संख्या अब बहुत ही कम हो चुकी है। परंतु कंपनी को अपनी अन्य सेवाओं का लाभ देने के लिए रिटेलर्स की आवश्यकता होती है। जैसे कि नयी सिम लेना या अन्य। तो यह काम आप Jio Pos Lite App द्वारा कर सकते हो। जिससे कंपनी आपको अच्छा कमीशन प्रदान करती है जो एक रिटेलर्स से भी ज्यादा होता है।
Jio Pos Lite Kaise Use Kare?
Jio Pos Lite App का उपयोग बहुत ही आसान है इसे यूज़ करने से पहले आपको पहले इसे इंस्टॉल करना होता है। फिर रेजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर तब आप इसका उपयोग कर सकते हो। आइये समझे विस्तार से।
Jio Pos Lite Kaise Download Kare?
Jio Pos Lite Kya Hai जानने के बाद आइये अब यह समझे कि Jio Pos Lite Kaise Kam Karta Hai? Jio Pos Liye Kaise Use Kare? तथा Jio Pos Lite Kaise Download Kare?
स्टेप 1: सबसे पहले Google Play Store पर जाये अब सर्च बार मे Jio Pos Lite लिखे या यहाँ क्लिक करें।
स्टेप 2: अब Install बटन पर क्लिक करें और थोड़ा समय Wait करें जब तक यह एप्पलीकेशन इनस्टॉल हो जाये।
स्टेप 3: अब जब APP इंस्टॉल हो जाती है तब Open बटन पर क्लिक करें।
Jio Pos Lite Registration Kaise Kare?
स्टेप 4: एप्पलीकेशन ओपन होते ही आपसे Login होने के लिए मोबाइल नंबर मांगा जायेगा। पर अगर आप यहाँ नये है तो आपको एक नया एकाउंट बनाना होगा जिसके लिए नीचे Creat An Account पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5: जैसे ही आप क्लिक करते हो आपको Jio Pos Lite Registration हेतु अपना Email, Mobile Number देना होगा साथ साथ आपको यह चयन करना होगा कि आप किस प्रकार के पार्टनर यहाँ बनना चाहते हो।
आपको बता दे कि आप यहाँ पर तीन प्रकार के प्लान में से किसी भी एक प्लान में पार्टनर बन सकते हो। जो निम्नलिखित है।
1. Recharge Partner: इस प्लान के तहद आप किसी भी जिओ फ़ोन में रिचार्ज के साथ साथ किसको भी जिओ फाइबर कनेक्शन उपलब्ध करवा सकते है। यहाँ आपको कमीशन के माध्यम से कमाई होगी।
2. Activation Partner: इस प्लान में आप रिटेलर जैसे नई सिम कनेक्शन तथा नया जिओ फाइबर कनेक्शन देने के लिए योग्य हो जाते हो। यहाँ आपको कमीशन के माध्यम से कमाई होगी।
3. Jio Device Partner: इस प्लान में आप जिओ के अन्य डिवाइस की बिक्री कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
यह तीनों प्लान से आप पैसा कमाई कर सकते हो। चलिए अब हम पहले प्लान के आधार पर हम Jio Pos Lite से जुड़कर पैसे कैसे कमाते है यह जानते है।
स्टेप 6: पहला प्लान जिसका नाम है Recharg Plan उसपर जाकर उसपर Select पर क्लिक करना है। ( आपको बता दे कि दूसरे प्लान आप कभी भी उपडेट कर सकते हो )
स्टेप 7: जैसे ही आप Select पर क्लिक करते हो तो आपको अब Email और आपका मोबाइल नंबर देना होगा। और नीचे Continue बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 8: आपके द्वारा दिये गए Mobile Number पर एक OTP आएगा उसे देने के बाद Submit पर क्लिक करें।
स्टेप 9: अब आपको आपका Address देना होगा जो Map में होगा या फिर आप लिखकर सेट कर सकते हो।
स्टेप 10: अब आगे आपको Term And Conditions को टिक करना होगा तथा उसके नीचे भी टिक करना है (दोनों को टिक करना है), फिर नीचे Proceed बटन पर क्लिक करना है। इतना करने पर आपका Jio Pos Lite Registration पूरा हो जाता है।
स्टेप 11: अब आपके सामने Successful Registration का मैसेज आ जाता है अब आपको नीचे Done पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 12: अब आपको Mpin देने के लिए बोला जाता है जोकि 4 अंक का होता है आपको दो बार Mpin देना है और नीचे बने Setup Mpin के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 13: इतना करने पर अब आप इस एप्पलीकेशन में लॉगिन हो चुके है।
जानिये : Cashkaro Kya Hai ? Online Recharge, Shopping करके पैसे कमाये?
Jio Pos Lite Se Paise Kaise Kamaye?
एक बार इस ऍप में लॉगिन हो जाने के बाद यहाँ कई ऐसे ऑफर आपको मिलते रहते है जिसका उपयोग कर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हो। यहाँ कुछ फीचर्स जैसे कि Recharg, Load Money तथा Passbook दिखाई देंगे। आइये समझते है विस्तार से की How To Earn Money With Jio Pos Lite In Hindi.
स्टेप 1: जैसा कि हमने आपको कहा कि आप यहाँ रिचार्ज के माध्यम से कमीशन कमा सकते हो। तो आपको सबसे पहले एक राशि अपने इस ऍप में डिपॉजिट करने होंगे।
स्टेप 2: राशि डिपॉजिट करने के लिए सबसे पहले Load Money पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आगे आपको पैसे डिपॉज़िट करने होंगे। नीचे आपको दिखाया जाता है कि कितने पैसे डिपॉजिट करने पर आपके खाते में कमीशन के साथ कुल कितनी राशि डिपॉजिट होगी। जैसे कि अगर आप 1000/- ₹ डिपॉजिट करते है तो आपको 1041/-₹ प्राप्त होंगे। यानी कि 41/-₹ तो सीधे सीधा आपका मुनाफा होता है। ज्यादा पैसे डिपॉजिट करने पर ज्यादा फायदा प्राप्त होगा।
स्टेप 4: अब नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: इतना करने के बाद Net Banking, UPI, तथा अन्य थर्ड पार्टी प्लेटफार्म जैसे कि Phone Pay, Google Pay जैसे विकल्प द्वारा आप पैसे डिपॉजिट कर सकते हो।
स्टेप 6: अब आप देख सकते हो कि आपके wallet में पैसे जमा हो चुके है साथ साथ मिलनेवाला कमीशन भी उनके साथ जमा हो चुका है। अब आप किसीभी Jio Number का रिचार्ज बहुत ही आसानी से कर सकते हो।
स्टेप 7: रिचार्ज करने के लिये Recharge के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 8: अब आपको वह मोबाइल नंबर लिखना होगा जिसमे आप रिचार्ज करना चाहते हो। आप अपने कॉन्टेक्ट में से भी कोई एक नंबर ले सकते हो। फिर Proceed बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 9: Proceed पर क्लिक करते ही उपलब्ध जितने भी प्लान है वह सभी आपको दिखाई देंगे। आपको जिस प्लान से Recharg करवाना है उसपर आप क्लिक करें। (Buy पर क्लिक करें)
स्टेप 10: अब आगे आप रिचार्ज करने हेतु आपसे MPin पूछा जाएगा जो आप एप्पलीकेशन के लिए उपयोग करते हो।
स्टेप 11: Mpin देते ही आपका रिचार्ज सफल हो जाता है और आपके Jio Pos Lite Wallet से उस रिचार्ज के पैसे काट लिए जाते है।
Jio Pos Lite पे Extra Cashback कैसे पाये?
Jio Pos Lite पे हर समय कुछ ना कुछ Reward तथा Cashback Offers आते है जिसके माध्यम से आप यहाँ Extra Cashback प्राप्त कर सकते हो। आप उसपर क्लिक कर यह काम कर सकते हो।
इसके अलावा जब आप कोई रिचार्ज करनेवाले होते हो तब नीचे की तरफ एक Box आपके सामने दिखाई देता है यह केवल सीमित तथा कुछ मोबाइल नंबर पर ही उपलब्ध होती है जिसका आप रिचार्ज करने वाले होते हो।
जानिये : Keyboard91 Kya Hai ? कीबोर्ड91 से पैसे कैसे कमाये ? Full Details. 2022.
इस तरीके में आपको जिस नंबर पर रिचार्ज करना है उसी नंबर से एक नंबर पर Miss Call देना होता है जिससे उस स्किम से मिलने वाले लाभ आपको उस मोबाइल पर एक मेसेज द्वारा दिखाई देगा। और रिचार्ज करने पर वह कैशबैक Jio Pos Lite App के Wallet में प्राप्त होता है।
निष्कर्ष:
इस पोस्ट मे आपने समझा कि Jio POS Lite Kya Hai? (Jio Pos Lite Kya Hai In Hindi), Jio Pos Lite App Kya Hai?, Jio Pos Lite App Kaise Download Kare?, Jio Pos Lite Registration Kaise Kare? तथा Jio Pos Lite Se Paise Kaise Kamaye?,हमे आशा है कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी। इस विषय मे आपके कोई सवाल या सुजाव हो तो हमे जरूर कॉमेंट करें। पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद। आपका दिन शुभ रहे।
Thenks
इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी बहुत ही उपयोगी और महत्व पूर्ण हैं
Comments are closed.