UAN kya hota hai? UAN Card को Aadhar Card से Link कैसे करे? Full Detail

हेलो दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की UAN kya Hota he? UAN की जरूरत क्या है? UAN की जरूरत क्यों पड़ी ? और अपने UAN को Aadhar Card से कैसे लिंक करते है? हमने आपको पहले बताया था की Aadhar card को Driving license से लिंक कैसे कराये? आज हम आपको UAN के विषय में विस्तार से बताएँगे।

अनुक्रम

UAN Kya Hota Hai?

EPFO याने की EMPLOYEES PROVIDENT FUND ने सन 2014 में सभी EPF Shareholders को UAN नंबर दे दिया था। UAN का पूरा नाम है यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, UAN full form in english – ( UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER ) है। ये UAN नंबर 2013 के बाद वाले सभी PF अंशधारकों को दिया गया है। इससे कोई भी अंशधारक बहोत ही आसानी से कभी भी कहीं से भी अपनी PF के खातों का विवरण देख सकता है तथा अपने अलग अलग PF खाता को एक ही URN में संलग्न कर सकता है। यह एक प्रकार का डिजिटल माध्यम होता है।

इससे आप कई सारे ऑनलाइन काम जैसे की ऑनलाइन पीएफ निकासी, ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर,अपनी KYC अपडेट, यूएएन कार्ड, PF पासबुक जैसे काम यूएएन के माध्यम से कर सकते हैं। ये एक बहुत बड़ी सुविधा जो ईपीएफओ(EPFO) द्वारा कर्मचारियों को प्रदान की गई है।

UAN की जरूरत क्यों पड़ी?

आपने देखा होगा की ज्यादातर सभी कम्पनियो अपने कर्मचारियों के बारे में सोचने और साथ देने के बजाये उन्हें परेशान करना ज्यादा पसंद करते है। अगर कोई कर्मचारी किसी कारणवश नौकरी छोड़ना चाहता है तो नियोक्ता द्वारा उसे धमकी मिलती है की अगर वह नौकरी छोड़ेगा तो उसने जो कंपनी में रहकर जो PF के पैसे जमा किये है वह पैसे उसे अब मिलेंगे। इसके लिये कर्मचारी को अपने PF फॉर्म में साइन करने नहीं दिया जाता। इससे कर्मचारी द्वारा भरने वाला फॉर्म PF ऑफिस नहीं पहोंचता और कर्मचारी को अपने हक के पैसे नहीं पाते।

इसलिये ऐसा ना हो और कर्मचारी खुद अपनी केवाईसी(KYC) अपडेट कर सके इसलिये उसको एक UAN नंबर दिया जाता है। जिससे ऐसे कामकाज के लिये कर्मचारी को किसी पर निर्भर ना होना पड़े। एक बार UAN नंबर बनने के बाद आपका वही नंबर लाइफ टाइम तक रहता है जो आपके EPFO से लिंक होता है । इसकी मदद से कोई भी कर्मचारी अपना Provident Fund ( EPFO ) Balance कभी भी चेक कर सकता है। ये एक प्रकार का ऑनलाइन पोर्टल होता है। जहां से कर्मचारी अपना EPFO बैलेंस बहुत ही आसानी चेक कर देख सकता है।

अपना URN नंबर कैसे पाये?

कंपनी द्वारा उसके हर कर्मचारी को URN नंबर प्रदान किया जाता है, ये नंबर कर्मचारी को अपने कंपनी द्वारा ही मिल सकता है, एक बार नंबर मिलने के बाद कर्मचारी को इसे एक्टिवेट करवाना होता है, इसे एक्टिवेट करने के लिये कर्मचारी को अपने Aadhar Card, Pan Card और Bank Account को URN नंबर से लिंक करवाना होता है,इतना करते ही आपका URN नंबर एक्टिवेट हो जाता है और फिर आप इसका उपयोग कर सकते है।

UAN number ko aadhaar card se link karne ke fayde

अब हम जानते है कि URN नम्बर को आधार कार्ड से लिंक कराने के क्या क्या फायदे है,

  • EPFO(Employees’ Provident Fund Organisation) द्वारा अपने सभी मेंबर्स की पहचान सुनिश्चित करने के लिये अपने KYC document उपलब्ध कराने को कहा जाता है,इससे आगे किसी प्रकार के विवाद या गलतफहमी की स्थिति नहीं बन पाती।
  • अगर Employee PF का पैसा निकालना चाहता है तो उसके लिये उसका PAN नंबर जमा होना जरूरी होता है, और अगर आप service के पांच साल पूरे होने के पहले PF निकालने पर उस रकम पर Tax भी देना पड़ता है। अगर आपने ज्यादा Tax जमा कर दिया है तो उसका refund आप तभी पा सकते हैं, जबकि आपका PAN नंबर आपके PF account के साथ रजिस्टर्ड हो।
  • PF का पैसा निकालने पर यह आपके दिए गए Bank account number में ट्रांसफर होता है। जाहिर है आपके EPF account के साथ bank account डिटेल भी दर्ज होने चाहिए। अब तो EPFO सीधे ऑनलाइन ही आपके बैंक अकाउंट में PF का पैसा डाल देता है।
  • Aadhaar KYC आपकी authenticity प्रमाणित करता है। इसकी मदद से आप Employer से प्रमाणित (attestation) कराए बिना आप PF का पैसा निकाल सकते हैं। PF संबंधी अन्य किसी काम में भी अड़चन की गुंजाइश खत्म हो जाती है।

अभी तक हमने UAN कार्ड होने के फायदे (benefits of uan card) के बारे में बात की अब हम आपको बतायेंगे की अपने पी.एफ.अकाउंट को अपने आधार कार्ड से लिंक कैसे करते है (link aadhaar with pf account online।)

Epfo aadhaar link online:

स्टेप 1: सबसे पहले आपको EPFO की official website पर जाना है।

स्टेप 2: आपको होम स्क्रीन पर Online Services में सबसे नीचे eKYC Portal का ऑप्शन दिखेगा, आपको उसपर क्लिक करना है।

uan number kya hai, uan kya hai, uan number kya hota hai, uan no kya hota hai, uan kya hota hai, mera uan number kya hai, pf uan kya hai

स्टेप 3: अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको EPFO के अकाउंट में लॉगिन होने के लिये कहा जायेगा परंतु आपको तो अपना Aadhar Card लिंक करवाना है इसलिये आपको लॉगिन होने की जरूरत नही है इसलिये आपको सबसे नीचे की तरफ LINK UAN AADHAR का ऑप्शन दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: क्लिक करते ही एक और पेज ओपन होगा जिसमें आपसे कुछ अपनी जानकारी पूछी जायेगी।

स्टेप 5: यहाँ पर में आपको कुछ नंबर दे कर समझाने का प्रयास करूंगा।

  1. यहाँ पर आपको अपना UAN देना होगा।
  2. जैसे ही आप UAN देंगे आपका मोबाइल नंबर ऑटोमेटिक यहाँ पर जनरेट हो जायेगा।
  3. मोबाइल नंबर जनरेट होने के बाद आपको GENERATE OTP पर क्लिक करना होगा
  4. और अपने मोबाइल में आया हुआ OTP आपको यहां पर डालना होगा।
  5. यहाँ पर आपका GENDER ऑटोमेटिक सिलेक्ट हो जायेगा,की आप पुरुष हो या महिला।
  6. अब यहां पर आपको अपना आधार कार्ड संख्या डालनी होगी।
  7. यहाँ पर दो ऑप्शन होंगे की आप अपने आधार का वेरिफिकेशन किस माध्यम से देना चाहते हो.आप USING MOBIL/EMAIL based OTP के ऑप्शन पर टिक करले।
  8. यहां पर आपको नीचे दिखाया गया Captcha डालना होगा।
  9. उसके बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 6: SUBMIT बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा, हो सकता है आपको उसमे आपने मोबाइल नंबर या ईमेल पर आया OTP माँगा जाये, आपको सही सही डालने के बाद आगे बढ़ना होगा।

स्टेप 7: इतना करते ही आपका Aadhar Card आपके UAN से लिंक हो जायेगा,आपको Succesful Process का मेसेज दिखेगा,बधाई हो आपका आधार कार्ड UAN से लिंक हो चूका है।

निष्कर्ष :

तो दोस्तों इस पोस्ट द्वारा हमने आपको बताया की UAN Kya Hota है?, UAN की जरूरी क्यों है?,URN नंबर कैसे पाये?, अपना UAN आधार कार्ड से लिंक कैसे कराये , और UAN के फायदे क्या क्या है? आशा करते हे हमारी ये UAN की जानकारी वाली पोस्ट आपको जरूर पसंद आयी होगी,इस विषय से जुड़े कोई सवाल या अपनी कोई राय हो तो आप हमे कमेंट कर सकते हो, फिर मिलेंगे किसी और जानकारी के साथ, दुआ करता हु आपका दिन शुभ हो, धन्यवाद।

कुछ अन्य जानकारिया: