क्या आप को पता हैं share Market kya Hai ?, Share Kaise Kharide?, ये शब्द आपने बहुत लोगो से सुना होगा, आपने News, Tv या किसी के से सुना हि होगा कि शेयर बाजार में भारी उछाल है या गिरावट आज देखने को मिली है, या किसी ने आपसे बोला हो कि मैंने Share Market में पैसे लगाये ओर सारे के सारे डूब गये मैं बर्बाद हो गया, पर क्या आप Share Market से पूरी तरह परिचित है? की शेयर बाजार Share Market Kya Hai Hindi Ne?
इससे लोग कैसे धनवान या कंगाल बनते है? अगर नही तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन मे Share Market के बारे में जो भी Doubt होंगे सारे समाप्त हो जायेगे तो आइये जानते है शेयर क्या होता है?(What Is Share In Hindi ) ,शेयर मार्केट क्या है? (What Is Share Market In Hindi)
जैसा कि आप जानते है आज के समय मे पैसा कमाना बहुत असान हो गया है, और बहुत से ऐसे तरीके है जिनसे आप घर बैठे बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं, Business करना, जिससे भी आसानी से पैसे कमाये जाते है, पर एक तरिका जिससे कि अपने पैसो से पैसा बना सकते हैं, याने की पैसो को दांव पर लगाकर पैसा कमाना और इसमें आपको मेहनत तो नही करनी पड्ती हैं पर दिमाग का इस्तिमाल करना पड्ता हैं
बस आपको Share Market मे अपने पैसो को Invest करना है, परंतु पैसा Invest करे तो कहा करे? ये भी आप सबके मन मे आता होगा, याने की पैसे कहा पर दांव पर लगाते है आज आपको यहा इन सभी शंका का समाधान मिल जायेगा। तो आइए बिना समय बर्बाद करे समझते है। (What Is Share In Hindi)
अनुक्रम
What is Share In Hindi : इससे पहले की हम Share Market के बारे में जाने पहले ये समझते है की शेयर क्या होता है ? हमे वैसे शेयर का तो अंदाजा है पर हमे इसकी पूरी जानकरी नहीं है तो आइये जानते है What Is Share?
शेयर का मतलब किसी भी Company की मूल रकम याने की पूंजी का एक छोटा हिस्सा जिसे बराबर हिस्सों में बांट दिया गया हो। ऐसे कई सारे हिस्से (share) साथ में मिलकर कंपनी की मूल पूंजी रूप ले लेती है।
उदहारण: मान लीजिये कोई XYZ कंपनी है। उसकी कुल पूंजी 10 करोड़ रु है। अब होगा ये की इस पूंजी के छोटे छोटे सामान टुकड़े कर दिये जाते है। जैसे की 10 लाख टुकड़े कर लिये गये तो एक टुकड़े की वेल्यू रहेगी 100 रु तो ये एक टुकड़ा एक छोटी पूंजी होती है जिसे 1 शेयर कहा जाता है।
Share के बारे में जानने के बाद आइये समझते है Share Market Kya Hai in hindi.
शेयर मार्केट क्या है ? : Share Market जैसा कि नाम से ही पता लगा सकते है कि जहां शेयर की खरीदारी और बिक्री हो रही हो वैसा बाजार। यहां पर या तो शेयर खरीदे जाते है या फिर बेचे जाते है। इसमें होता यूं है की अगर आप किसी Company का शेयर खरीदते हो तो आपने जितने पैसो के शेयर खरीदे होते है परसेंटेज के हिसाब से आप उस कंपनी के मालिक होते हो, या यूं कहें कि आप उतना उस कंपनी में भागीदार होते हैंं अब उस कंपनी का भविष्य ही आपका फायदा या नुकसान तय करता है।
अगर कंपनी को फायदा होता है तो आपकी Partnership के शेयर की किमत भी बढ़ जाती है वह आपका फायदा माना जाता है,पर अगर कंपनी नही चलती या कंपनी का नुकशान आपका नुकशान साबित होता है वैसा होने पर आपके पैसे डूब जाते है। आप आज का Sensex यहाँ क्लिक कर देख सकते हो।
Share Market को Stock Market भी कहा जाता है।जितना यहां पैसा कामना आसान बात होती है उतना ही पैसो को गवाना भी संभव होता है क्योंकि स्टॉक मार्केट में उतार चढ़ाव आते रहते है, ये एक प्रकार का जुआ भी माना जाता है जहां पैसे कमायेंगे या गवाएंगे उसका कोई भरोसा नही होता कभी भी कुछ भी हो सकता है। एक पल में आप अमीर या फिर गरीब बन सकते है।
अभीतक आपने जाना कि शेयर क्या होता है? Share Market Kya Hai ? पर क्या आप जानते है शेयर के कितने प्रकार होते है। आइये समझते है।
भारत में मुख्य रूप से तीन तरह के शेयर होते है जिन्हे नीचे आप देख सकते है हम हर एक शेयर के प्रकार आछे से समझेगे।
- इक्विटी शेयर (Equity Share)
- प्रेफेरेंस शेयर (Preference share)
- डीवीआर शेयर (DVR Share)
|
Share और Share Market Kya Hai? जानने के बाद आइये आगे समझते है कि Share Kaise Kharide in Hindi.
मुझे उम्मिद है अब आप पूरी तरह जान चुके है कि Share Market Kya hai? या फिर Share Bazar Kya Hai? तो अब हम आपको शेयर बाजार में निवेश करने की पूरी प्रक्रिया भी समजाने वाले है तो आइए जानते है कि Share Bazar मे निवेश कैसे करे?
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको Stock खरीदने होते है। आपको उसी कंपनी के स्टॉक खरीदने होते है जो कंपनी Stock Market में Listed होती है। परंतु इसे खरीदने या बेचने के लिए आपको Stock Market में जाने की आवश्यकता नही होती। इसके लिए आपको एक Stock Brokers की जरूरत पड़ती है।
स्टॉक ब्रोकर्स के जरिये ही आप कोई भी Share Buy या Sell कर सकते हो। इस लिये आपको किसी भी Stock Brocker के पास जाना होग, तब ब्रोकर आपको इस पूरी प्रक्रिया की लिए जरूरी दो Account खोल के देगा।
उसमे से एक होता है DEMAT ACCOUNT और दूसरा होता है TRADING ACCOUNT, जब आप ये दोनों अकॉउंट खोल देते है उसके बाद आप शेयर मार्केट से कोई भी शेयर खरीद या बेच सकते हो।आपको इस दोनों account के कुछ charge भी देना होता है।
Share और Share Market Kya Hai?, Share Kaise Kharide?, जानने के बाद आगे बढ़े इससे पहले की हम आगे की प्रक्रिया जाने पहेले ये समझ लेते है कि ये डिमैट एकाउंट क्या है? और ट्रेडिंग एकाउंट क्या है?
DEMAT Account क्या हैं? (What Is DEMAT Account in Hindi)
अगर आपको Share Market से शेयर खरीदना या बेचना है तो इसके लिये आपके पास DEMAT Account होना जरूरी होता है। परंतु अगर आप इस पूरी प्रक्रिया में नये है तो आपको जानना जरूरी है कि आखिर ये डिमैट एकाउंट क्या होता है? तो आइये जानते है।
DEMAT का full form होता है “DEMATERIALISED” जब आप कोई Share खरीदते हो तो उस खरीदे हुये शेयर को रखने के लिये आपको DEMAT Account की आवश्यकता होती है, आपके सारे शेयर इस डिमैट एकाउंट में रहते है और जब आप उस शेयर को बेचते हो तो आपके DEMAT अकॉउंट से निकल कर खरीदनेवाले के DEMAT अकॉउंट में चले जाता है।
TRADING Account क्या हैं? (What Is Trading Account)
शेयर को खरीदने के लिये खरीदे हुए शेयर की कीमत चुकाने के लिये Trading Account की जरूरत पड़ती है। इसका उपयोग शेयर खरीद या बेचने के लिये Stock Brokers को आर्डर देने के लिये किया जाता है।
जब हम कोई Share खरीदने के लिये कोई Order देते है तब वह order Complete होने के बाद आपके DEMAT अकॉउंट में आपके खरीदे शेयर मे जाते है और उस शेयर को खरीदने के लिए जितने पैसे चाहिए होते है वह आपके ट्रेडिंग अकॉउंट में से काट लिये जाते है।
अब जब आपके पास DEMAT और TRADING अकॉउंट हो तब आप अपने शेयर ब्रोकर को सूचना दे कर आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते है। खरीदे हुए शेयर आपके DEMAT अकॉउंट में आ जाएंगे और आपके TRADING ACCOUNT से इस शेयर के लिए जो भी पैसे होंगे वह ब्रोकर के कमीशन और टैक्स के साथ काट लिए जाते है।
बिलकुल उसी तरह अगर आप शेयर बेचना चाहते है तो आपको आपके ब्रोकर को सूचना देनी है वह आपके शेयर बेच देता है शेयर बेचते ही आपके DEMAT अकॉउंट से खरीदनेवाले के DEMAT ACCOUNT में शेयर पहोच जाते है और उसके पैसे आपके TRADING ACCOUNT में आपको प्राप्त हो जाते है।
आपको बता दे की Share Market में निवेश करना एक बहुत बड़ा जोखिम माना जाता है। शेयर मार्केट का नाम सुनकर कई लोग अपना पैसा इन्वेस्ट करने से डरते है। क्योकि कई सारे ऐसे लोग है जिनका Share Bajar को लेकर अनुभव बहुत ख़राब रहा है। पर कई सारे ऐसे उदाहरण है जो शेयर बाजार से अमीर हुये है। इसलिये ऐसा नहीं की शेयर बाजार बुरा है परंतु आपको इसमें निवेश करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना होता है। तो आइये जानते है वह बाते क्या है।
|
आज नया क्या सिखा?
मुझे लगता है की मैंने आप लोगों को Share Market Kya Hai? किसी भी शेयर कैसे खरीदे और बेचे से जुडी अधिकतर जानकारी आपको देने कि कोशिश किया है मुझे उम्मिद हैं कि आप लोगो को येे पसंद आयी होगी
दोस्तो आपसे गुजारिस है की आप लोग भी इस Share Market सेे जुडी जानकारी अपने सभी मित्र जो Share Market मे रूची रखते है उनके साथ में Share करें, जिससे की हमारे सभी दोस्तो को इस्से Help मिलेे।
मेरी हमेशा से बस यही कोशिश रही है की मैं हमेशा अपने सभी दोस्तो की हर तरह से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को Share Market से जुडी किसी भी तरह की कोई भी doubt है या आपको लगता है इसमे हमे कुछ सुधार करने कि जरूरत हैं तो आप हमे जरुर बताये, मैं उसे सुधारने मे कोशिश करूँगा. आपको यह Post कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए,
कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि WhatsApp Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये |
100%-80 % =20% kuch missing h(company good ya bad)
baki sab perfect h or bahoot kuch sikhne ko mila.
अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते है तो अपने मन से ही करे आप खुद चुने और वहाँ इन्वेस्ट करे । पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
बजाज कंपनी में इन्वेस्ट करना सही होगा कि नही plz मुझे बताए
Comments are closed.